Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Entertainment

सत्या शूल जैसी हिट फ़िल्में करने के बाद भी महीनों तक मनोज बाजपेयी को नहीं मिलता था काम आज दुनिया में ऊंचा किया अपना नाम 

Manoj Bajpayee’s struggle story in Hindi -भारतीय फिल्म indusrty  की बात हो और मनोज बाजपेई का नाम ना ये भला ऐसे कैसे हो सकता है मनोज बाजपेई आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है उन्होंने हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषा की फिल्मों में काम किया है बताते चलें कि आज मनोज बाजपेई को तीन राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार ,छह फ़िल्मफेयर अवॉर्ड दो एशिया प्रशांत स्क्रीन ,अवॉर्ड के सहित  कई अन्य पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है इसके साथ ही भारत सरकार के द्वारा 2019 में कला के क्षेत्र में उनके विशेष योगदान के भारत के चौथे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्मश्री से भी सम्मानित किया थालेकिन एक जमाने में एक ऐसा भी वक्त था जब मनोज वाजपेयी के पास काम नहीं होता था|

Manoj Bajpayee'
Manoj Bajpayee’ old imajes

ज़ीरो से हीरो बनने तक का सफर 

मनोज बाजपेई मूल रूप से  बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया शहर से 17 साल की उम्र में दिल्ली पहुंचे थे जहाँ पर उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के लिए आवेदन तो किया था लेकिन चार बार रिजेक्ट कर दिए गए थे रिजेक्शन से उनका पुराना ही नाता था सत्या, शूल जैसी हिट और ब्लॉकबस्टर फ़िल्में करने के बाद भी मनोज वाजपेयी बताते हैं कि उन्हें बेरोजगार रहना पड़ा था उनके पास काम नहीं होता था वो कपड़े पहनकर परफ्यूम लगाकर सोफे पर इस इंतजार में बैठा करते थे कि शायद उन्हें काम मिल जाए और यह सिलसिला महीनों तक चलता था|

Online work और स्टूडेंट्स के लिये बेस्ट है asus का 8 gb रैम से लैस लैपटॉप कीमत मात्र 18000

बॉलीवुड से लेकर OTT तक जलवा

लेकिन मनोज वाजपेयी ने इस बुरे वक्त को अपनी ताकत बनाकर काम किया और आज पूरी दुनिया में मनोज वाजपेयी के नाम का डंका बजता है शायद ही कोई अभिनेता होगा जो मनोज वाजपेयी की तरह काम करने की क्षमता रखता होगा बताते चलें की मनोज बाजपेई को 67 वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से नवाजा जा चुका है 2021 में आई उनकी अभिनीत  द फैमिली मैन वेब सीरीज के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फ़िल्मफेयर ओटीटी पुरस्कार भी प्रदान किया गया है अभी उनकी नई वेबसीरिज “भैया जी” भी रिलीज होने वाली है|

12 gbरैम 5000mahबैटरी वाटर प्रूफ क्वालिटी से लैस स्मार्ट बेहद कम कीमत में|

गांव से निकलकर चमक-धमक में आए थे मनोज बाजपेई

मनोज वाजपेयी का जन्म 23 अप्रैल 1969 को बिहार के पश्चिमी चंपारण के बेतिया शहर के आसपास बेलवा नामक एक छोटे से गांव में हुआ था बताते चलें कि इस छोटी सी जगह से निकलकर मनोज बाजपेई चमक-धमक की दुनिया में पहुंचे थे और उन्होंने मुकाम बनाने का प्रयास शुरू किया था इस दौरान उन्हें कई दफा हार का सामना करना पड़ा लेकिन हार को जीत में कैसे बदला जाता है या मनोज बाजपेयी  को बखूबी आता है उन्होंने झोपड़ी जैसी एक स्कूल में पढ़ाई की थी और आज  मनोज वाजपेयी को और उनकी कामयाबी को आप देखेंगे तो यकीन नहीं कर पाएंगे की ये वही थे जो गांव से उठकर काम करने के लिए आए थे|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index