Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Technology News

Oneplus 13pro Release date-लॉन्च होने के बेहद करीब है Oneplus 13pro 6000 mah बैटरी वायरलेस चार्जिंग से लैस होकर apple को देगा टक्कर|

Oneplus 13pro Release date- Oneplus 13pro बेहतरीन   Power and Elegance वाला फ्लैगशिप फ़ोन Oneplus 13pro प्रीमियम स्मार्टफोन मार्केट में एक जबरजस्त  स्मार्ट फ़ोन  के रूप में लांच  किया जाने वाला  है, जो इनोवेटिव डिज़ाइन और दमदार फीचर्स के साथ टॉप-टियर परफॉरमेंस से इस मारकेट में तहलका मचाएगा आइए जानें कि इस स्मार्टफोन की क्या ऐसी खासियत है जो ईसे बेहद खास बनाती है|

OnePlus 13 launch date & price-OnePlus लॉन्च करने जा रहा है OnePlus 13 सीरीज के रूप में फ़्लैगशिप स्मार्टफोन ये होंगे बेहतरीन फीचर्स| 

डिज़ाइन और बिल्ड क्वालिटी (Design and Build Quality)

Oneplus 13 pro  यह एक नया आकर्षक फ़ोन  है, जो कई रंगों  के वेरिएंट के आधार पर पॉलिश और ब्रश किया गया   फ़िनिश फ़ोन को बेहद खुबसूरत  है। यह तीन बेहतरीन रंगों में उपलब्ध है- व्हाइट , ब्लू और ओब्सीडियन सीक्रेट। ब्लू वेरिएंट के लिए इको-लेदर बैक जैसी अच्छी सामग्री का उपयोग से वह  फ़ोन एक बेहतरीं और प्रीमियम  एहसास प्रदान करती है|

Nothing phone 3 launch date in india-नथिंग लॉन्च करेगा नया स्मार्टफोन  nothing phone 3 64 mp प्राइमरी  कैमरा 16 gb रैम से होगा लैस 

IP69 rating  (IP69 रेटिंग) से लैस

Oneplus 13 pro में IP69 रेटिंग पैक की गयी है जिससे की  यह  कई फ़्लैगशिप  स्मार्ट फोन को पीछे छोड़ते हुए पानी और धूल  से उस फ़ोन को सुरक्षित रखता है| 

iQOO 13 Pro review-165Hz रिफ्रेश रेट 200 MP + 50 MP + 50 MP OIS सपोर्ट के साँथ के साँथ बिखेरेगा जलवा|

(Display Excellence)  डिस्प्ले उत्कृष्टता

डिवाइस में 120Hz के साथ फ़ोन को स्मूथ तरीके से चलाने में मदद करता है  6.82-इंच QHD+ AMOLED डिस्प्ले है, जो स्मूथ स्क्रॉलिंग और यह स्मार्ट फ़ोन आखो को सुरक्षित रखने में मददगार है । जो इसे सबसे अलग बनाता है इसकी 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस, जो इसे सीधी धूप में भी अत्यधिक सुन्दर दिखाई देती है। यही सभी प्रकार के लोगो के लिए एक बेहतरीन फ़ोन साबित होगा | ईस तरह के तमाम फीचर से लैस यह  स्मार्ट फ़ोन oneplus के ओर से पहली बार लॉन्च होने जा रहा है |

Samsung galexy A 36 specification-Samsung galexy A 36 का कैमरा फीचर हुआ लीक सेल्फ़ी के लिये है बेहद बेहतरीन इमेज की अद्भुत क्षमता|

Snapdragon 8 एलीट चिपसेट से लैस 

Oneplus 13 pro में नवीनतम स्नैपड्रैगन Snapdragon 8 एलीट चिपसेट और 24GB तक रैम मौजूद है , Oneplus 13pro एडवांस स्पीड  और बेहतरीन क्षमता  प्रदान करता है। यह गेमिंग, मल्टीटास्किंग और यह हैवी गेम जैसे फ्री फायर और pubg   को भी इस फ़ोन में रन करने की काबिलियत रखता है | यह कई घंटो तक गेम खेलने के बाद भी गरम नही होता है क्योंकि इसका कूलिंग  सिस्टम काफी एडवांस और बेहतरीन है।

Oneplus 13pro का  ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर

Oneplus 13pro का ऑक्सीजनओएस एक तेज और उपयुक्त  एंड्रॉइड अनुभव प्रदान करता  है। यह  एनिमेशन,responsible हावभाव और Minimal bloatware को एक साथ रखता है  इसके वजह से आप इस स्मार्टफोन को लंबे समय तक चला सकते हैं यह गर्म नहीं होगा|

Camera System कैमरा सिस्टम

Oneplus 13pro कैमरा सेटअप में तीन 50MP लेंस हैं: एक प्राथमिक सेंसर, एक अल्ट्रा-वाइड और 3x ऑप्टिकल ज़ूम वाला एक टेलीफ़ोटो लेंस पैकक किया गया है जो दूर तक के  टारगेट को बेहतरीन तरीके से क्लिक कर सकता है  | Hasselblad Tuning बेहतर रंग Accuracy और Sharpness सुनिश्चित करती है, जबकि AI फिचर्ष कम रोशनी में भी अच्छी फोटो लेता है और फोटो के खराब होने से बचाता है। वीडियो क्षमताओं में डॉल्बी विज़न सपोर्ट के साथ 60fps पर 4K रिकॉर्डिंग शामिल है​ जिससे विडियो की quilty में कोई कमी न हो और अच्छी विडियो बना सके |

 पावर बैकअप कैपेसिटी

Oneplus 13pro में 6,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ, OnePlus 13 Pro एक बेहतरीन बैटरी प्रदान करता है । यह 100W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करता है, जिससे तेज़ी से फ़ोन को  चार्ज करता है जो इसके फ़ोन को फ़ास्ट चार्ज और देर तक चलने में मदद करता है |

 बेहतरीन कनेक्टिविटी फीचर्स(Excellent connectivity features)

OnePlus 13 Pro में USB-C 3.2, NFC और बेहतर ऑडियो प्रदान करता है IP69 सर्टिफिकेशन के साथ यह फ़ोन वॉटर जेट से सुरक्षा देता है जिससे फ़ोन पानी के अन्दर भी उष फ़ोन को सुरक्षित रखता है जो इसकी मज़बूती को बढ़ाता है|

Xiaomi Pad 7 price-Xiaomi Pad 7 टैब  8850 mah बैटरी 2.8 ghz क्लॉक स्पीड 144 hz रिफ्रेश रेट से होगा लैस 

कीमत और  लॉन्चिंग डेट|(Price and launching date|)

Oneplus 13pro  को अभी दुनिया के किसी भी देश में लॉन्च नहीं किया गया है लेकिन इसे जल्दी ही लॉन्च किए जाने की तैयारी कंपनी के द्वारा की जा रही है जब इसे लॉन्च किया जाएगा तब से कीमत तकरीबन ₹60,000 के करीब होगी या स्मार्टफ़ोन कुछ इस तरीके से बनाया गया है कि यह iphone 16 pro max को कई मामलों में पीछे छोड़ता है उदाहरण के लिए आप पावर बैकअप ही देख लीजिए इसमें 6000 mAh की बैटरी है जबकि iphone 16 pro max अभी तक 5000 mAh की बैटरी कंप्लीट नहीं कर पाई है|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index