Oppo Pad 3 Pro review-OPPO के द्वारा Oppo Pad 3 Pro को 24 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा बताते चलें कि ब्रांड के द्वारा आधिकारिक तौर पर इसकी लॉन्चिंग की पुष्टि कर दी गई है यह Find X8 Series के स्मार्ट फ़ोन के साथ लॉन्च किया जाएगा फिलहाल इसे ग्लोबली लॉन्च किया जा रहा है और घरेलू मार्केट चीन में लॉन्च करना कंपनी के पहले प्राथमिकता है भारत में यह काफी दिनों के बाद में आएगा आइए आपको इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में बताते हैं|
स्टोरेज स्पेसिफिकेशन और वेरिएंट
Oppo Pad 3 Pro मैं मल्टिपल स्टोरेज वेरिएंट मिलते है इसका पहला वेरिएंट है 8 जीबी रैम +256 जीबी स्टोरेज, दूसरा वेरिएंट है 12 जीबी +256 जीबी, तीसरा वेरिएंट है 16 जीबी +512 जीबी और चौथा वेरिएंट है 16 जीबी +1 टेराबाइट इसे नाइट ब्लू और डॉन गोल्ड रंगों में लाया जाएगा और इसी में इसे सेल में किया जाएगाइस साल की शुरुआत में ऐसे लिक्स आये थे कि चीन में Oppo Pad 3 लॉन्च किया जाएगा लेकिन इसकी लॉन्चिंग नहीं हुई अब ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इसे 2025 में लॉन्च किया जाएगा|
प्रोसेसर चिपसेट की क्वालिटी
Oppo Pad 3 Pro में प्रोसेसर चिप सेट की जो क्वालिटी है वो काफी बेहतरीन है इसमें इससे है Snapdragon 8 Zen 3 leading version chipset का इस्तेमाल किया गया है यह Color Operating System 15 पर ऑपरेट होता है ओप्पो पेन्सिल टू प्रो स्टाइलिश के साथ यह सपोर्ट करेगा और बहुत ही अच्छे से काम करेगा आप इस पेंसिल को भी इस्तेमाल में ला सकते हैं यह जो प्रोसेसर है ये कम पावर खपत करता है और परफॉर्मेन्स में बेहतरीन तरीके से काम करता है|
डिस्प्ले पैनल और दूसरे स्पेसिफिकेशन
Oppo Pad 3 Pro 12.1 इंच का IPS LCD Panel है जो कि 2120 X 3000 पिक्सल का रिजॉल्यूशन रखता है इसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज है जिससे की ये काफी बेहतरीन तरीके से काम करता है स्नैपड्रैगन चिप के साथ में यह काफी पॉवरफुल हो जाता है और आपके सारे काम को बड़े ही आसानी से कंप्लीट करता हैआप चाहें तो इसमें कोडिंग वीडियो एडिटिंग भी कर सकते हैं|
पावर बैकअप कैपेसिटी
Oppo Pad 3 Pro की जो पावर बैकअप कैपेसिटी है वो काफी अच्छी है इसमें 9510 MAH की बैटरी इन्स्टॉल की गई है जिससे की ये काफी लॉन्ग टाइम तक ही ऑपरेट होता है 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग इसमें मिलती है 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा जैसे दूसरे फीचर्स से लैस किए गए हैं ओवरऑल एक अच्छा टैबलेट है|