Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Technology News

Realme C63 5G user reviews-50MP कैमरा 12GB रैम से लैस मिडिल क्लास के लिये बेस्ट  5g फोन रियलमी करेगा लॉन्च 5000 MAH की होगी बैटरी|

Realme C63 5G user reviews-रियलमी के द्वारा कुछ ही दिनों पहले realme c63 को लॉन्च किया गया था अब इसी को अपग्रेड करके 5 G वर्जन में लॉन्च किया जा रहा है खासतौर से रियलमी ने इस स्मार्टफोन  के लिए मिडल क्लास  को टारगेट किया है ताकि वह इसे आसानी से खरीद सकें इसलिए इसकी कीमत भी काफी कम रखी जाएगी यह  स्मार्टफोन बेहतरीन परफॉरमेंस अट्रैक्टिव लुक और  हयुज  स्टोरेज के साथ में मिलेगा इसमें रैम  भी काफी अच्छा दिया जाएगा साथ ही फोटोग्राफी के लिए 50 MP का कैमरा  मौजूद होगा आइए इसके दूसरे खूबियों को एक्स्प्लोर करते हैं|

सैमसंग गैलेक्सी एस 23 5g को ₹5499 में खरीदने का मौका ₹44,999 है कीमत सुपर फीचर्स से लैस 

डिस्प्ले की खासियत क्या है?

realme s63 5g में  6.75 इंच का आईपीएस स्क्रीन वाला डिस्प्ले शामिल होगा इसका रिज़ॉल्यूशन 720X610  है 260 पीपीआई इसकी स्क्रीन डेंसीटी है कॉन्ट्रैक्ट रेश्यो के बारे में अगर बात करें तो 1500.1 होगा और इसका ब्राइटनेस 450 नीड्स है और सुन  लाइट स्क्रीन  560 निट्स  है जिससे की डायरेक्ट सनलाइट में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज और 180 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट है वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले की क्वालिटी भी इसमें मौजूद है|

Feature Specification Quality
Display Size 6.75 inch, IPS Screen Large
Resolution 720 x 1600 pixels Poor
Pixel Density 260 ppi Poor
Color Gamut 83.5% NTSC
Contrast Ratio 1500:1
Brightness 450 Nits
Sunlight Screen 560 Nits
Refresh Rate 90 Hz
Touch Sampling Rate 180 Hz
Display Type Water Drop Notch Display
Additional Features Supports Sunshine Screen

कैमरा बेहद खास 

realme s63 5g का कैमरा बेहद खास है इसमें 50 मेगा पिक्सल के कैमरे का इस्तेमाल किया गया है 1080 पिक्सल पर 30 एफपीएस की फुल एचडी रिकॉर्डिंग इसमें की जा सकती है सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का शानदार फ्रंट कैमरा भी दिया गया है फोटोग्राफी की ये लिहाज से भी यह स्मार्टफोन काफी अच्छा है|

Feature Specification Quality
Rear Camera 50 MP Dual Rear Camera Average
Video Recording 1080p @ 30 fps FHD
Front Camera 8 MP Front Camera Average
Sensor Model OV50C40-GA5A-002A

प्रोसेसर की क्षमता 

एक अत्याधुनिक प्रोसेसर इसमें इंस्टॉल किया गया है जिसकी क्षमता काफी अच्छी है MediaTek Dimensity 6300 से चिपसेट का प्रोसेसर इसमें इस्तेमाल किया गया है 2.4 गीगा हर्ट्ज़ इस प्रोसेसर की क्लाक स्पीड है ऑक्टा  कोर प्रोसेसर टेक्नोलॉजी पर यह बेस्ड है|

8gb रैम 512gb स्टोरेज 14 इंच के स्क्रीन से लैस यह लैपटॉप असली कीमत 43,990 लेकिन सेल में 23900 रुपये में उपलब्ध|

Feature Specification Quality
Chipset Mediatek Dimensity 6300
Processor 2.4 GHz, Octa Core Processor Fast

स्टोरेज कैपिसिटी कितना है 

realme s63 5g की जो स्टोरेज कैपेसिटी है वह काफी अच्छी है इसमें 4 जीबी का फिजिकल रैम और 4 जीबी का वर्चुअल रै मिलता है कुल मिलाकर 8 जीबी का रैम मौजूद है और 128 जीबी की स्टोरेज में दी गई है डेडिकेटेड मेमोरिस स्लॉट इसमें मौजूद है जो की बाहर से सपोर्ट करता है जिसमें की 2 tb की मेमोरी आप लगा सकते हैं|

Feature Specification Quality
RAM 4 GB RAM + 4 GB Virtual RAM Small
Inbuilt Memory 128 GB Average
Expandable Memory Dedicated Memory Card Slot, up to 2 TB

कनेक्टिविटी फीचर्स क्या हैं 

यह एक 5जी स्मार्टफोन है लेकिन 4 G को भी अच्छे से सपोर्ट करता है ब्लूटूथ भी 5.0 वाइ फाइ nfc टेक्नोलॉजीज़ में दी गई है usbc 2.0 का पोर्ट भी इसमें मिलता है|

Feature Specification
Network Support 4G, 5G, VoLTE
Wireless Connectivity Bluetooth v5.0, WiFi, NFC
Wired Connectivity USB-C v2.0

पावर बैकअप क्षमता

पावर बैकअप के लिए इसमें 5000 mah की लॉन्ग लास्टिंग बैटरी का इस्तेमाल किया गया है 45 वाट का  चार्जर भी इसमें  मिलता है रिवर्स चार्जिंग की कैपेसिटी भी इसमें दी गई है गेमिंग के लिए और ट्रैवल के  लिए लंबे समय तक इसका इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इसका पावर जल्दी खत्म होने वाला नहीं है|

Feature Specification Quality
Battery Capacity 5000 mAh Average
Charging Speed 45W Fast Charging
Additional Features Reverse Charging

कीमत कितनी है 

realme s63 5g  के कीमत के बारे में अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है लेकिन यह उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी इसे ₹12,500 से लेकर ₹17,500 के बीच में लॉन्च करेगी|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index