Realme gt 6 price in india-रियलमी के द्वारा अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी पूरी की गई है जोकि Snapdragon 8S Gen 3 के प्रोसेसर से लैस होगा इसमें स्मार्ट लूप, नाइट विज़न ,स्मार्ट रिमूवल, स्मार्ट सर्च जैसे कैमरा फीचर्स दिए जाएंगे जो कि स्मार्टफोन को एडवांस फीचर से लैस होगा भारत में यह है 20 जून को लॉन्च होने वाला है इसके साथ ही यह मार्केट में उन सभी स्मार्टफोन को टक्कर देगा जो कि फ्लैगशिप स्मार्टफोन का तमगा हासिल किए हैं इसमें आईपी 65 की रेटिंग भी मिलेगी और स्मार्टफोन पूरी तरह से वॉटरप्रूफ होगा आइए जानते हैं कि इसमें क्या कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स होंगे|
Oppo लॉन्च करने जा रहा है midsrange में दमदार फोन 100 watt सुपर चार्जिंग 5000mah बैटरी से होगा लैस
कैमरा की खासियत क्या होगी?
Realme gt 6 में 50 मेगापिक्सल +8 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा OIS सपोर्ट के साथ में मिलता है इसमें 4 K क्वालिटी की 60fps पर अल्ट्रा एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा से स्मार्ट फ़ोन में लैस किया गया है जो कि सोनी के द्वारा डिजाइन किया गया है|
प्रोसेसर की क्षमता क्या है
Realme gt 6 में Snapdragon 8S Gen 3 का प्रोसेसर लैस किया गया है जो कि इसे सूपर फास्ट बना देता है और यह रोबोटिक स्मार्ट फ़ोन के रूप में काम करता है अगर आप गेमिंग के लिए इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो यह बहुत ही बेहतरीन स्मार्टफोन होगा इसके अतिरिक्त मल्टीटास्किंग के काम को भी यह बहुत ही आसानी से कर सकता है इसका पावर बैकअप भी बेहद शानदार होगा क्योंकि पावर बैकअप प्रोसेसर की क्वालिटी पर निर्भर करता है और प्रोसेसर इसमें शानदार क्वालिटी का लैस किया गया है|
24gb ram 5500mah बैटरी से लैस redmi का अपकमिंग स्मार्टफोन मार्केट में मचायेगा तूफान कीमत जानिये?
स्टोरेज कैपेसिटी
Realme gt 6 में 8 gb रम +8 जीबी वर्चुअल रैंम की क्वालिटी मिलती है तथा 128 जीबी का स्टोरेज में मिलता है इसका एक दूसरा वेरिएंट है Realme gt 6 pro जिसमे की 12 gb रैम 512 जीबी स्टोरेज इन्स्टॉल किया गया है|
डिस्प्ले की क्वालिटी
Realme gt 6 में 6.78 इंच का एलटीपीओ एमओएलईडी(LTPO AMOLED) स्क्रीन वाला डिस्प्ले लैस किया गया है इसका रिज़ॉल्यूशन 1264 X 2780 पिक्सल से 450 इसका PPI है इसका ब्राइटनेस लेवल मीडियम में 1000 निट्स और हाई क्वालिटी(hmb)का ब्राइटनेस 16,000 निट्स है|
डिस्प्ले का सेफ्टी फीचर्स क्या है
डिस्प्ले को स्ट्रांग बनाने के लिए इसमें कॉर्निंग Gorilla Glass Victus क्वालिटी के डिस्प्ले का उपयोग किया गया है 120 रिफ्रेश रेट के साथ पंच होल डिस्प्ले की क्वालिटी इसमें मिलती है जिससे की स्मार्ट फ़ोन में कॉन्टेंट कॉन्ज्यूमींग के दौरान प्रीमियम लेवल की फिलिंग भी मिलती है इसमें 1.5 k curved oled डिस्प्ले लैस किया गया है|
कनेक्टिविटी फीचर्स क्या हैं?
Realme gt 6 में 4 G के साथ 5जी कनेक्टिविटी भी मिलती है ब्लूटूथ वी 5.4, वाईफाई एनएफसी ,यूएसबी cv टू पॉइन्ट ज़ीरो ir ब्लास्टिंग की खूबी इसमें मौजूद की गई है|
महज 5 हजार में मिल रहा है jio का 5g स्मार्टफोन nokia मात्र 5999 रुपये में जल्दी उठायें फायदा|
ऑपरेटिंग सिस्टम
Realme gt 6 ऐन्ड्रॉइड V 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है इसका वजन 191 ग्राम है in display fingerprint sensor भी इसमें दिया गया है|
पॉवर बैकअप कैपेसिटी
Realme gt 6 में 5500 MAH की बैटरी और Realme gt 6 pro में 6000 mah की बैटरी लैस होगी इसके
Realme gt 6 में 65 वॉट का चार्जर और रियल में Realme gt 6 pro में 120 watt का सुपरवोक चार्जिंग सपोर्ट करेगा इसमें वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी मौजूद होगी|
कीमत और उपलब्धता
Realme gt 6 चार वेरिएंट में लॉन्च होगा इसके 8 जीबी +128 जीबी वेरिएंट की कीमत ₹30,999 8जीबी +256 gb वैरिएंट की कीमत ₹31,595, 12 जीबी +256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत ₹34,720 ,12 जीबी +512 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत₹39,627 संभावित होगी|