Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Technology News

Malware attack in India-लैपटॉप और कंप्यूटर का उपयोग करते हैं तो हो जाएं सावधान सरकार ने दी है बड़े खतरे की चेतावनी|

नई दिल्ली -पर्सनल कंप्यूटर और लैपटॉप यूजर्स के लिए भारत सरकार नेचेतावनी दी है और इस चेतावनी को अगर आपने गंभीरता से नहीं लिया तो आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है ऐसे में अगर आप विंडोज 10 विंडोज 11 या माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का उपयोग कर रहे हैं तो आपको तुरंत ही बेहद सावधान होने की जरूरत है क्योंकि इंडियन कंप्यूटर एमर्जेंसी रिस्पॉन्स टीम(Indian Computer Emergency Response Team) द्वारा यूजर  इसके लिए अलर्ट जारी करते हुए यह कहा गया है कि माइक्रोसॉफ्ट विण्डोज़ के प्रॉडक्ट के ऊपर सीक्युरिटी पास यानी एक तरह की हैकिंग का खतरा मंडरा रहा है इस खतरे के कारण यूजर्स के लैपटॉप या पीसी को हैकर आसानी से अपने कंट्रोल में ले सकते हैं और उसका दुरुपयोग कर सकते हैं एजेंसी के द्वारा इस खतरे को क्रिटिकल कैटेगरी में रखा गया है इसलिए आपको बेहद ही सावधान होने की जरूरत है|

आपके लिए खास 

लैपटॉप और कंप्यूटर का उपयोग करते हैं तो हो जाएं सावधान सरकार ने दी है बड़े खतरे की चेतावनी|

iqqo neo 9 pro पर गजब का डिस्काउंट 12 gb रैम 256 gb स्टोरेज सहित उच्च गति के प्रोसेसर से लैस कीमत जानिये|

इस तरह से सिस्टम में पहुंचता है मैलवेयर

एजेंसी के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट विंडोज में आए इस खतरे की वजह से प्रॉक्सी ड्राइवर के अंदर गलत एक्सेस रिस्ट्रिक्शन एमओ डब्ल्यू मार्क ऑफ द वे का सही ढंग से इस्तेमाल न होना बताया गया है टारगेट किए गए सिस्टम में स्मार्ट स्क्रीन सिक्योरिटी फीचर्स प्रोटेक्शन सिस्टम मार्क ऑफ द वे फीचर को बाईपास करके मैलवेयर इन्स्टॉल कर देता है मैलवेयर इन्स्टॉल करने के लिए है विन्डोज  यूजर्स के सिस्टम पर खास तरह के रिक्वेस्ट को सेंड करते हैं एक्सेप्ट कर लेने के बाद भी उनकी सिस्टम में ऑटोमैटिकली मैलवेयर इन्स्टॉल हो जाता है और यू सर स् का उस सिस्टम पर कोई कंट्रोल नहीं रहता है|

कोचिंग के बहाने महिलाओं की अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले शिक्षक को कोर्ट ने भेजा जेल|

इन प्रोडक्ट्स के ऊपर मंडरा रहा है खतरा

एजेंसी ने बताया है कि जिन माइक्रोसॉफ्ट प्रोडक्ट्स के ऊपर हैकिंग का खतरा है उसमें विंडोज ऑफिस ,डेवलपर टूल्स, ब्राउज़र सिस्टम सेंटर ,माइक्रोसॉफ्ट, डायनेमिक्स और एक्सचेंज सर्वर शामिल हैं सिक्योरिटी एजेंसी ने यूजर्स से कंपनी की अपडेट गाइड में बताए गए सिक्योरिटी अपडेट्स को इन्स्टॉल करने के लिए भी कहा है विंडोज 10 और 11 के यूजर्स के लिए खास चेतावनी जारी की गई है यह खतरा माइक्रोसॉफ्ट विंडोज कर्नल से जुड़ा हुआ है जिसके जरिए हैकर्स यूजर्स की सिस्टम को निशाना बना रहे हैं इसलिए आपको बेहद सावधान रहने की जरूरत है|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index