Mutual funds details in hindi-आपने म्यूचुअल फंड के बारे में जरूर सुना होगा और आपके मन में सवाल भी उठा होगा कि आखिर म्यूचुअल फंड होते क्या है दरअसल म्यूचुअल फंड वो प्रक्रिया है जहाँ पर एक व्यक्ति अपने पैसे का निवेश करता है यहाँ पर उसको रिसर्च नहीं करना पड़ता है किसी कंपनी के डेटा को निकाल कर उसे पढ़ना नहीं पड़ता और न ही उसका विश्लेषण करना पड़ता है उसे सिर्फ पैसा देना है और उस पैसे को इन्वेस्ट करने वाला जो फंड मैनेजर होता है वो ये सारा काम करता है और वह आपको रिटर्न देने के लिए जिम्मेदार होता है तो जो म्यूचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट होती है वो बहुत ही टेंशन फ्री भी होती है|
आपके लिए
म्यूचुअल फंड क्या है और इसमें इन्वेस्टमेंट कैसे किया जाता है|
कहाँ इन्वेस्ट किया जाता है म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट किया गया पैसा
तो जैसे आपने म्यूचुअल फंड में पैसा इन्वेस्ट कर दिया तो आपके मन में यह प्रश्न उठता होगा कि आखिर यह पैसा जाता कहाँ है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जैसे ही आपने म्यूचुअल फंड में पैसा इन्वेस्ट किया तो फंड मैनेजर ने उस पैसे का मार्केट में डाल दिया वह पैसा बॉन्ड गोल्डऔर उन कंपनियों में डालते है जो कि ज्यादा प्रॉफिटेबल होती है जिससे कि आपको एक अच्छा रिटर्न भी मिल सकेऔर इसकी पूरी तरह से मॉनीटरिंग फंड मैनेजर के द्वारा की जाती है और वह यह पूरी कोशिश करता है कि आपको एक अच्छा रिटर्न मिल सके|
कितनी तरह का होता है म्यूचुअल फंड
म्यूचुअल फंड 4 तरह का होता है और इन्हीं तरह के म्यूचुअल फंड में फंड मैनेजर के द्वारा आप के पैसे को निवेश किया जाता है पहला होता है इस स्मॉल कैप इसमें छोटी कंपनियां होती है और ये एक ऐसी कंपनियां होती हैं जिनके ग्रोथ के चान्सेस हाई रहते हैं उन कंपनियों को स्मॉल कैप में रखा गया है|
मिडकैप – मिडकैप में स्मॉल कैप से थोड़ी बड़ी कंपनियां आती है और इन कंपनियों के भी प्रॉफिट के काफी ज्यादा चान्सेस रहते हैं और फंड मैनेजर आपके पैसे को इन्हीं कंपनियों में डालते हैं|
लार्जकैप – लार्ज कैप में बड़ी मल्टीनैशनल कंपनियां आती है जिनका कारोबार करोड़ों रुपए में होता है इनमें से कुछ कंपनियां ऐसी हैं जो कि खर्च चारों परसेंट का रिटर्न देती है और आपको बहुत ही ज्यादा फायदा भी देती हैं|
सैचुरेटेड फंड – सैचुरेटेड फंड में आपके पैसे को किसी खास सेक्टर में इन्वेस्ट किया जाता है जैसे की आईटी सेक्टर ,फार्मा सेक्टर ,रियल एस्टेट के बिज़नेस में इन्वेस्ट किया जाता है|
म्यूचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट के क्या हैं फायदे?
म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करने का सबसे बड़ा फायदा ये है की यहाँ पर आपको किसी भी कंपनी के बारे में रिसर्च या डेटा कलेक्ट करने की आवश्यकता नहीं होती है आपको सिर्फ एक निश्चित समय पर पैसा इन्वेस्ट करना हैं खासतौर पर इसमें जो पैसा इन्वेस्ट किया जाता है वो एक कंपनी में ना करके कई कंपनियों में किया जाता है तो अगर एक कंपनी घाटे में भीआ जाती है तो दूसरी कंपनी जो प्रॉफिट में रहती है वहाँ से आपके रिटर्न और प्रॉफिट की कवर हो जाती है|
कैसे कर सकते हैं म्यूचुअल फंड में निवेश
म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए आपको जरूरी प्रक्रियाओं से गुजरना होगा म्यूचुअल फंड डिस्ट्रिब्यूशन पर आपके आधार कार्ड और पैन कार्ड तथा जरूरी दस्तावेजों को लेकर वैरिफाई करेगा और आगे वो आपके पैसे को म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करने के लिए तैयार करेगा यहाँ हम आपसे गुजारिश करते है की आजकल मार्केट में फ्रॉड भी बहुत ज्यादा हो रहा है तो इसलिए आप सतर्क रहेंऔर ध्यान रखें रखने के बाद ही कोई काम करें|