Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Technology News

poco c55 review in hindi-₹466 की EMIमें खरीदिए 5000 mah बैटरी वाला शानदार स्मार्टफोन जानिये  डिटेल्स

poco c55 review in hindi-अगर आप अभी एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं और आपके पास इतना बजट नहीं है कि आप एक बार में उसकी पेमेंट कर सकें  तो आपके लिए बेहतरीन विकल्प यह है की आप ईएमआई के माध्यम से इस  स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं यह  एक अच्छा स्मार्ट फ़ोन है जो की ₹10,000 की कम रेंज में उपलब्ध है और इससे आप ईएमआई के द्वारा भी खरीद सकते हैं और यह ईएमआई एक मोबाइल के रिचार्ज के बराबर होगी जिससे कि आपको हर महीने में ही चुकाना होगा इस स्मार्टफोन का नाम है poco c55 और यह मिड रेंज में आने वाला बेहतरीन स्मार्टफोन है तो आइए आपको रूबरू करवातें है इसकी खासियत से और इसकी कीमत के विषय में|

poco c55 review in hindi-₹466 की EMIमें खरीदिए 5000 mah बैटरी वाला शानदार स्मार्टफोन जानिये  डिटेल्स
poco c 55 price & offers deatils

poco c55 का डिस्प्ले कैसा है

poco c55 में 6.71 इंच का आईपीएस एलसीडी स्क्रीन वाला डिस्प्ले लगा हुआ है 720×650 पिक्सल्स का इसका  रेज़ोल्यूशन्स है 269 पीपीआइ और 500 निट्स  इसका ब्राइटनेस है जिसे 1500 निट्स तक बढ़ाया जा सकता है इसमें पांडा  ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है 120 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट  भी इसमें मिलता है वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले की सुविधा से इसे लैस किया गया है|

 poco c55 में मिलने वाला कैमरा

poco c55 में 50 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा और 1080 पिक्सल  की 30 एफपीएस फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग करने की क्षमता मिलती है जिसमें की 5 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा भी लगा हुआ है जो की एक सेल्फी कैमरा है|

प्रोसेसर की क्षमता और स्पीड

poco c55 में मीडियाटेक हेलियो जी 85(mediatek helio g85) चिपसेट का प्रोसेसर लगा हुआ है जिसकी स्पीड 2 गिगाहर्टज है ऑक्टाकोर प्रोसेसर इसमें शामिल हैं जो कि एक मिड रेंज के स्मार्टफोन में आने वाला हाइ स्पीड का प्रोसेसर होता है यह आपके स्मार्टफोन को सही तरीके से ऑपरेट करता है और आपको एक बेहतरीन परफॉरमेंस देता है|

स्टोरेज कैपेसिटी और रैम

mediatek helio g85 poco c55  में 4 gb ram मिलता है जो कि इन्स्टॉल  किया हुआ  है और 3 gb  वर्चुअल ram  मिलता है इस तरह से दोनों को ऐड कर दिया जाए तो  में 7 जीबी का रैम मिलता है और 64 जीबी की इनबिल्ट मेमोरी स्टोरेज भी मिलती है अगर आपको और भी ज्यादा मेमोरी की जरूरत पड़ती है तो आप एक टेराबाइट की मेमोरी लगाकर मेमोरी की क्षमता को बढ़ा भी सकते हैं क्योंकि यहएक टेराबाइट के एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड को सपोर्ट करता है|

कनेक्टिविटी फीचर्स और ऑपरेटिंग सिस्टम

poco c55  ऐन्ड्रॉइड V 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है इसमें रियर  फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है या एक 4 g स्मार्टफोन है ब्लूटूथ वी 5.0 वाइ फाइ नेक्टिविटी फीचर भी इसमें मौजूद हैं

बैटरी बैकअप एवं चार्जिंग 

poco c55  में 5000 एमएएच की बैटरी लैस की गई है जोकि 10 वाट  के चार्जिंग से चार्ज होती है ध्यान रखिएगा कि अगर आप ये उम्मीद करके इस स्मार्टफोन को खरीदते हैं कि इसमें आपको कोई चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है या स्मार्ट फ़ोन बहुत ही धीरे चार्ज होता है और खासतौर पर जब आप वीडियो कॉल में लगाकर इसे चार्ज में लगाएंगे तो यह चार्ज होने के बजाय डिस्चार्ज होगा यानी इसकी बैटरी बढ़ने के  बजाय घटेगी|

poco c55 की कीमत कितनी है

poco c55  की कीमत भारत में ₹11,999 है लेकिन 20% का डिस्काउंट मिल रहा है जो कि आपको ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर देखने को मिलेगा जिसके बाद इसकी कीमत ₹9499 हो जाती है अगर आप एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं तो महज ₹466 महीने की ईएमआई के साथ भी आप इसे खरीद सकते हैं ये emi 24 महीने तक की होगी|

डॉ. चिरंजीवी प्रताप सिंह चौहान

कंटेंट राइटिंग में 6 साल का अनुभव है अर्थशास्त्र, तकनीकी, ऑटोमोबाइल, इंश्योरेंस पॉलिसी के विषय में व्यापक स्तर पर पकड़ रखते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button