Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Technology News

Phone-tapping guidelines in India -भारत में  कॉल इंटरसेप्ट करना  अब होगा मुश्किल लेनी होगी IG स्तर के अधिकारी से लेंई होगी  अनुमति|

Phone-tapping guidelines in India - भारत में किसी भी व्यक्ति के निजता में हस्तक्षेप ना हो इसके लिए उच्च स्तर पर कानून बनाए गए हैं और आपको यह भी बता दें कि निजता का अधिकार एक मौलिक अधिकार भी है और मौलिक अधिकार व अधिकार होता है जिसके रक्षा की गारन्टी स्वयं माननीय सर्वोच्च न्यायालय लेता है तो इसी सिलसिले में अब फ़ोन टैपिंग को एक क्रिटिकल प्रोसीज़र बना दिया गया है इससे करने के लिए अब कई सारे प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ेगा|

Phone-tapping guidelines in India-भारत में कई नेताओं के फ़ोन टैपिंग के मामले देखे गए जिससे कि यह सवाल खड़ा हुआ की क्या वीआइपी या फिर आम आदमी जो फ़ोन पर बात करता है वह सुरक्षित है अथवा नहीं क्योंकि सब भी लोग फ़ोन पर बात करते हैं और कुछ लोगों की बात कॉन्फिडेंशियल होती है और अगर वह व्यक्ति उच्च पद पर बैठा हुआ है तो उसके फ़ोन कॉल का महत्त्व काफी गुना बढ़ जाता है तो इसीलिए सब की रक्षा और सुरक्षा सुरक्षित रहें और कोई भी फ़ोन टैपिंग ना कर सके इसलिए भारत सरकार के द्वारा इसका एक विशेष प्रोसीज़र बना दिया गया है अब भारत ने फ़ोन टैपिंग करना काफी मुश्किल हो जाएगा|

Conditions for legal phone surveillance in India
Conditions for legal phone surveillance in India

 कैसे हो सकेगी भारत में फ़ोन टैपिंग

 केंद्र सरकार के द्वारा फ़ोन टैपिंग करने के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं जिसके मुताबिक गृह मंत्रालय और राज्य सरकारों के बीच जिम्मेदारियों को स्पष्ट करते हुए कई सारे प्रावधान दिए गए हैं जिसमें कि यह प्रावधान भी शामिल है कि आपातकालीन परिस्थितियों में राज्य स्तर पर पुलिस महानिरीक्षक रैंक के अधिकारियों को टैपिंग के आदेश जारी करने की अनुमति दी गयी है आपको यह ध्यान रखना होगा की एसपी और डीआईजी स्तर के अधिकारी फ़ोन टैपिंग का आदेश नहीं दे सकते हैं|

 सक्षम अधिकारी से करवानी होगी पुष्टि

 पुलिस महानिरीक्षक रैंक के अधिकारी के आदेश देने के बाद सक्षम प्राधिकारी से इस आदेश की पुष्टि भी करवानी होगी जो की राज्य सचिव स्तर के अधिकारी होंगे यदि सक्षम प्राधिकारी इस आदेश की पुष्टि नहीं करते हैं तो जो कॉल इंटरसेप्ट डेटा प्राप्त किया गया है उसे 2 दिन के भीतर नष्ट करने की बाध्यता संबंधित पुलिस अधिकारी को रहेगी सरकार ने इस मामले में यह भी स्पष्ट कर दिया है कि केंद्र के मामले में होम सेक्रेटरी और राज्य के मामले में स्टेट सेक्रेटरी स्तर के अधिकारी इस आदेश की पुष्टि करेंगे|

 देना होगा मजबूत आधार 

 यहाँ पुलिस महानिरीक्षक रैंक के अधिकारी से परमिशन लेने की भी कुछ शर्तें हैं अगर वे शर्तें संबंधित व्यक्ति पर लागू नहीं होती है तो महानिरीक्षक रैंक के अधिकारी को भी फ़ोन टैपिंग का आदेश देने का अधिकार नहीं होगा समीक्षा समिति या स्थापित की गई है जिसके आधार पर ही वह आदेश ये सकेगा केंद्रीय स्तर पर यह समिति कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में काम करेगी जबकि राज्य स्तर पर या समिति मुख्य सचिव की अध्यक्षता में काम करेगी|

 गैरकानूनी निगरानी पर रोक लगाने के लिए जारी हुई व्यवस्था

 भारत सरकार के द्वारा यह जो व्यवस्था लागू की गई है वह अवैध निगरानी पर रोक लगाने के लिए जारी की गई है जिससे कि फ़ोन टैपिंग की प्रक्रिया काफी पारदर्शी और जवाबदेह हो सके इससे गैरकानूनी निगरानी पर रोक लगाई जा सकेगी और भारत के नागरिको के निजता के अधिकार को भी सुनिश्चित किया जा सकेगा क्योंकि कई ऐसे मामले देखने को मिल रहे थे|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index