Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
National News

prajwal revanna viral video-पूर्व  प्रधानमंत्री के पोते वर्तमान सांसद का अश्लील विडियो वायरल जांच के आदेश होते ही विदेश रवाना|

prajwal revanna viral video-भारत के पूर्व पीएम  एचपी देवगौड़ा(HP DeveGowda) के पोते और कर्नाटक के हसन लोकसभा सीट से सांसद JDS उम्मीदवार प्रज्ज्वल रेवन्ना का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें वह एक महिला के साथ ने गंदी हरकत करते हुए दिखाई दे रहे हैं जिससे की हर तरीके  से इनकी किरकिरी हो रही है वहीं कर्नाटक महिला आयोग के हस्तक्षेप के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के द्वारा विशेष जांच दल बनाने के आदेश दिए गए हैं जैसे ही विशेष जांच दल गठन के आदेश दिए गए हैं वैसे ही जेडीएस चीफ पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते प्रज्ज्वल रेवन्ना बेंगलुरु से जर्मनी के लिए रवाना हो गए हैं|

ये भी पढ़ें 

Latest breking news in mp-पत्नी की आदतों से परेशान पटवारी ने गला घोंटकर बाद में फेंका लव मैरिज हुई थी शादी|

मुख्यमंत्री ने किया पोस्ट 

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के द्वारा सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया गया है कि सरकार ने प्रज्ज्वल रेवन्ना का अश्लील वीडियो मामले के संबंध में एक विशेष जांच दल बनाने का निर्णय लिया है हसन जिले में अश्लील वीडियो  क्लिप प्रसारित हो रहे हैं जहाँ ऐसे प्रतीत होता है कि महिलाएं यौन  शोषित हो रही हैं|

Latest breking news in mp-पत्नी की आदतों से परेशान पटवारी ने गला घोंटकर बाद में फेंका लव मैरिज हुई थी शादी|

सूत्रों के मुताबिक महिला आयोग की अध्यक्ष ने सरकार को एसआईटी जांच बनाने के लिए पत्र लिखा था इसके बाद एसआईटी बनाने का निर्णय लिया गया गया है जिसे adgp रैंक के अधिकारी लीड करेंगे जिसमें एक महिला एसपी सहित तीन एसपी रैंक के अधिकारी भी शामिल होंगे यह जांच पूरी करने के बाद अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे|

ये भी पढ़ें 

शादी की रस्मों और रिवाजों के बीच काला निकला दूल्हा दुल्हन ने किया शादी से इनकार

प्रज्ज्वल रेवन्ना के बारे में जान लीजिए

प्रजव्वाल  रेवन्ना भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते व कर्नाटक सरकार में पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना के सुपुत्र हैं वह हसन सीट से लोकसभा सांसद हैं और इस बार भी JDS पार्टी के द्वारा उन्हें हसन लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है कर्नाटक में JDSऔर भाजपा के बीच में गठबंधन भी है|

2024 में बेस्ट स्मार्टफोन आपके बजट में 

Best 5g smartphone under 25000-5500mah बैटरी 8gb रैम से लैस स्मार्टफोन ने मचाया तूफान कीमत जानकर हो जाएंगे खुश|

Best 5g smartphone under 25000-67 watt फ़्लैश चार्जिंग 8 -256 gb स्टोरेज वाले स्मार्टफोन पर हूई डिस्काउंट की बारिश तुरंत खरीदें|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index