Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Technology News

oppo reno 11 5 g review-50mp कैमरा 5000 mah बैटरी से लैस oppo के स्मार्टफोन पर तगड़ा डिस्काउंट शानदार लुक के साँथ ये कीमत 

oppo reno 11 5 g review-oppo के द्वारा बनाए गए स्मार्टफोन oppo reno 11 5 g को अगर आप अभी खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए एक बड़ी अच्छी खबर है क्योंकि इस स्मार्टफोन की कीमत कम हुई है इसमें 5000 mah  की बैटरी तो मिलती ही है साथ में 32 मेगापिक्सल कैमरा मिलता है curved  डिस्प्ले के साथ ये शानदार लुक के साथ मार्केट में पेश हैतो अगर ऐसे में एक बेहतरीन डिस्काउंट इस स्मार्टफोन पर मिल रहा है तो खरीदने में ही  बुद्धिमानी है आइए आपको बताते हैं  की डिस्काउंट के बाद से कीमत कितनी होगी और इसके स्पेसिफिकेशन की डिटेल क्या है|

oppo reno 11 5 g
oppo reno 11 5 g price in india

कितना सस्ता हुआ है oppo reno 11 5 g

चुने हुए बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने की साथ ही आपको इस पर डिस्काउंट मिलेगा पता तो चले की इसमें अधिकतम छूट ₹2999 तक जा रही है इसके अतिरिक्त बिना ब्याज की EMI भी ऑफर की जा रही है पुराना फ़ोन अगर आप एक्सचेंज करते हैं तो ऐसी स्थिति में आपको ₹28,000 तक का डिस्काउंट मिलता है लेकिन आपके पुराने फ़ोन की स्थिति क्या है इस बात पर भी मिलने वाला डिस्काउंट निर्भर करता है|

One plus nord ce 3 5g को 20 k से कम कीमत में खरीदें लेटेस्ट अपडेट के साँथ जानिये डिटेल 

oppo reno 11 5 g का कैमरा

oppo reno 11 5 g में ट्रिपल रियर कैमरा ois सपोर्ट के साथ मौजूद है इसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा 32 मेगापिक्सल का तथा तीसरा कैमरा 8 mp का  है और हाई  क्वालिटी की अल्ट्रा एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग की इसमें की जा सकती है 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेल्फी लेने के लिए इस में मौजूद है|

16000 की कीमत में लॉन्च हुआ 108 mp कैमरा से लैस मार्केट में दबदबा 

प्रोसेसर की क्षमता कितनी है

oppo reno 11 5 g में MediaTek Dimensity 8200 chipset का प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है जिसकी क्लॉक स्पीड 3.1 गीगाहर्ट्ज है यह ऑक्टा कोर प्रोसेसर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है खासतौर से इस स्मार्टफोन का इस्तेमाल आप हेवी कामों के लिए कर सकते हैं या काफी स्मूद ऑपरे करता है|

12gb रैम 512 gb स्टोरेज से AI कैमरा से लैस xiaomi 14 civi जानिये xiaomi 14 से कैसे है अलग 

स्टोरेज कैपेसिटी

oppo reno 11 5 g  में 12 जीबी रैम +12 जीबी वर्चुअल रैम  की सुविधा मिलती है कुल मिलाकर 24 जीबी रैम इसमें मौजूद हैं 256 जीबी की इनबिल्ट मेमोरी स्टोरेज में मिलती है खासतौर से आपको इस स्मार्टफोन के चलाने में काफी मज़ा आएगा|

पावर बैकअप

oppo reno 11 5 g  में 5000 mah  की बैटरी मिलती है जो कि 80 waat के सुपर वोक  चार्जिंग से चार्ज होती है रिवर्स चार्जिंग की कैपेसिटी भी इसमें दी गई है लंबे समय तक इसका इस्तेमाल किया जा सकता है क्योंकि एक बार चार्ज करने के बाद इसकी जो बैटरी है वह काफी देर तक चलती है आप इसमें लाइव स्ट्रीमिंग और वीडियो एडिटिंग जैसे तमाम काम भी कर सकते हैं|

डिस्प्ले की खासियत क्या है

oppo reno 11 5 g  में 6.7  इंच का ओएलईडी स्क्रीन वाला डिस्प्ले शामिल है 1080 x 2412 पिक्सल्स का रिज़ॉल्यूशन भी इसमें मिलता है 451 ppi  इसकी  स्क्रीन डेनसिटी है 120 हर्ट्ज  रिफ्रेश रेट 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट के साथ पंच हॉल डिस्प्ले की क्वालिटी इसमें लैस की गई है|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index