बैंगलुरु-देश में रेव पार्टी का चलन कोई नया नहीं है यह पश्चिम की सभ्यता है लेकिन भारत में व्यापक रूप से पनप रही है बताते चलें कि बेंगलुरु में रेव पार्टी का खुलासा पुलिस के द्वारा किया गया है इस मामले में पुलिस ने बताया है कि तेलुगू एक्ट्रेस हेमा और आरसी राय के ड्रग रिपोर्ट भी पॉज़िटिव आई है या वहाँ पर नशे में धुत मिली थी|
गौरतलब है कि इसी सप्ताह बेंगलुरु पुलिस के द्वारा एक फार्म हाउस में चल रही रेव पार्टी का खुलासा छापा मारकर किया गया था इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक इस पार्टी में 73 पुरुष 30 महिलाएं शामिल थीं इनमें से 59 पुरुष और 27 महिलाओं का ब्लड सैंपल ड्रग पॉज़िटिव पाया गया है 103 में से कुल मिलाकर 86 लोगों ने ड्रग्स का सेवन किया हुआ था|
104 लोगों ने किया था ड्रग्स का सेवन
गौरतलब है कि सेंट्रल क्राइम ब्रांच अब उन लोगों को नोटिस जारी करेगी जिन लोगों का ब्लड सैंपल पॉज़िटिव आया है उनकी मुश्किलें अब बढ़ने वाली हैं गौरतलब है कि उन लोगों को भी समन किया जाएगा जिन लोगों से ये लोग ड्रग्स खरीदते थे बताते चलें कि इलेक्ट्रॉनिक सिटी पुलिस केअंडर एरिया आता था लेकिन बाद में इसे हैं दूसरे एरिया की पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया था यहाँ पर 104 लोगों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज किया गया है यहाँ आए दिनों रेव पार्टी के मामले सामने आते रहते हैं जिसमें से कुछ पकड़े जाते हैं और कुछ नहीं पकड़े जाते|
डॉक्टर पति ने अपनी डॉक्टर पत्नी को दो युवकों के साथ रंगरेलियां मनाते हुए होटल में रंगे हाथ पकड़ा
ड्रग्स सहित ये सामग्री बरामद
छापेमारी की कार्रवाई में पुलिस के द्वारा और फॉर्म हाउस से 14.4 ग्राम एमडीएमए की गोलियां 1.60 ग्राम एमडीएमए पिस्टल 6 ग्राम हाइड्रो कैनबिस पांच ग्राम कोकीन ₹500 का पुराना नोट जिस पर कोकीन लगी थी 6 ग्राम हाइड्रो गाजा पांच मोबाइल फ़ोन दो वाहन जिनमें वोक्सवैगन लैंड रोवर शामिल है 1.5,00,00,000 का डीजे और लाइट सिस्टम बरामद किया गया हैपुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है|
खुफिया सूत्रों के आधार पर क्राइम ब्रांच ने की कार्यवाही
खुफिया सूत्रों के आधार पर क्राइम ब्रांच के द्वारा 20 मई को फार्म हाउस पर छापेमारी की कार्रवाई की गई थी यह पार्टी बर्थडे पार्टी के रूप में सेलिब्रेट की जा रही थी बताते चलें कि बेंगलुरु पुलिस ने तेलुगू एक्टर आशी रॉय को हिरासत में ले लिया था उन्होंने कहा कि उन्हें पता ही नहीं था कि वह किस तरह की पार्टी है उन्होंने यह भी कहा कि वह पार्टी में मौजूद थी लेकिन वे नहीं जानती थी कि उन्होंने काफी नाटकीय जवाब दिया हैदराबाद के एक वासु नाम के शख्स ने पार्टी का आयोजन किया था|
नशे में धुत्त मिलीं ये हीरोइन
सूत्रों के मुताबिक एक्ट्रेस हेमा ने भ्रामक वीडियो बनाने के लिए वॉशरूम जाने का बहाना बनाया था अभिनेत्रियों ने यह भी कहा था कि उसकी पहचान उजागर ना की जाए जब पुलिस की छापेमारी वहाँ पर हुई तब इन अभिनेत्रियों के हाथ पांव फूल गए क्योंकि यह पूरी तरह से नशे में धुत मिली थी सूत्रों के मुताबिक यह भी पता चला था कि इनके कपड़े भी अस्त-व्यस्त थे जानकारी के मुताबिक इस पार्टी में तकरीबन ₹50,00,000 खर्च किया गया था|