Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Technology News

oppo reno 12 f 5g review-लांचिंग से पहले oppo reno 12 f 5g की डिटेल हुई लीक 12 gb रैम 80 watt के चार्जिंग से होगा लैस कीमत इतनी|

oppo reno 12 f 5g-oppo के द्वारा मिड रेंज में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं इनमें से oppo reno 12 f 5g काफी चर्चित स्मार्ट फ़ोन रहा अब इसी को रिप्लेस करते हुए ओप्पो के द्वारा एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किए जाने की तैयारी चल रही है जिसका नाम है oppo reno 12 f 5g हालांकि यह स्मार्टफोन अभी लॉन्च नहीं हुआ है लेकिन जल्द ही लॉन्च होने वाला है इससे पहले इसकी डिटेल लीक हो चुकी है आइए आपको बताते हैं ईसकी क्या खासियत है और इसके अंदर जो प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है वो कितना पावरफुल है और इसकी कीमत भारत में कितनी होगी|

oppo reno 12 f 5g camera
oppo reno 12 f 5g

कैमरा की विशेषता 

आप इसमें ट्रिपल रियर कैमरा का इस्तेमाल किया गया है जिसमें प्राइमरी कैमरा 50mp का है तो सेकेंडरी कैमरा 8mp  का और दो मेगापिक्सल कातीसरा कैमरा है 4 K क्वालीटी की 30 fps  पर अल्ट्रा एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है|

जनता की मांग पर moto ने लॉन्च किया सस्ता फोन 5000mah बैटरी से युक्त इतनी है कीमत 

आधुनिक तकनीकी से बना हुआ है डिस्प्ले

oppo reno 12 f 5g का डिस्प्ले आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल से बना हुआ है इसमें 6.74 इंच का AMOLED स्क्रीन वाला डिस्प्ले लैस है जिसका रिजॉल्यूशन 1080X 2412 पिक्सल्स है स्क्रीन घनत्व  392 पीपीआई(Screen Density 392 ppi) है इसका लोकल पिक मैक्सिमम ब्राइटनेस 4000 निट्स  है और पांडा ग्लास का प्रोटेक्शन इस्तेमाल किया गया है 120 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट 240 हर्ट्ज  का टच सैंपलिंग रेट  और पंच होल डिस्प्ले की खासियत जिसमें शामिल हैं|

3000 रुपये के डिस्काउंट में खरीदें 5000 mah बैटरी प्रोफेशनल कैमरा से लैस 5g स्मार्टफोन 

प्रोसेसर की क्षमता

oppo reno 12 f 5g में MediaTek Dimensity 7200 chipset का प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है जिसकी क्लॉक स्पीड 2.8 गिगाहर्ट्ज  हैं या आप Octacore processor technology पर बेस्ड  है खास तौर पर ये जो प्रोसेसर है हाईटेक  स्मार्टफोन के लिए ही इस्तेमाल किया जा सकता है आपस में गेमिंग कर सकते हैं थ्3 D माडलिंग हैवी  वर्क और ऑफिस के सारे काम भी कर सकते हैं लंबे समय तक वीडियो कॉलिंग भी कर सकते हैं इसके अतिरिक्त आप लाइव भी बहुत आसानी से और अच्छे तरीके से कर सकते हैं|

Moto का असली वाला वाटरप्रूफ फोन हुआ सस्ता अब केवल 17999 रुपये है कीमत जल्दी खरीदें 

स्टोरेज की क्षमता 

oppo reno 12 f 5g में 12 जीबी का रैम लैस  और 256 gb  की इनबिल्ट मेमोरी स्टोरेज में मिलती हैइसमें हाइब्रिड मेमोरि भी मौजूद है इसमें आप बहुत सारा डेटा एक साथ स्टोर करके रख सकते हैं इसका जो रैम है वो बहुत सारी रैन्डम मेमोरी को एक साथ अपने अंदर स्टोर करके रख सकता है और आपके प्रोसेसर ताका आपके द्वारा दी गई कमांड को कोई रिस्पॉन्स में पहुंचाकर डिस्प्ले पर प्रदर्शित करता है|

कनेक्टिविटी फीचर्स क्या है

oppo reno 12 f 5g नेटवर्क सपोर्टिंग की भी क्षमता है ब्लूटूथ V5.2 ऐफ़सीयू nfc वी 2.0 ir ब्लास्टर के टेक्नोलॉजी इसमें मौजूद हैं इसके अतिरिक्त यह एंड्रॉयड V 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर यह ऑपरेट होता है और in display fingerprint sensor भी इसमें मौजूद है|

पावर बैकअप कैपेसिटी कितनी है

oppo reno 12 f 5g में 5000 mah  की बैटरी मौजूद है जो कि 80 वाट के फास्ट चार्जिंग कैपेसिटी से चार्ज होती है यह रिवर्स चार्जिंग की कैपेसिटी भी रखता है खासतौर पर से आप इसे लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं गेमिंग के लिए भी आप इसका उपयोग कर सकते हैं|

कीमत कितनी होगी 

oppo reno 12 f 5g  अभी लॉन्च नहीं हुआ है लेकिन जब ये लॉन्च होगा तो इसकी कीमत ₹25,000 से शुरू होकर ₹35,000 के बीच तक रहेगी इसमें कई तरह के वेरिएंट भी शामिल होंगे और उन सभी वेरिएंट की कीमत अलग अलग होने की संभावना व्यक्त की गई है|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index