Technology News

Redmi 14C 5G specifications-स्नैपड्रैगन प्रोसेसर 50mp  कैमरा से लैस होकर Redmi 14C 5G भारत में लॉन्च जानिए कीमत और फीचर्स|

 Redmi 14C 5G specifications-नया साल शुरू हो चुका है और ऐसे में स्मार्टफोन कंपनियों ने भी धड़ाधड़ फ़ोन लॉन्च करने शुरू कर दिए हैं बताते चलें की रेडमी ने इसी सिलसिले में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसका नाम है Redmi 14C 5G इसमें बहुत सारे ऐसे स्पेसिफिकेशन है जो की आपको महंगे फोन्स में देखने को मिलेंगे लेकिन यहाँ आपको बहुत ही कम कीमत में यह स्मार्टफोन कई सारे फीचर्स देता है|

Redmi 14C 5G specifications-अगर आप अभी एक स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे बेहतरीन और बेस्ट स्मार्टफोन Redmi 14C 5G है क्यों की ₹10,000 से कम में भी किया है स्मार्ट फ़ोन आपको वो सारे फीचर्स देता है जो की आपको फ्लैगशिप और महंगे स्मार्ट फ़ोन में मिलता है आप की जितनी जरूरत है वहीं स्मार्ट फ़ोन से पूरी हो जाएगी इसमें आपको 5160 mah  की साथ ही में Snapdragon 4 2 Chipsetका प्रोसेसर मिलता है आइए इसके विशेषताएं के बारे में विस्तार से आपको बताते हैं|

Best 5g phone under 15000 8gb ram 256 gb rom-45W चार्जिंग 8 gb रैम 256 gb स्टोरेज से लैस शानदार स्मार्टफोन की किमत हुई बेहद कम जानिये फीचर्स|

Redmi 14C 5G processor and RAM details
Battery capacity of Redmi 14C 5G smartphone

Redmi 14C 5G specifications-डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन

 Snapdragon 14 2 Chipset 6.8 इंच का आईपीएस एलसीडी स्क्रीन वाला डिस्प्ले लैस किया गया है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल्स का है इसकी स्क्रीन 388 पीपीआइ है|

Best gaming monitor under ₹10,000- 27 इंच बिग साइज़ स्क्रीन  curved डिस्प्ले 75 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट से लैस शानदार मॉनिटर 9 हजार के रेंज में फीचर्स जानिये|

Redmi 14C 5G specifications-रिफ्रेश रेट और ब्राइटनेस

Redmi 14C 5G में 120 हर्ट्ज  का रिफ्रेश रेट  और 240 हर्ट्ज  का टच सैंपलिंग रेट   शामिल है ट्रिपल  कॉन्फ़िगरेशन के साथ पंच होल डिस्प्ले की क्वालिटी भी इसमें मिलती है जिससे की ये काफी बड़ा दिखता है और स्मूद कनेक्टिविटी के साथ बहुत क्विकटाइम में रिस्पॉन्स देने की क्षमता रखता है|

Redmi 14C 5G specifications-कैमरा स्पेसिफिकेशन

 कैमरे के विषय में बताया तो इसने 50 मेगा पिक्सल आपका कैमरा विद डेप्थ सेंसर dual  कैमरे के साथ में शामिल है 30 एपी एस पर 1080 पिक्सल की फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग इसमें की जा सकती है जीस रेंज भी ये स्मार्टफोन मिल रहा हैं उस रेंज के हिसाब से कैमरा लगभग ठीक है|

Redmi 14C 5G display size and resolution details
Redmi 14C 5G storage options and configurations

Redmi 14C 5G specifications-प्रोसेसर की क्षमता

 Redmi 14C 5G में Snapdragon 4 2 Chipset 14 का प्रोसेसर इन्स्टॉल किया गया है जिसकी क्लॉक स्पीड 2.2 गिगाहर्टज है या प्रोसेसर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है इस स्मार्टफोन से आप मल्टी टास्क के  काम कर सकते हैं बहुत सारे टाइप को एक साथ खोलकर काम कर सकते हैं इसके अतिरिक्त इसमें आप गेम भी खेल सकते हैं साथ ही  स्नैपड्रैगन का प्रोसेसर कम पावर खपत  के साथ में बहुत ज्यादा इस्तेमाल और सुविधा की अनुमति देता है|

Redmi 14C 5G specifications-इस स्टोरेज कैपेसिटी

Snapdragon 42 Chipset में 4 जीबी का रैम फिजिकल और 4 जीबी का रैम वर्चुअल मिलता है इसके साथ ही इसमें 64 जीबी की इनबिल्ट मेमोरी स्टोरेज दी गई है इस सीरीज में  तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं और तीनों स्मार्ट फ़ोन का स्टोरेज अलग-अलग है उसके साथ ही यहाँ एक टेराबाइट की मेमोरी कार्ड को सपोर्ट करता है अगर आपको आवश्यकता है तो आप इसमें इन्सर्ट कर सकते हैं|

Redmi 14C 5G specifications-कनेक्टिविटी फीचर्स

 यह स्मार्टफोन एक 5जी स्मार्टफोन है लेकिन ये फ़ोर जी को भी सपोर्ट करता है वॉलेट की क्वालिटी कॉल को बेहतरीन करने को दी गई है ब्लूटूथ थ्री 5.4 और वाईफाई की टेक्नोलॉजी इसमें मिलती है जो की काफी अच्छी है|

Redmi 14C 5G specifications-पावर बैकअप कैपेसिटी

यह  स्मार्ट फ़ोन 5160 एमएच की बैटरी की साथ में आता है इसमें 18 वाट की फास्ट चार्जिंग मिलती है जो की काफी बेहतरीन है रेडमी नोट फाइव प्रो जो एक स्मार्ट फ़ोन हुआ करता था शायद आपको याद होगा जिसकी कीमत 15,000 थी उसी तरह के फीचर्स लगभग उससे बेहतरीन फीचर्स से स्मार्ट फ़ोन में है लेकिन इसकी कीमत काफी कम है|

Redmi 14C 5G specifications-कीमत और वेरिएंट

 यह  स्मार्ट फ़ोन तीन वेरिएशन में लॉन्च किया गया है जिसमें की सब से बेस वेरिएंट है शाओमी  Redmi 14C 5G  जिसकी कीमत ₹9999 है इसमें आपको चार जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मिलता है इसके साथ ही  Redmi 14C 5G जिसमें चार जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज है तीसरा स्मार्ट फ़ोन है  Redmi 14C 5G इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलता है|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index