Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Technology News

Poco f6 review-16 gb रैम 5000mah बैटरी Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर चिपसेट से लैस poco F6 भारत में लॉन्च जानें कीमत 

Poco f6 review-पोको के द्वारा बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन poco F6  को भारत में लॉन्च कर दिया गया है मीडियम  रेंज में आने वाला एक गेमिंग और हाईली एडवांस स्मार्टफोन है इसमें Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3  का प्रोसेसर इन्स्टॉल किया गया है साथ ही में कैमरा क्वालिटी को बेहतरीन बनाने के लिए कई सारे फीचर्स भी दिए गए हैं इसका पावर बैकअप काफी अच्छा है लॉन्ग टाइम तक के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है इसके अतिरिक्त  रैम और स्टोरेज की जो कैपेसिटी है उसे भी काफी ह्यूज रखा गया है आइए आपको विस्तार से बताते हैं कि इसके दूसरे स्पेसिफिकेशन क्या है और इसकी कीमत कितनी हैं|

Poco f6
Poco f6 design

Poco F6 का कैमरा कितना बेहतरीन है 

फोटोग्राफी के लिए बेहद स्पेशल बनाने के लिए कंपनी ने इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा वाइड ऐंगल लेंस के साथ लैस  किया है इसका सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जिसमें अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस का इस्तेमाल हुआ है फ्रंट कैमरा सेटअप के रूप में सिंगल कैमरा का इस्तेमाल हुआ है जो कि 20 मेगापिक्सल के रिज़ॉल्यूशन वाला है जिसमें वाइड ऐंगल लेंस का इस्तेमाल करके  काफी खास बनाया गया है फ्लैश के लिए रिंग रियर  फ्लैश्लाइट का इस्तेमाल किया गया है 10Xडिजिटल ज़ूम इस  कैमरे में ois सपोर्ट के साँथ  मिलता है|

12 gbरैम 5000mahबैटरी वाटर प्रूफ क्वालिटी से लैस स्मार्ट बेहद कम कीमत में|

Camera
Rear Camera 50 MP + 13 MP + 2 MP Triple Rear Camera
Rear Camera Quality Average
Video Recording 4K @ 30 fps UHD
Front Camera 16 MP
Front Camera Quality Average

डिस्प्ले क्वालिटी कैसी है पीक ब्राइटनेस और पीपीआई

Poco F6 में  6.67 इंच के लार्ज स्क्रीन का इस्तेमाल किया गया है यह एक amoled स्क्रीन है इसके स्क्रीन का रिज़ॉल्यूशन 1220×2712 पिक्सल्स है 446 ppi सिस्टम इसमें लैस है   corning gorilla glass victus डिस्प्ले का इस्तेमाल इसे काफी मजबूत बना देता है 120 hertz  इसका रिफ्रेश रेट है  480 hertz टच सैंपलिंग  रेट के साथ पंच होल डिस्प्ले की सुविधा भी इसमें मिलती है|

Screen Size 6.73 inch, Super AMOLED Screen
Screen Quality Large
Resolution 1080 x 2400 pixels
Resolution Quality Average
Pixel Density 409 ppi
Pixel Density Quality Good
Additional Features Standard Mode, Sunlight Mode, Night Mode, Color Temperature Adjustment
Protection Corning Gorilla Glass
Design Punch Hole Display

प्रोसेसर चिप सेट एवं परफॉरमेंस

बेहद खास बात यह है कि  Poco F6 में  Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जिसकी क्लॉक स्पीड 3 गिगाहर्टज है यह  ऑक्टाकोर प्रोसेसर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है जिससे कि इस स्मार्टफोन को एक हाइ स्पीड से सभी टास्क को पूरा करने की क्षमता मिलती है आपके यह भी  जन लें की  प्रोसेसर स्मार्ट फ़ोन की  आत्मा होती कोई भी स्मार्टफोन कितना ऐडवान्स होगा यह प्रोसेसर के ऊपर ही निर्भर करता है इस लिहाज से इस स्मार्टफोन में काफी अच्छा प्रोसेसर लैस किया गया है जिसका इस्तेमाल गेमिंग वाले स्मार्टफोन में होता है आप इसे हैवी टास्क दे सकते हैं जिसे की ये आसानी से कंप्लीट भी करेगा|

Technical
Chipset Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1
Processor 2.2 GHz, Octa Core Processor

5700 mah बैटरी 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साँथ लॉन्च होगा vivo का ये फ़ोल्डिंग स्मार्टफोन 512 gb स्टोरेज से लैस 

स्टोरेज और रैम की कैपेसिटी

Poco F6 में 256 जीबी की इनबिल्ट मेमोरी इन्स्टॉल की गई है 8 जीबी का इंस्टॉलेड रैम और 8 जीबी का वर्चुअल रैम मिलता है जिससे  की कुल मिलाकर इसके रैंम  की कपैसिटी 16 जीबी हो जाती है|

Memory
RAM 8 GB
RAM Quality Average
Inbuilt Memory 128 GB
Inbuilt Memory Quality Average
Memory Card Slot Dedicated, up to 1 TB

कनेक्टिविटी फीचर्स

 Poco F6 में 4 g और 5g volet को कनेक्ट करने की क्षमता है ब्लूटूथ थ्री 5.4 वाइ फाइ nfc, usb 2. 0 ir blaster   जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स इसमें मौजूद हैं जीपीएस, इंफ्रारेड टेक्नोलॉजी ,एनएफसी चिपसेट का इस्तेमाल भी इसमें किया गया है|

Connectivity
Mobile Networks 4G, 5G, VoLTE
Bluetooth v5.2
WiFi Yes
USB USB-C v3.1
Additional Features IR Blaster

साउंड क्वालिटी कैसी होगी

स्मार्टफोन के साउंड को बेहतरीन करने के लिए इसमें dollby  एटम्स स्पीकर का इस्तेमाल किया गया है usb ऑडियो जैक मिलता है वीडियो प्लेयर mp 4 फॉर्मेट का है वीडियो कंटेंट कंज्यूम करने के दौरान आपको स्पीकर के मामले में एक अच्छा एक्सपीरियंस मिलेगा|

Sound
Speaker Yes
Speaker Features Dolby Atmos
Audio Jack Yes, USB Type-C
Video Player Yes
Video Formats MP4

ऑपरेटिंग सिस्टम और सिक्युरिटी

यह स्मार्टफोन  ऐन्ड्रॉइड V 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है इसका थिकनेस 1.8 nm है और इसका वजन 179 ग्राम है सिक्योरिटी के लिए इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर(in display fingureprint) भी इसमें मौजूद हैं फेस लॉक समेत अन्य दूसरी क्वालिटीज भी इसमें दी गई है यह ip 64 रेटिंग से यह लैस है|

General
Operating System Android v13
OS Quality Good
Thickness 8.73 mm
Thickness Quality Thick
Weight 182 g
Weight Quality Light
Fingerprint Sensor Side Fingerprint Sensor

पावर बैकअप कैपेसिटी

 Poco F6 में एक 5000mah की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो कि 90 वाट के टर्बोचार्जर से  चार्ज होती है इसमें रिवर्स चार्जिंग कपैसिटी का इस्तेमाल किया गया है क्योंकि इसमें Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3  प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है जिसके कारण इसकी बैटरी लंबे समय तक टिकती है आप इसका इस्तेमाल गेमिंग के लिए और लंबी दूरी में ट्रैवल के लिए भी कर सकते हैं|

Battery
Capacity 5000 mAh
Battery Quality Average
Charging Speed 67W Fast Charging
Additional Features Reverse Charging

भारत में कीमत और उपलब्धता 

 Poco F6 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है इसकी कीमत ₹29,999 है जिसमें कि आपको 8 जीबी रैम +256 जीबी स्टोरेज वाला स्मार्टफोन मिलेगा फिलहाल फ्लिपकार्ट पर लाइव है फ्लिपकार्ट आप जाकर पर इसे खरीद सकते हैं कूपन्स और दूसरे ऑफर्स का इस्तेमाल करने के बाद में आपको डिस्काउंट भी मिलेगा|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index