बेंगलुरू – जेडीयू सांसद प्रजव्वल रेवन्ना के खिलाफ़ यौन उत्पीड़न के मामले में मुकदमे की झड़ी लग गई है बताते चलें कि अब उनके खिलाफ़ तीसरी एफआईआर दर्ज हुई है एक महिला ने सीआइडी के साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ़ नई शिकायत दर्ज करवाई है जिसके मुताबिक ये कहना है कि महिला ने यह आरोप लगाया है कि रेवन्ना के द्वारा कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया गया और उनकी वीडियो भी बनाई गई बताते चलें कि शिकायतकर्ता एक वायरल वीडियो में भी सामने आई थी और उस दौरान उसकी पहचान नहीं हो पाई थी|
डॉक्टर पति ने अपनी डॉक्टर पत्नी को दो युवकों के साथ रंगरेलियां मनाते हुए होटल में रंगे हाथ पकड़ा
प्रजव्वल के खिलाफ़ इन धाराओं में दर्ज हुआ है मुकदमा
शशिकांत के आधार पर प्रजवल रेवन्ना के खिलाफ़ भारतीय दंड संहिता की धारा 376(2) ,376 (2)k ,354 A ,354 B, 354c और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है इस मामले में बार-बार दुष्कर्म करना ताक-झांक करना और दुष्कर्म करते हुए विडियो बनाना यौन संबंधों की मांग करना जबरदस्ती कपड़े खींचना छेड़छाड़ और धमकी देने से एक मामले शामिल हैं बताते चलें sit ने महिला शिकायतकर्ता की पहचान उजागर करने से इनकार कर दिया है क्योंकि कानून भी यही कहता है की रेप पीड़िता की पहचान उजागर नहीं की जाएगी जिससे उनकी निजता का उल्लंघन हो और उनका आचरण शील पूरी तरह से सुरक्षित रहे|
बंदूक की नोक पर बलात्कार करने का मामला
गौरतलब है कि प्रज्ज्वल रेवन्ना के पिता एचडी रेवन्ना भी इस मामले में आरोपी हैं और उन्हें जेल भेज दिया गया है बताते चलें कि दूसरा मामला कार्यकर्ता से बंदूक के बल पर बलात्कार करने का मामला सामने आया है बताते चलें कि प्रजव्वाल के पिता एचडी रेवन्ना पहले से ही न्यायिक हिरासत में केंद्रीय जेल अग्रहारा में बंद हैं उनके खिलाफ़ 20 वर्षीय युवक ने शिकायत की थी कि उन्होंने उसकी माँ का अपहरण कर लिया है बताते चलें की प्रज्वल के खिलाफ़ इंटरपोल का ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी कर उसके ठिकाने की जानकारी भी मांगी गई है|
Latest breaking news in up-पार्क में संबंध बना रहा था प्रेमी जोड़ा लोग हुये शर्मसार कर दि जमकर पिटाई|
पूर्व प्रधानमंत्री के नाती हैं प्रज्वल
प्रज्वल भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के नाती हैं और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन उम्मीदवार के रूप में हासिल में 26 अप्रैल के लोक सभा चुनाव में खड़े भी हुए थे उनकी पार्टी ने 2023 में भाजपा के साथ गठबंधन किया था जैसे ही प्रज्वल विवादों में आये थे भाजपा ने भी उनके साथ किनारा कर लिया था|