Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
National News

Loksabha general election 2024-इंडिया गठबंधन को लोकसभा चुनाव में मिलेगी 350 सीटें पहली बार कांग्रेस की तरफ से किया गया दावा|

अगरतला-लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनज़र विपक्षी गठबंधन इंडिया एलायंस(Opposition Alliance India Alliance)की ओर से 350 सीटें मिलने का दावा किया गया है बताते चलें की यह दावा त्रिपुरा कांग्रेस के अध्यक्ष आशीष कुमार साहा के द्वारा किया गया है और यह पहली बार है जब कांग्रेस समेत विपक्ष के किसी नेता के द्वारा इतना बड़ा दावा किया गया हो साहा ने यह कहा कि भाजपा का अबकी बार 400 पार का नारा खोखला है असल में इंडिया अलायन्स को 350 सीटें हासिल होने वाली है और इसी के साथ इंडिया गठबंधन नई सरकार बनाएगी उन्होंने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी अब तीसरी बार पीएम के तौर पर वापसी नहीं कर पाएंगे पूरे देश में इंडिया अलायन्स को बहुत ही ज्यादा समर्थन मिल रहा है|

Prajwal revanna latest breaking news-प्रजव्वल ने बार-बार दुष्कर्म किया नई शिकायत मिलने के बाद 3 दर्ज हुये 3 नये मुकदमे 

भाजपा के दावे को बताया खोखला 

वहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह पहले भी कह चूके हैं कि अपनी उम्र से भी कम सीटें सहजादे को मिलेंगी शहज़ादे  से उनका इशारा राहुल गाँधी की तरफ था बताते चलें की साहा  के द्वारा ये भी कहा गया कि भाजपा गलत वादे करके लोगों को बेवकूफ बनाती है उन वादों को यहाँ पूरा भी नहीं कर सकी है इसलिए लोगों ने दिमाग बना लिया है कि इस बार सरकार को बेदखल कर देंगे अब इंडिया गठबंधन की सरकार बनानी है इंडिया अलायंस की सरकार 350 सीटों पर जीत के साथ बनेगी इस पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने  कहा कि अबकी बार 400 पार का नारा हकीकत में बदलेगा क्योंकि हमारे पास लोगों का बहुत ही ज्यादा समर्थन है|

सिपाही पर आया ASI साहिबा का दिल चुपके से  दोनों हुये फरार IG ने लिया ये एक्शन 

त्रिपुरा से उतरे हैं ये उम्मीदवार 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि त्रिपुरा में सीपीएम और कांग्रेस दोनों के द्वारा अपने उम्मीदवार उतारे गए हैं दोनों दल राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया अलायन्स के साथ है त्रिपुरा में दो सीटें हैं पूर्वी त्रिपुरा और पश्चिमी त्रिपुरा पश्चिमी त्रिपुरा लोकसभा सीट पर आशीष  खुद उम्मीदवार हैं उनका मुकाबला राज्य के पूर्व सीएम बिप्लब कुमार देव से है वहीं ईस्ट त्रिपुरा में भाजपा कैंडिडेट कृति देवी देव वर्मा और सीपीआईएम के विधायक राजेंद्र रियांग के बीच में है आपको ये भी बता दें कि कांग्रेस और सीपीएम ने बीते साल हुए राज्य के विधानसभा चुनावों के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था|

डॉ. चिरंजीवी प्रताप सिंह चौहान

कंटेंट राइटिंग में 6 साल का अनुभव है अर्थशास्त्र, तकनीकी, ऑटोमोबाइल, इंश्योरेंस पॉलिसी के विषय में व्यापक स्तर पर पकड़ रखते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index