oppo reno 13 pro price in india– भारतीय बाजार में चाइनीज कंपनियों के स्मार्टफोन की काफी लोकप्रियता है आप जिससे स्मार्टफोन से यह खबर पढ़ रहे होंगे हो सकता है कि वह स्मार्टफोन चाइनीज हो ऐसी एक चाइनीज कंपनी है ओप्पो जिसके द्वारा भारत में oppo reno 13 pro सीरीज को लॉन्चिंग की तैयारी की जा चुकी है और डेट की भी घोषणा कर दी गई है उसी सिलसिले में एक स्मार्ट फ़ोन है oppo reno 13 pro इसमें आपको कई तरह के ऐसे स्पेसिफिकेशन्स मिलेंगे जो कि इस रेंज के स्मार्टफोन्स में नहीं मिलते हैं साथ ही में यह गहरे पानी में भी सुरक्षित रहेगा आइए आपको इसके स्पेसिफिकेशन से विस्तृत रूप से रूबरू करवातें हैं|
oppo reno 13 pro price in india-डिस्प्ले की क्षमता
oppo reno 13 pro में 6.83 इंच का amoled स्क्रीन वाला डिस्प्ले लैस किया गया है इसमें 1217 x 1800पिक्सल का रिजॉल्यूशन मिलता है 450 ppi इसकी स्क्रीन डेंसीटि है जिससे कि आप किसी भी छोटे से छोटे कंटेंट को बहुत ही आसानी से इस पर पड़ सकते हैं और इसका रिज़ॉल्यूशन इतना अच्छा है कि आप बहुत ही अच्छे से इसके कंटेंट को देख सकते हैं|
oppo reno 13 pro price in india-रिफ्रेश रेट
इस स्मार्टफोन का रिफ्रेश रेट काफी अच्छा है बताते चले कि इसमें 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट शामिल किया गया है जो कि काफी स्मूद तरीके से क्विक रिस्पॉन्स करता है hdr 10 प्लस की क्वालिटी इसमें मौजूद हैं 1200 निट्स का ब्राइटनेस मिलता है जिसके कारण आप धूप में भी इसे बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं पंच होल डिस्प्ले की क्वालिटी दी गई है जिसके कारण यह स्मार्टफोन काफी बड़ा दिखता है और स्टाइलिश तो ये है ही|
![Oppo Reno 13 Pro price in India for gamers](http://www.latesthindinews.in/wp-content/uploads/2025/01/OPPO-reno-13-2.png)
oppo reno 13 pro price in india-कैमरा और वीडियो रिकॉर्डिंग
oppo reno 13 pro ट्रिपल रियर कैमरा विथ ois सपोर्ट के साथ में मौजूद हैं इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 50 मेगा पिक्सल का सेकन्डरी कैमरा मौजूद है और 8 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा भी दिया गया है 60 fps की 4 k क्वालिटी में अल्ट्रा एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग भी इसमें की जा सकती है 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसका इस्तेमाल आप सेल्फी के लिये कर सकते हैं सेल्फी कैमरा इसका काफी अच्छा है जिससे कि इमेजेस काफी क्लियर आते हैं|
![Oppo Reno 13 Pro price in India vs global pricing](http://www.latesthindinews.in/wp-content/uploads/2025/01/IMG_20250104_063139.jpg)
oppo reno 13 pro price in india-प्रोसेसर की अद्भुत क्षमता
oppo reno 13 pro का प्रोसेसर काफी अच्छा है इसमें मीडियाटेक डायमेंनसिटी 8350 चिपसेट का प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है इसकी क्लॉक स्पीड 3.35 गीगा हर्ट्ज है यह ऑक्टा कोर प्रोसेसर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है इस स्मार्ट फ़ोन से आप मल्टीटास्किंग के साँथ हैवी गेम भी प्ले कर सकते हैं इसके अतिरिक्त अगर आपको 3डी मोडलिंग और वीडियो एडिटिंग जैसे काम कर रहे हैं तो वो भी आप बड़े ही आसानी से कर सकते हैं किसी भी डॉक्यूमेंट को बेहतरीन तरीके से पढ़ने के लिए ये स्मार्टफोन काफी काम आएगा|
oppo reno 13 pro price in india-स्टोरेज कैपेसिटी कितनी है
oppo reno 13 pro में 12 जीबी रैम +12 जीबी वर्चुअल रैम मिलता है वर्चुअल और फिजिकल रैम को मिलाकर इसमें 24 जीबी रैम शामिल है और 256 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जिसमें आप तमाम डेटा को स्टोर करके रख सकते हैं आप को बाहर से एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड लगाने की आवश्यकता है इस स्मार्टफोन में नहीं पड़ेगी|
oppo reno 13 pro price in india-स्ट्रांग कनेक्टिविटी फीचर्स
oppo reno 13 pro में स्ट्रांग कनेक्टिविटी फीचर्स तो मिलते ही है साथ ही में ब्लूटूथ v 5.4 wifi एनएफसी की टेक्नोलॉजी भी दी गई है यूएसबी सी वी 2.0 जैसे फीचर्स दिए गए हैं और ir ब्लास्टर के टेक्नोलॉजी इसमें मौजूद हैं|
oppo reno 13 pro price in india-पावर बैकअप कैपेसिटी
oppo reno 13 pro में 5800 एमएएच की बैटरी मिलती है जिसे 80 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के सामने चार्ज किया जा सकता है 50 वाट का वायरलेस चार्जिंग फीचर्स भी इसमें दिया गया है और रिवर्स चार्जिंग की कपैसिटी भी इसमें मिलती है कुल मिलाकर ये स्मार्ट फ़ोन बेहतरीन बैटरी बैकअप के साथ में आता है जिसका इस्तेमाल आप कम समय में चार्ज करके लंबे समय तक उपयोग कर सकते हैं|
oppo reno 13 pro price in india-वॉटरप्रूफ सेक्युरिटी
यह स्मार्टफोन आइपी 69 रेटिंग के साथ में आता है अगर एक मीटर पानी में डूब जाता है तो इसे स्मार्ट फ़ोन को कुछ भी नहीं होता यानी किसी भी तरीके का नुकसान झेलने के लिए सक्षम है इसके अतिरिक्त धूल और पसीने से भी इस स्मार्टफोन को काफी सुरक्षा मिलती है इसके स्क्रीन के ऊपर अगर किसी भी तरीके का स्क्रैच आ जाता है तो यह उसे झेलने में सक्षम होता है|
oppo reno 13 pro price in india-कीमत कितनी है
oppo reno 13 pro की जो कीमत है वह अनुमानत: यह ₹39,999 है यह भारतीय कीमत है जब इसे भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा तब स्पष्ट हो पाएगा कि वास्तविक में इसकी कीमत कितनी है अभी जो अनुमान लगाया जा रहा है उसके अनुसार इसकी कीमत इतनी ही है|