Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
National News

Latest news in bihar flood-भयंकर बारिश के कारण नेपाल में हादसा 60 लोग लापता जिसमें 9 बिहार के नेपाली पीएम ने जताया दुख

Latest news in bihar flood-नेपाल में भीषण बारिश के कारण कोहराम मचा हुआ है नेपाल की चेतावनी जिले के सिमलाताल इलाके में नारायणगढ़ होंगलिंग मार्ग पर भूस्खलन के  चपेट में आने के कारण यात्रियों से भरी दो बस उफनाई त्रिशुली नदी में बह चुकी है शुक्रवार को भोर में ही करीब 3 बजकर मिनट पर 30  हुए इस हादसे के कारण 62 यात्री लापता हो गए हैं ये जिंदा है या नहीं इस बारे में कोई जानकारी नहीं है इसमें भारतीयों की संख्या नौ से अधिक हो सकती है नेपाल के  रौतहट के तीन यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी जान तो बचा ली है लेकिन उन्हें छोटी-मोटी चोटें भी आई हैं स्थानीय अधिकारी राहत और बचाव कार्य में पूरे ज़ोर-शोर से लगे हैं लेकिन अभी तक किसी को किसी भी प्रकार की कोई भी सफलता मिलती हुई नजर नहीं आ रही है|

12GB रैम 256gb स्टोरेज 9510 mah बैटरी 67W फास्ट चार्जिंग से लैस वन प्लस का टैब बना सबकी पसंद|

62 लोग गायब जिसमें 9 बिहार के 

वीरगंज से काठमांडू के लिए रवाना हुई बस में सात भारतीय सवार थीं इनमें एक हामिद हुसैन उम्र 54 वर्ष पूर्वी चंपारण के के निवासी हैं काठमांडू से गौर जाने वाली बस में सवार दो भारतीय यात्रियों की पहचान रिंकू देवी उम्र 33 वर्ष व उनके पति नरेश साह 35 वर्ष के रूप में हुई है दोनों पूर्वी चंपारण के पताही थाना क्षेत्र के बखरी पंचायत के भीतर  गढ़वा गांव के निवासी हैं दोनों हादसे के बाद से लापता हैं दोनों बसों में चालक दल के सदस्य समेत कुल 65 लोग सवार थे चितवन के मुख्य चिकित्सा अधिकारी इंद्रदेव यादव एसपी भावेश रिमल के द्वारा यह बताया गया की नेपाल पुलिस और 70 सशस्त्र पुलिस बल के जवान बचाव कार्य में लगे हुए हैं|

Motorola का अपकमिंग स्मार्टफोन लूट लेगा महफिल बेहद कम कीमत में मिलेगा 20 gb रैम और 256gb स्टोरेज 50 mp कैमरा|

बस से कूदने वाले तीन यात्रियों को लगी हैं  भयंकर चोटें

हादसे के वक्त बस की खिड़की से कूदकर जान बचाने वाले रौतहट निवासी सरोज साह उम्र 25 वर्ष योगेश्वर राय उम्र 50 वर्ष व नंदन दास को गंभीर चोटें आई है पहले तो पता चला की छोटी-मोटी चोटें आई हैं लेकिन ऐसा नहीं है सभी का इलाज एक स्थानीय अस्पताल में जारी है तीनों की स्थिति अभी स्थिर बताई जा रही हैं|

नेपाली पीएम ने जताया शोक संवेदना

 इस घटना पर नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल के द्वारा ट्वीट करके गहरा दुख व्यक्त किया गया है उन्होंने यह कहा कि गृह प्रशासन समेत सरकार की सभी एजेंसियों के द्वारा यात्रियों की खोज में प्रभावी ढंग से काम किया जा रहा है यह भी बताया है कि भूस्खलन से यातायात बाधित थी जिससे सुचारू कर दिया गया है दुर्घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य पूर्ण रूप से जारी है यात्रियों के परिजन भी वहाँ पहुँच चूके हैं जो की बिलख रहे हैं|

डॉ. चिरंजीवी प्रताप सिंह चौहान

कंटेंट राइटिंग में 6 साल का अनुभव है अर्थशास्त्र, तकनीकी, ऑटोमोबाइल, इंश्योरेंस पॉलिसी के विषय में व्यापक स्तर पर पकड़ रखते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index