Technology News

 Oppo Find X8 storage capacity-Oppo करेगा दिवाली पर धमाका भारत में लॉन्च करेगा find X8 सीरीज का शानदार स्मार्टफोन डिटेल्स आये सामने|

Oppo Find X8 storage capacity-दिवाली के शुभ अवसर पर Oppo  भारत के स्मार्टफोन बाजार  में धमाका करने की तैयारी में है इसी सिलसिले में ओप्पो ने इस बात की पुष्टि की है कि Oppo Find X8 Series के सभी स्मार्टफोन को भारत में भी लॉन्च किया जाएगा क्योंकि 24 अक्टूबर 2024 कोअपने घरेलू मार्केट चाइना में ओप्पो के द्वारा सभी स्मार्ट फ़ोन के वैरिएंट को लॉन्च किए जाने की पुष्टि की जा चुकी है या अधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी है यहाँ पर हम आपको बताएंगे कि भारतीय वेरिएंट में आपको क्या खासियत मिलेगी उसके स्टोरेज और दूसरे क्वालिटीज कैसे होंगे खास तौर से हमारा फोकस स्टोरेज पर रहेगा|

Oppo find X8 launch date-Oppo find X8 सीरीज का स्मार्टफोन 24 अक्टूबर को होगा लॉन्च डाइमंड सिटी 9400 चिपसे लैस होगा एक्स्ट्रा एडवांस 

Oppo Find X8 Series के स्टोरेज ऑप्शन्स

oppo के आधिकारिक सूत्रों द्वारा टेक आउटलुक से शेयर किए गए स्पेसिफिकेशन के अनुसार Oppo Find X8 Series के लिए दो स्टोरेज कॉन्फिगरेशन बनाए गए हैं जिसमें की हाई एंड फाइन्ड  X8 वेरिअंट सिंगल स्टोरेज विकल्प में लॉन्च किया जाएगा और दूसरा वेनिला वेरिएंट के लिए खास तौर पर 128 जीबी +256 जीबी का वेरिएंट भी मिलेगा  इसी के साँथ 16 जीबी +512 जीबी का मॉडल भी इसमें दिया गया है आप अपनी जरूरत और सहूलियत के हिसाब से किसी को भी चुन सकते हैं Oppo Find X8 pro  एक बेहतरीन स्टोरेज  16 जीबी +512 जीबी के विकल्प में लॉन्च हो सकता है यह काफी ह्यूज स्टोरेज है|

Oppo find X8 review
Oppo find X8 lprice in india

लॉन्चिंग की टाइमलाइन

Oppo के द्वारा चीन में 24 अक्टूबर को इन सभी स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया जाएगा लेकिन भारत में इनके रिलीज के लिए आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा विश्वसनीय सूत्रों के द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक Oppo Find X8 Series को दिवाली के आसपास लॉन्च किया जाएगा जो की एक प्रमुख भारतीय त्यौहार है और भारत सहित दुनिया के तमाम हिस्सों में काफी धूम-धाम से तो मनाया ही जाता है भारत में तो पूछिए ही मत दिवाली की धूम रहती है क्योंकि इस साल दिवाली 31 अक्टूबर 2024 को है इसी महीने की शुरुआत में ही भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा सर्टिफाइड होने के बाद Oppo Find X8 Series को भारत में लॉन्च किए जाने की मंजूरी भी मिल चुकी है|

Samsung galaxy A 16 5g in india-Samsung galexy A 16 5g के इंडियन वेरिएंट में लैस होगी डायमेंशन चिप 6 साल तक मिलते रहेंगे ऑपरेटिंग सिस्टम के अपग्रेड और भी बहुत कुछ|

कई मामलों में बेहतरीन होगा ये सेगमेंट

Oppo Find X8 Series किस सभी स्मार्टफोन कैमरा फोटोग्राफी वीडियो रिकॉर्डिंग गेमिंग विडिओ एडिटिंग तथा दूसरे हेवी कामों के लिए काफी बेहतरीन और उपयुक्त होंगे खासतौर से इसमें फोटोग्राफी के विभिन्न आयामों को बेहतरीन बनाने के लिए ज्यादा फोकस किया गया है लॉन्चिंग के बाद आप देखेंगे कि यह एक बेहतरीन फोटोग्राफी फ़ोन के विकल्प के रूप में मार्केट में आएगा|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index