Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Madhya Pradesh

Mp news today live-मामा और पिता ने किया युवती का 2 लाख में किया सौदा किडनैप करके करते थे मारपीट|

रतलाम-मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के एक गांव की 18 वर्षीय युवती जो की अपने पसंद से शादी करना चाहती थी  लेकिन पिता और मामा दोनों मिलकर उस युवती को बेच चूके थे और उन्होंने ₹2,00,000 की राशि भी ले ली थी बताते चलें की युवती मौका देखकर खरीदार के घर से भाग निकली और अपने प्रेमी के घर पहुँच गई और दोनों ने मिलकर प्रेम विवाह कर लिया|

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा 

वह युवती और उसके प्रेमी को जान से मारने की धमकी भी मिलने लगी तथा उसके ससुर के साथ जमकर मारपीट भी की गई युवती ने गुरुवार को सैलाना थाना पहुँचकर मुकदमा दर्ज करवाया पुलिस के द्वारा पिता एवं खरीददार सिंह पांचाल पतों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम भी गठित कर दी गई है|

Online work और स्टूडेंट्स के लिये बेस्ट है asus का 8 gb रैम से लैस लैपटॉप कीमत मात्र 18000

बहल फुसला कर ले गया था पिता 

पुलिस के मुताबिक युवती के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया है कि वह टिंकू वसुनिया से प्रेम करती है और वह उसी से शादी करना चाहती थी लेकिन उसके पिता को यह शादी मंजूर नहीं थी11 फरवरी 2024 को बिना बताए अपनी सहेली के पास चली गई थी पिता कमरे करारा के द्वारा उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी थाने में दर्ज करवाई गई थी लेकिन 17 फरवरी को सैलाना थाना पर बयान कराने या वह पहुंची तो पिता ने यह कहकर उसे विश्वास दिलाया कि शादी उसकी मर्जी के बगैर कहीं नहीं होगी और न ही मारपीट की जाएगी तथा उसे किडनैप करके भी नहीं रखा जाएगा|

IIT पास आउट  38% इंजीनियर्स को नहीं मिली नौकरी भारत के सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग कॉलेज से पढ़ाई  के बाद भी बेरोजगार

मामा और पिता ने किया था सौदा 

रतलाम-मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के एक गांव की 18 वर्षीय युवती जो की अपने पसंद से शादी करना चाहती थी  लेकिन पिता और मामा दोनों मिलकर उस युवती को बेच चूके थे और उन्होंने ₹2,00,000 की राशि भी ले ली थी बताते चलें की युवती मौका देखकर खरीदार के घर से भाग निकली और अपने प्रेमी के घर पहुँच गई और दोनों ने मिलकर प्रेम विवाह कर लिया|

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा 

वह युवती और उसके प्रेमी को जान से मारने की धमकी भी मिलने लगी तथा उसके ससुर के साथ जमकर मारपीट भी की गई युवती ने गुरुवार को सैलाना थाना पहुँचकर मुकदमा दर्ज करवाया पुलिस के द्वारा पिता एवं खरीददार सिंह पांचाल पतों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम भी गठित कर दी गई है|

बहल फुसला कर ले गया था पिता 

पुलिस के मुताबिक युवती के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया है कि वह टिंकू वसुनिया से प्रेम करती है और वह उसी से शादी करना चाहती थी लेकिन उसके पिता को यह शादी मंजूर नहीं थी11 फरवरी 2024 को बिना बताए अपनी सहेली के पास चली गई थी पिता कमरे करारा के द्वारा उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी थाने में दर्ज करवाई गई थी लेकिन 17 फरवरी को सैलाना थाना पर बयान कराने या वह पहुंची तो पिता ने यह कहकर उसे विश्वास दिलाया कि शादी उसकी मर्जी के बगैर कहीं नहीं होगी और न ही मारपीट की जाएगी तथा उसे किडनैप करके भी नहीं रखा जाएगा|

मामा और पिता ने किया था सौदा 

लेकिन जब युवती अपने पिता के साथ में चली गई तो उसके पिता ने फिर वही काम करना शुरू कर दिया उसके साथ जमकर मारपीट की गयी तथा उसकी मर्जी के बगैर शादी करने का प्रयास किया गया 1 मार्च को आरोपी पिता कमरू करारा  है ओबामा किशन पुरिया ने उसे ₹2,00,000 में आरोपी प्रेम पुत्र कालू निनामा निवासी ग्रामनाला जिला प्रतापगढ़ राजस्थान को बेच  दिया बेटे की शादी कराने के लिए वह उसे लेकर चला भी गया प्रेम के पिता कालू निमाना उसे अपने घर लेकर गए थे जहाँ उसे बंधक बनाकर रखा जाता था और घर तथा खेत का सारा काम करवाया जाता था|

भागकर की शादी 

युवती से कहा ये जाता था कि प्रेम निनामा की पत्नी बनाकर खरीद कर लाए हैं उससे ही  शादी कराएंगे वह 17 मार्च 2024 को मौका पाकर वहाँ से भाग निकली और टिंकू के पास पिपलौदा में पहुंची इसके बाद स्टाम्प पर लिखा पढ़ी करने के बाद टिंकू व युवती के द्वारा विवाह कर लिया गयाथी लेकिन उसके बाद भी उसके परिवार वालों के द्वारा लगातार टिंकू और उसके पिताजी को धमकी दी जा रही थी|

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा 

युवती की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और इसकी पुष्टि थाना प्रभारी अयूब खान के द्वारा की गई है उन्होंने बताया कि आरोपियों  के खिलाफ़ भारतीय दंड विधान की धारा 370,323,506,34 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश की जा रही हैजल्दी आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index