नई दिल्ली- ऑफिस के काम से थक हार कर जब शाम को व्यक्ति आराम करने के लिए बैठता है और उसे एक बेहतरीन फ़िल्म या वेबसीरीज मिल जाये तो फिर आराम का मज़ा दोगुना हो जाता है और आदमी दूसरे दिन की काम के लिए भी रिचार्ज हो जाता है सीखने को भी बहुत सारी चीज़े मिलती हैं फिलहाल आपको बताते चलें कि ओटीटी प्लैटफॉर्म पर इस हफ्ते कई फ़िल्में रिलीज होने के सिरीज़ में हैं पंचायत ही रिलीज हो चुकी है इसके अतिरिक्त राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की फ़िल्म मिस्टर एंड मिसेज माही भी रिलीज होने वाली है यह फ़िल्म 31 मई1 मई के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है और भी कई फ़िल्में रिलीज होने को है जिनके बारे में हम आपको बता रहे हैं|
प्रजव्वल रेवन्ना को भारत पहुंचते ही किया जाएगा गिरफ्तार कर्नाटक के गृह मंत्री ने किया ऐलान
पंचायत थ्री का तीसरा सीज़न
लंबे समय से पंचायत 3 के सीज़न का इंतजार किया जा रहा था और ओटीटी प्लैटफॉर्म ऐमज़ॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गया है बताते चलें कि इस बार पंचायत में कई सारी नई चीजें देखने को मिली है जैसे की सचिव जी और रिंकी की लव स्टोरी भी चलती रहती है दामाद जी की वापसी भी हुई है खून खराबा और प्रह्लाद का नया अवतार देखने को मिलता है यहाँ पर वीकेंड या विंडोज पर भी इस सीरीज का लुत्फ उठाया जा सकता है आपको बताते चलें कि तीसरे सीज़न केअंदर 40 मिनट के 8 एपिसोड शामिल हैं|
इल्लीगल 3
इल्लीगल 3 के दो सीज़न सुपरहिट होने के बाद अब मेकर्स के द्वारा इल्लीगल का तीसरा सीज़न मार्केट में लाया जा रहा है बताते चलें की नेहा शर्मा और अक्षय ओबरॉय की वेबसीरीज इल्लीगल थ्री कल 29 मई के दिन जियो सिनेमा पर रिलीज होगी पंचायत थ्री के बाद यह लीगल ड्रामा देखने में आपको काफी मज़ा आएगा|
डेढ़ बीघा जमीन
प्रतीक गाँधी और खुशहाली कुमार की फ़िल्म डेढ़ बीघा जमीन 31 मई के दिन जियो सिनेमा पर रिलीज होने वाली है यह फ़िल्म भी आपको अंदर से गुदगुदाएगी इस फ़िल्म में मध्यम वर्गीय आम आदमी की कहानी बताई जाएगी जो कि अपनी बहन के दहेज के लिए पैसे जुटाने की भरसक कोशिश में लगा हुआ है और जिंदगी की कई चुनौतियों का सामना करता है|