Nothing Phone 3A series launch date in India- स्मार्टफोन वर्तमान समय में यू ट्यूब और वीडियो देखने का एक माध्यम ही नहीं बल्कि चलता-फिरता कैमरा भी है इसके साथ स्मार्ट फ़ोन आपके और प्रत्येक व्यक्ति की अभिव्यक्ति का माध्यम भी है आपके साथ कोई भी जुर्म हो रहा हो या कोई भी खूबसूरत पल हो उसे रिकॉर्ड करने का एक मशीन भी स्मार्टफोन है|
![Nothing Phone 3A vs Google Pixel 7a performance test](http://www.latesthindinews.in/wp-content/uploads/2025/02/20250203_230514.jpg)
तो ऐसे भी आपके पास एक अच्छा और बेहतरीन स्मार्टफोन फ़ोन होना ही चाहिए ऐसा ही एक स्मार्ट फ़ोन नथिंग के द्वारा लाया जा रहा है जिसका नाम है Nothing Phone 3S Series ये स्मार्ट फ़ोन अपनी पूरी सीरीज के साथ लॉन्च होगा आइए आपको इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में बताते हैं|
Nothing Phone 3A series launch date in India-कैमरा स्पेसिफिकेशन
स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा विद OIS सपोर्ट के साथ में मिलता है जिसमें की 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 50 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा साँथ में 50 मेगा पिक्सल का 3 rd कैमरा भी है ये स्मार्टफोन एक चलता फिरता कैमरा बनने के लिए तैयार है जिसमे आप सब कुछ बेहतरीन तरीके से रिकॉर्ड कर सकते हैं इमेज क्लिक कर सकते हैं और कहीं भेज सकते हैं|
Nothing Phone 3A series launch date in India-खूबसूरत पलों को संजोने के लिए सेल्फी कैमरा
अपने खूबसूरत पलों को संजोने के लिए आपको एक कैमरे की जरूरत वर्तमान समय में पड़ती हैं और जरूरत को पूरा करने के लिये nothing phone three a series में आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा जीसे कि आप सेल्फी कैमरा के रूप में जानते पहचानते हैं वह लैस होगा इसके साथ ही 30 एफपीएस पर अल्ट्रा एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग 4 k क्वालिटी में इसमें की जा सकती है जिसमें की आप किसी भी चीज़ के वीडियो भी बना सकते हैं|
Nothing Phone 3A series launch date in India-डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले की विशेषता काफी अच्छी है इसमें 6.8 इंच का amoled स्क्रीन वाला डिस्प्ले मिलता है जिसका रिजॉल्यूशन 1084×2728 पिक्सल्स है इसकी स्क्रीन डेंसीटि 432 पीपीआइ है किसी भी चीज़ को बहुत ही अच्छे से एक्सप्लेन करके पढ़ने देखने और समझने के लिए ये स्मार्ट फ़ोन काफी मौका देता है क्योंकि इसका डिस्प्ले बहुत अच्छा है|
Nothing Phone 3A series launch date in India-रिफ्रेश रेट
बहुत ही प्यारा रिफ्रेश रेट इसमें मिलता है क्योंकि कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टर् के स्ट्रांगनेस सुरक्षा के साथ 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट 360 हर्ट्ज के टच सैंपलिंग रिपोर्ट के साथ दिया गया है 2160 हर्ट्ज का पीडब्ल्यूएल फ्रीक्वेन्सी के साथ 1800 निट्स का आउटडोर ब्राइटनेस भी इसमें मिलता है 1600 निट्स का टिपिकल ब्राइटनेस और ऑल्वेज़ ऑन डिस्प्ले की क्वालिटी भी इसमें दी गई है साथ में पंच होल डिस्प्ले का स्पेसिफिकेशन भी इसमें मौजूद हैं|
![Nothing Phone 3A series price in USA, UK, and India](http://www.latesthindinews.in/wp-content/uploads/2025/02/20250203_230521.jpg)
Nothing Phone 3A series launch date in India-प्रोसेसर स्पेसिफिकेशन
स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 7 Plus Zen 3 chipset का प्रोसेसर इन्स्टॉल किया गया है जिसकी क्लॉक स्पीड 2.8 गीगाहर्ट्ज़ है यहाँ ऑक्टाकोर प्रोसेसर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है स्मार्ट फ़ोन पूरी तरीके से गेमिंग फ़ोन के लिए डिजाइन किया गया है और इसमें आप हर एक जेनरेशन का गेम खेल सकते हैं प्रत्येक तरह से नस्ल के गेम को प्ले करने के लिए इसके प्रोसेसर सहित बाकी सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर को काफी अच्छा खूबसूरत बनाया गया है|
Nothing Phone 3A series launch date in India-स्टोरेज कैपेसिटी
फ़ोन की स्टोरेज कैपेसिटी काफी दमदार है जिसका फायदा उठाकर आप बहुत सारे डेटा को इसमें संजोकर रख सकते हैं 8 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट मेमोरी स्टोरेज के साथ ये स्मार्ट फ़ोन कई सारे जेनरेशन में आता है और उन वेरिएंट में आपको इसके स्टोरेज कैपेसिटी में इजाफा देखने को भी मिलता है इजाफे के साथ की कीमत भी बढ़ती जाती हैं|
![Nothing Phone 3A night mode and low-light photography](http://www.latesthindinews.in/wp-content/uploads/2025/02/20250203_230518.jpg)
Nothing Phone 3A series launch date in India-कनेक्टिविटी फीचर्स
कनेक्टिविटी फीचर्स के बारे में अगर बात करें तो इसमें 5 g स्मार्टफोन की पूरी काबिलियत मौजूद हैं 4 g को भी ये सपोर्ट करता है वॉलेट के टेक्नोलॉजी के साथ ब्लूटूथ 5.4 वाइ फाइ सी यूएसबी सी 2.0 की कनेक्टिविटी ईसे और भी ज्यादा महत्वपूर्ण और खूबसूरत बनाती है|
Nothing Phone 3A series launch date in India-पावर बैकअप कैपेसिटी
पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी लैस की गई है 65 वाट के फास्ट चार्जिंग कैपेसिटी के साथ पांच वाट का रिवर्स चार्जिंग भी मिलता है जो कि इस स्मार्टफोन को लंबे समय तक काम करने के लिए काफी खास और उपयुक्त बनाता है|
![Nothing Phone 3A series best deals and discounts](http://www.latesthindinews.in/wp-content/uploads/2025/02/20250203_230516.jpg)
Nothing Phone 3A series launch date in India-कीमत कितनी है
स्मार्टफोन कई तरह के वैरिएंट में लॉन्च होगा मूलतः यह पता चल रहा है कि स्मार्टफोन तीन वैरिएंट में लॉन्च होगा तो इसकी जो कीमत है वह ₹25,000 से शुरू होगी और ₹35,000 पर खत्म होगी आपको कीमत के बारे में इस बात को सोचने की जरूरत नहीं है कि स्मार्टफोन क्वालिटी से लैस होगा की नहीं इसे क्वालिटी से भरपूर लैस किया गया है|