Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Technology News

Oppo Reno 13 Pro 5g review-Oppo Reno 13 Pro 5g सीरीज के स्मार्टफोन 5800 mah बैटरी 80 वाट फास्ट चार्जिंग के साँथ लॉन्च जानिये क्या है इसमें खास और कुछ अलग 

Oppo Reno 13 Pro 5g review-OPPO के द्वारा Oppo Reno 13 Pro 5g सीरीज के दो स्मार्टफोन ग्लोबली लॉन्च कर दिए गए हैं आइए आपको बताते हैं कि इनमें  क्या स्पेसिफिकेशन्स हैं और ऐसे क्या यूनीक स्पेसिफिकेशन है जिसके कारण किसी आपको खरीदना चाहिए आपकी जानकारी के लिए संक्षेप में बता दें कि इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ  5800 MAH की बैटरी मिलती है साथ ही में मीडियाटेक डायमेंसिटी 8350 चिपसेट का प्रोसेसर मिलता है जिसकी क्लॉक स्पीड 3.35 गीगाहर्ट्ज़ है आइये  एक-एक करके जानते हैं कि इसमें किस तरह के स्पेसिफिकेशन लैस किए गए हैं जिससे कि आपको इसे खरीदने में आसानी हो|

"Oppo Reno 13 Pro 5G Review: A Comprehensive Look"
“Oppo Reno 13 Pro 5G: Is It Worth the Hype? – Review”

 डिस्प्ले की खासियत क्या है

 Oppo Reno 13 Pro 5g सीरीज भारत और ग्लोबल में लॉन्च हुए हैं उनके डिस्प्ले की खासियत ये है कि इसमें 6.83 इंच का AMOLEAMOLED स्क्रीन वाला डिस्प्ले लैस है जिसका रिजॉल्यूशन 1227x 1800 पिक्सल 450 ppi  इसकी स्क्रीन डेंसीटि  है और HDR 10 प्लस की क्वालिटी को ये सपोर्ट करता है 1200 nits ईसका  पिक ब्राइटनेस है 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट आपको इसमें मिल जाता है पंच हॉल  डिस्प्ले की क्वालिटी इसमें दी गई है|

Red magic ने लॉन्च किया 20000 mah का पावर बैंक 165 वाट की फास्ट चार्जिंग स्पीड के साँथ मिलते हैं तमाम फीचर्स|

 कैमरा की विशेषता

Oppo Reno 13 Pro 5g स्पेसिफिकेशन का जो सबसे महत्वपूर्ण भाग है वो इसका कैमरा है कैमरे के बारे में अगर आपको बता दें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा ois  सपोर्ट की साथ में मिलता है यानी की ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन की क्वालिटी भी इसमें लैस की गई है जिससे की इमेज स्टेबल रहता है वो मूव नहीं करता 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 50 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा तथा साथ में 8 मेगापिक्सल का थर्ड सपोर्टिंग कैमरा भी दिया गया है|

Best laptop under 40000 with i5 processor and 16 gb ram-HP और lenevo से बेहद कम कीमत में MSI दे रहा है core i5 प्रोसेसर से लैस 16 gb रैम 512gb स्टोरेज|

 सेल्फी कैमरा की खासियत

 सेल्फी को बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल किया जा सके इसलिए इसकी क्षमताओं को काफी बढ़ाते हुए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा इस में पेश किया गया है जो कि किसी भी यूज़र को जिज्ञासा को पूरा कर सकता है तथा उसके शौक  को पूरा करने की क्षमता रखता है अगर आप कंटेंट क्रिएटर हैं और आपको तस्वीरें खींचना और कंटेंट बनाना पसंद करते हैं तो आपके लिए यह स्मार्टफोन और इसका कैमरा काफी परफेक्ट है|

Xiaomi Pad 7 price-Xiaomi Pad 7 टैब  8850 mah बैटरी 2.8 ghz क्लॉक स्पीड 144 hz रिफ्रेश रेट से होगा लैस 

 प्रोसेसर की क्वालिटी और स्पीड

Oppo Reno 13 Pro 5g में MediaTek Dimensity 8350 chipset का प्रोसेसर लैस किया गया है जिसकी क्लॉक स्पीड 3.35 गिगाहर्टज है यह  ऑक्टाकोर प्रोसेसर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है इस प्रोसेसर का मतलब ये होता है ये कम पावर कंज्यूम करता है और आपके स्मार्टफोन को काफी ज्यादा पावर देता है इसमें आप मल्टीटास्किंग हैवी  गेमिंग तथा कई तरह के ऐसे काम कर सकते हैं जो कि आप नॉर्मल स्मार्टफोन में नहीं कर सकते|

Elista 85 inch google tv review-भारतीय ब्रांड ELISTA ने पेश किया 84 इंच का गूगल TV 4K सपोर्ट के साँथ मनोरंजन का धमाका 

 स्टोरेज कैपेसिटी कितनी है

MediaTek Dimensity 8350 chipset की जो स्टोरेज कैपेसिटी है वो काफी शानदार है इसमें 256 जीबी की इनबिल्ट मेमोरी की स्टोरेज तो मिलती ही है साथ में आपको 12 gb  फिजिकल रैम और 12 gb का  वर्चुअल रैम मिलता है कुल मिलाकर 24 जीबी रैम की कैपेसिटी इसमें दी गई है जिसमें कि आप अपने डेटा को काफी ज्यादा मात्रा में स्टोर करके रख सकते हैं|

 कनेक्टिविटी फीचर्स

 जैसा कि आप जान चूके होंगे की यह एक 5जी स्मार्टफोन है इसमें ब्लूटूथ वी 5.4 वाईफाई एनएफसी यूएसबी सीवी 2.0 ir ब्लास्टर की टेक्नोलॉजी लैस की गई है|

 पावर क्षमता

MediaTek Dimensity 8350 chipset की जो पावर क्षमता है वो काफी बेहतरीन है इसमें 5800 एमएएच की बैटरी लैस की गई है 80 wat  की फास्ट चार्जिंग भी मिलती है 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग के साथ रिवर्स चार्जिंग की कैपेसिटी भी इसमें दी गई है लंबे समय तक आप इसमें गेमिंग कर सकते हैं ट्रैवल के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं अगर आप ऑफिस जाते हैं सुबह चार्ज कर के जाते हैं तो रात तक आपकी बैटरी पूरी तरीके से आपका साथ देने वाली है चाहे आप कितना भी काम करे|

कीमत और  उपलब्धता

Oppo Reno 13 Pro 5g की जो कीमत है वो लगभग ₹39,999 के करीब है और इसी कीमत तक इसके सारे वेरिएंट को निपटा दिया जाएगा ये समझ लीजिए कि काफी कम कीमत में आप इसे खरीद सकते हैं अभी इसे ग्लोबली लॉन्च किया गया है जल्द ही भारत में भी ये आपको खरीदने के लिए उपलब्ध होगा|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index