redmi 12 5g long term review-स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रेडमी के द्वारा हाल ही में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया गया था जिसका नाम रेडमी 12 5जी यह बजट में आने वाला एक ऐसा स्मार्टफोन है कि इसकी जितनी कीमत है इस कीमत में यह एक बेहतरीन स्मार्टफोन है अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो इसके डीटेल्स को जान लीजिए आइए हम आपको इस स्मार्टफोन के विषय संक्षेप में बताते हैं कि ईसकी क्या खासियत है इसमें क्या टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की गई है|
यह भी पढ़ें
डिस्प्ले की क्या है खासियत
रेडमी 12 5 g 6.79 इंच का आईपीएस स्क्रीन वाला डिस्प्ले इस्तेमाल किया गया है जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2460 पिक्सल से 396 PPI है और इसका ब्राइटनेस लेवल 450 nita है जो की एक अच्छा ब्राइटनेस है आप सनलाइट में भी इसे बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास थ्री का उपयोग किया गया है|
रिफ्रेश रेट और फास्ट मूविंग ऐक्टिविटी
स्मार्टफोन का जो रिफ्रेश रेट होता है वो उसकी स्पीड तय करता है और बताता है कि वो कितना जल्दी किसी कमांड को रिस्पॉन्स करेगा आप कोई कमांड जो स्मार्टफोन को देते हैं तो कितना जल्दी वह स्क्रीन पर इसे शो कर देगा ये रिफ्रेश रेट ही तय करता है लिहाजा रेडमी 12 5जी redmi 12 5g का जो रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है और 240 हट उसका टच सैंपलिग रेट है पंच होल डिस्प्ले भी इसमें लैस किया गया है|
हाई कैपेसिटी का कमरा
रेडमी 12 5जी redmi 12 5g में एक हाई कैपेसिटी का कैमरा लगाया गया है जिसकी रेंज 50 मेगा पिक्सल है दो मेगापिक्सल का रियर कैमरा इस्तेमाल करें गया है कुल मिलाकर हाई क्वालिटी कैमरे को इसमें लैस किए गए हैं 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है 1080 पिक्सल का फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग की इसमें की जा सकती है|
अत्याधुनिक प्रोसेसर से किया गया है लैस
redmi 12 5g को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन जैन टू (qualcomm snapdragon gen 2) चिपसेट के प्रोसेसर से लैस किया गया है यह प्रोसेसर काफी फास्ट मोड में काम करने वाला प्रोसेसर है आपको बता दें इस रेंज में शायद ही कोई ऐसा फ़ोन हो जिसमे की क्वालकॉम स्नैपड्रैगन फ़ोर जैन टू (Qualcomm Snapdragon 620)चिपसेट प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया हो इसके प्रोसेसर की क्लॉक स्पीड 2.2 गिगाहर्टज है इसमें 8 कोर के प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है|
स्टोरेज क्षमता कितनी है?
आपके डेटा को स्टोर करने के लिए redmi 12 5g में 6 जीबी रैम जो कि इंस्टालेड है और 6 जीबी रैम तथा 128 जीबी इनबिल्ट मेमोरी स्टोरेज की कैपेसिटी दी गई है अगर आपको और भी ज्यादा मेमोरी को जरूरत पड़ती है तो आप एक टेराबाइट की एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड को इसमें इन्सर्ट करइसके स्टोरेज क्षमता को कई गुना ज्यादा बढ़ा सकते हैं|
पावर बैकअप कैपेसिटी
redmi 12 5g की जो पावर बैकअप कैपेसिटी है वो 5000 mah है 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग भी इसमें मिलती है बहुत स्पीड से तो नहीं है लेकिन एक ऐवरेज स्पीड से इस फ़ोन को चार्ज किया जा सकता है|
आउटस्टैंडिंग बजट स्मार्टफोन
redmi 12 5g को जब भारत में कंपनी के द्वारा लॉन्च किया गया था तो उसके बाद से ही भारत ने इसकी जमकर बिक्री हुई है ग्राहकों की ओर से इसे आउटस्टैंडिंग बजट स्मार्टफोन का नाम दिया गया है यह एक शानदार स्मार्टफोन है ऐसा ग्राहकों का कहना है उपयोग करने में भी उन्हें काफी बेहतरीन फील आती है रिव्यु में ये चीजें बताई गई है लेकिन कुछ यूजर्स का ये भी कहना है कि उन्होंने इसमें हैंगिंग इश्यू को भी डिटेक्ट किया है और इसकी परफॉर्मेंस काफी खराब है हालांकि अधिकांश यूजर्स ने पॉज़िटिव रिव्यु दिया है|
कीमत कितनी है
redmi 12 5g की भारत में कीमत ₹15,999 है लेकिन अभी 25% का डिस्काउंट ऑफर किया गया है जिससे इसकी कीमत ₹11,999 हो जाती है वहीं अगर आप एक बार पैसा नहीं देना चाहते हैं तो आप एसबीआइ क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके महज ₹587 महीने की ईएमआई देकर आप इसे अपना बना सकते हैं EMI का प्लान 24 महीने तक रहेगा जिस पर किसी भी प्रकार का कोई भी ब्याज नहीं लगाया जाएगा अगर आपके पास पुराना फ़ोन है तो आपको ₹5250 का एक्सचेंज ऑफर भी मिलता है|