Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Technology News

Moto G85 5G specifications and features-Motorola का अपकमिंग स्मार्टफोन लूट लेगा महफिल बेहद कम कीमत में मिलेगा 20 gb रैम और 256gb स्टोरेज 50 mp कैमरा|

Moto G85 5G specifications and features-Motorola  के  जीतने भी स्मार्टफोन होते हैं वह काफी बेहतरीन होते हैं इनकी सबसे बड़ी खासियत यह होती है कि इनकी कीमत तो बेहद कम होती है जिससे कि एक मिडल क्लास व्यक्ति उन्हें खरीद सकें और इनके फीचर्स काफी हाई फाइ होते हैं ऐसा ही एक स्मार्ट फ़ोन के द्वारा लॉन्च किया जाने वाला है जिसका नाम है Moto G85 5g या स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च होगा इसमें 50 मेगा पिक्सल कैमरा ,Qualcomm Six Three Chipset का प्रोसेसर और 5000 mah की बैटरी जैसे फीचर्स लैस होंगे आइए इसके कीमत और दूसरे स्पेसिफिकेशन के बारे में आपको अच्छे  और विस्तार से बताते हैं|

Moto G85 5G camera quality and capabilities
Gaming performance of Moto G85 5G

डिस्प्ले की विशेषता 

 Moto G85 5g के विशिष्टताओं के बारे में अगर हम बात करें तो इसमें 6.67 इंच का POLED स्क्रीन वाला डिस्प्ले मिलता है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल का है और इसकी पिक्सल डेंसीटी  393 ppi  है एसजीएस लो ब्लू लाइट, एसजीएस स्लो मोशन ब्लर  भी इसमें मिलता है गोरिल्ला ग्लास फाइव की प्रोटेक्शन कपैसिटी भी इसमें दी गई है जिससे कि इसका डिस्प्ले काफी मजबूत हो जाता है वहीं 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट 360 हर्ट्ज टच   सैंपलिग रेट पंच होल डिस्प्ले भी इसमें दिया गया है|

Feature Description
Screen Size 6.67 inch
Display Type pOLED Screen
Overall Rating Average
Resolution 1080 x 2400 pixels
Pixel Density (PPI) 393 ppi
Rating for Features Poor
Special Features SGS Low Blue Light, SGS Low Motion Blur, 100% DCI P3, 1600 Nits
Glass Protection Corning Gorilla Glass 5
Refresh Rate 120 Hz
Touch Sampling Rate 360 Hz
Display Design Punch Hole Display

कैमरा के फीचर्स 

 Moto G85 5g में रियर कैमरा विथ ois सपोर्ट के साथ में मिलता है तो इसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का होता है1000 पिक्सल पर 30 FPS की फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग इसमें की जा सकती है वहीं 32 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा भी दिया गया है जो कि सोनी एल वाइपी 600 ब्रैंड का है सोनी जो भी कैमरे बनाते हैं बनाता है वो काफी बेस्ट होता है और इसलिए आप अच्छे तरीके से फोटोग्राफी कर सकते हैं|

IQOO ने लॉन्च किया 5500mah बैटरी 120 W फास्ट चार्जिंग हाईली एडववान्स प्रोसेसर से लैस स्मार्टफोन इतनी है  कीमत 

Feature Description
Rear Camera 50 MP + 8 MP Dual with OIS
Video Recording 1080p @ 30 fps FHD
Front Camera 32 MP
Camera Rating Average
Front Camera Sensor Sony – LYT600

प्रोसेसर की क्षमता हो

 Moto G85 5g में Qualcomm Six Three Chipset का प्रोसेसर लैस है जिसकी क्लॉक स्पीड 2.3 गीगाहर्ट्ज़ है ये ऑक्टा कोर प्रोसेसर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड  है जिससे कि इसे काफी फास्ट स्पीड मिलती है लो बजट में ये एक पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जिसमें आप हैवी काम भी बड़े ही आराम से कर सकते हैं तथा मल्टी टास्किंग के काम और हैवी  टास्क भी इसे स्मार्ट फ़ोन में कंप्लीट कर सकते हैं|

Feature Description
Chipset Qualcomm Snapdragon 6s Gen3
Processor 2.3 GHz, Octa Core
Overall Rating Average
Comparison of Moto G85 5G with other smartphones
Moto G85 5G multitasking capabilities

स्टोरेज कैपेसिटी

 Moto G85 5g  को दो वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा जिसमें पहला वेरिएंट 8 जीबी रैम 128 जीबी इनबिल्ट मेमोरी स्टोरेज और 8 जीबी और दूसरा वेरिएंट 12 जीबी रैम +8 जीबी वर्चुअल रैम 256 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च होगा हालांकि इसकी पुष्टि तभी होगी जब कंपनी के द्वारा इसे लॉन्च कर दिया जाएगा अभी सिर्फ या अफवाह है|

वनप्लस लॉन्च करेगा 40 घंटे प्लेटाइम वाला ईयरबड्स होगा वाटर रेजिस्टेंट जानिये फीचर्स|

Feature Description
RAM 8 GB + 8 GB Virtual
Overall Rating Average
Inbuilt Memory 128 GB
Rating Average

कनेक्टिविटी फीचर्स क्या है

उपरोक्त पैराग्राफ नहीं हम आपको बता चूके हैं कि यह एक 5 g स्मार्टफोन होगा लेकिन यह 4 g को भी सपोर्ट करेगा ब्लूटूथ वी 5.1 वाईफाई ,एस बी सी वी, 2.0 जैसी कैपेसिटी यानी की कनेक्टिविटी फीचर्स भी इसमें मिलते हैं|

Feature Description
Network 4G, 5G, VoLTE
Bluetooth v5.1
WiFi Yes
USB-C v2.0

पावर बैकअप कैपेसिटी

 Moto G85 5g  में 5000 mah की बैटरी मिलती है साथ ही में 33 वाट का टर्बोपावर चार्जिंग स्पीड भी मिलता है जैसे कि फास्ट स्पीड में यह स्मार्ट फ़ोन चार्ज हो जाता है कम समय में चार्ज होकर लंबे समय में चलने वाला यह एकलौता है स्मार्टफोन होगा जो कि इस रेंज  में आता है|

Feature Description
Battery Capacity 5000 mAh
Overall Rating Average
Charging Speed 33W TurboPower Charging

कीमत कितनी होगी

 Moto G85 5g  12 जीबी रैम +256 जीबी वैरिएंट के साथ जब भारत में लॉन्च होगा तब उसकी भारत में कीमत ₹19,999 होगी वहीं इससे ₹17,500 से लेकर ₹22,500 की कीमत में लॉन्च किया जाएगा इसके दो वैरिएंट होंगे दोनों वेरिएंट की कीमतअलग अलग हो गई और उनके इंटरनल स्टोरेज की कैपेसिटी में अंतर होगा बाकी सब कुछ सामान होगा|

डॉ. चिरंजीवी प्रताप सिंह चौहान

कंटेंट राइटिंग में 6 साल का अनुभव है अर्थशास्त्र, तकनीकी, ऑटोमोबाइल, इंश्योरेंस पॉलिसी के विषय में व्यापक स्तर पर पकड़ रखते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index