Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Technology News

Oppo Pad 3 Pro review-Oppo Pad 3 Pro 9510 MAH बैटरी , फाइंड X 8 सीरीज के साँथ होगा लॉन्च जानिये डिटेल्स|

Oppo Pad 3 Pro review-OPPO के द्वारा Oppo Pad 3 Pro   को 24 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा बताते चलें कि ब्रांड के द्वारा आधिकारिक तौर पर इसकी लॉन्चिंग की पुष्टि कर दी गई है यह Find X8 Series के स्मार्ट फ़ोन के साथ लॉन्च किया जाएगा फिलहाल इसे ग्लोबली लॉन्च किया जा रहा है और घरेलू मार्केट चीन में लॉन्च करना कंपनी के पहले प्राथमिकता है भारत में यह काफी दिनों के बाद में आएगा आइए आपको इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में बताते हैं|

Best accessories for Oppo Pad 3 Pro tablet
User experience with Oppo Pad 3 Pro for online classes

स्टोरेज स्पेसिफिकेशन और वेरिएंट

Oppo Pad 3 Pro मैं मल्टिपल स्टोरेज वेरिएंट मिलते है इसका पहला वेरिएंट है 8 जीबी रैम +256 जीबी स्टोरेज, दूसरा वेरिएंट है 12 जीबी +256 जीबी, तीसरा वेरिएंट है 16 जीबी +512 जीबी और चौथा वेरिएंट है 16 जीबी +1 टेराबाइट इसे नाइट ब्लू और डॉन गोल्ड रंगों में लाया जाएगा और इसी में इसे सेल में किया जाएगाइस साल की शुरुआत में ऐसे लिक्स  आये थे कि चीन में Oppo Pad 3 लॉन्च किया जाएगा लेकिन इसकी लॉन्चिंग नहीं हुई अब ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इसे 2025 में लॉन्च किया जाएगा|

Redmi Note 14 Pro 4G review-Redmi Note 14 Pro 4G को ब्रांड ने FCC पर किया लिस्ट 5500mah की बैटरी 12/512GB स्टोरेज से लैस 

प्रोसेसर चिपसेट की क्वालिटी

Oppo Pad 3 Pro में प्रोसेसर चिप सेट की जो क्वालिटी है वो काफी बेहतरीन है इसमें इससे है Snapdragon 8 Zen 3 leading version chipset का इस्तेमाल किया गया है यह Color Operating System 15 पर ऑपरेट होता है ओप्पो पेन्सिल टू प्रो  स्टाइलिश के साथ यह सपोर्ट करेगा और बहुत ही अच्छे से काम करेगा आप इस पेंसिल को  भी इस्तेमाल में ला सकते हैं यह  जो प्रोसेसर है ये कम पावर खपत करता है और परफॉर्मेन्स में बेहतरीन तरीके से काम करता है|

Xiaomi 15 Ultra camera review-200 MP कैमरा के साँथ लॉन्च होगा Xiaomi 15 Ultra पेरीस्कोप टेलीफोटो कैमरे से लैस होकर मचायेगा तहलका|

डिस्प्ले पैनल और दूसरे स्पेसिफिकेशन

Oppo Pad 3 Pro 12.1 इंच का IPS LCD Panel है जो कि 2120 X 3000 पिक्सल का रिजॉल्यूशन रखता है इसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज  है जिससे की ये   काफी बेहतरीन तरीके से  काम करता है स्नैपड्रैगन चिप के साथ में यह काफी पॉवरफुल हो जाता है और आपके सारे काम को बड़े ही आसानी से कंप्लीट करता हैआप चाहें तो इसमें कोडिंग  वीडियो एडिटिंग भी कर सकते हैं|

Elista 85 inch google tv review-भारतीय ब्रांड ELISTA ने पेश किया 84 इंच का गूगल TV 4K सपोर्ट के साँथ मनोरंजन का धमाका 

पावर बैकअप कैपेसिटी

Oppo Pad 3 Pro की जो पावर बैकअप कैपेसिटी है वो काफी अच्छी है इसमें 9510 MAH की बैटरी इन्स्टॉल की गई है जिससे की ये  काफी लॉन्ग टाइम तक ही ऑपरेट होता है 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग इसमें मिलती है 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा जैसे दूसरे फीचर्स से लैस किए गए हैं ओवरऑल एक अच्छा टैबलेट है|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index