भोपाल- भोपाल की रहने वाले युवती की हिमाचल प्रदेश के मनाली(Manali, Himachal Pradesh) में उसके ही प्रेमी के द्वारा हत्या कर दी गई है बताते चलें कि अजय नगर शाहपुरा निवासी 26 वर्षीय शीतल कौशल की हत्या उसके ही प्रेमी के विनोद कुमार के द्वारा की गई है जो कि हरियाणा का रहने वाला है दोनों करीब चार वर्ष से एक दूसरे को जानते थे 4 दिन पहले ही दोनों घूमने के लिए मनाली में पहुंचे थे|
रिकवरी एजेंसी संचालक ने अपने ही ऑफिस की युवती के साथ किया दुष्कर्म पीड़िता ने जहर खाकर की आत्महत्या
होटल कर्मचारियों ने पकड़वाया
शीतल की हत्या करने के बाद आरोपी बुधवार रात शव को अटैचीनुमा एक बैग में रखकर उसे लेकर होटल से बाहर निकल रहा था ताकि वह होटल वालों को चकमा दे सके उसने होटल में टैक्सी मंगवाई टैक्सी में बैग जब डालने लगा तो उसे उठाना मुश्किल पड़ रहा था इस पर होटल कर्मचारियों को संदेह हुआ तो उन्होंने पुलिस को बुला लिया इस पर आरोपित वहाँ से भाग गया लेकिन कुल्लू ने पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया घटना की जानकारी लगने के बाद ही युवती के स्वजन भाई शव लेने के लिए मलानी रवाना हो गए चलें कि इस विषय में उन्होंने पुलिस को भी सूचना दी है|
भाजपा के पूर्व विधायक का महिला के संग अधनंगी अवस्था में वीडियो वायरल
5 मई से लापता थी शीतल
शीतल के पिता कैलाश कौशल के द्वारा बताया गया कि उनकी बेटी बीकॉम करने के बाद एक एमपी नगर स्थित एक निजी कंपनी में काम कर रही थी शीतल उनकी इकलौती बेटी थी उससे बड़ा और एक छोटा भाई है घर से 5 मई को वह बिना कुछ बताए ₹10,000 और उनका मोबाइल लेकर फरार हो गई थी स्वजनों ने पुलिस को भी उस उसके घर से लापता होने की सूचना दे दी अब उन्हें यह खबर सुनने को मिली जिससे की वह सन्न रह गये|