नई दिल्ली- आंध्र प्रदेश में टीडीपी बीजेपी गठबंधन(TDP BJP alliance) शानदार प्रदर्शन की ओर अग्रसर होती हुई दिखाई दे रही है गौरतलब है कि लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव में भी एनडीए ने भारी बहुमत के साथ बढ़त को कायम रखा है|
स्मृति इरानी सहित मोदी सरकार के 6 मंत्री चल रहे हैं पीछे यूपी में फंस गई गाड़ी राजस्थान में तैयारी
अब तक के रुझान
अब तक के जो रुझान सामने आए हैं उनके अनुसार टीडीपी बीजेपी गठबंधन 131 सीटों पर आगे चल रही है वहीं जगमोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली ysrcp मात्र आठ सीटों पर आगे है आंध्र प्रदेश में विधानसभा की कुल 175 सीटें हैं किसी भी दल को बहुमत के लिए सिर्फ 88 सीटों की आवश्यकता होती है अब तक सिर्फ उनका 139 सीटों की गिनती हुई है जिससे कि यह रुझान सामने आए हैं|
ताजा रुझानों में NDA को कांटे की टक्कर दे रहा है INDIA अलायन्स रोचक हुआ मुकाबला
लोकसभा चुनाव के परिणाम
वहीं लोकसभा चुनाव की गिनती पर ध्यान आकर्षित करें तो यह जानकारी निकलकर सामने आ रही है कि सभी 25 सीटों के रुझान सामने आ चूके हैं इनमें से टीडीपी 15 सीटों पर आगे चल रही है वहीं बीजेपी के खाते में मात्र पांच सीटें जाती हुई दिखाई दे रही है बीजेपी में तीन पर अभी आगे चल रही है व्यापक प्रचार प्रसार के बावजूद भी तेलंगाना में बीजेपी लोकसभा चुनाव में अपना दबदबा कायम करने में लगभग विफल रही है|