National News

Latest national news in Hindi today-बाबा रामदेव की हालत हुई खराब कोर्ट ने गैर जमानती वारंट किया जारी बालकृष्ण पर भी  संकट 15 फरवरी को पेश होने के आदेश

Latest national news in Hindi today-बाबा कम व्यापारी ज्यादा रामदेव की हालत फिर से खराब हो गई है क्योंकि पलक्कड़ जिले की एक कोर्ट के द्वारा दोनों के ही खिलाफ़ जिसमें कि बालकृष्ण भी शामिल है गैर जमानती वारंट जारी किया है या वारंट उनके अनुपस्थिति के कारण जारी किया गया है|

Latest national news in Hindi today-योगा के नाम पर व्यापार करने वाले बाबा रामदेव की मुश्किलें फिर से बढ़ गई है बताते चलें की केरल की एक अदालत के द्वारा बाबा रामदेव व आचार्य बालकृष्ण के खिलाफ़ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है बताते चले की  रामदेव के अलावा पतंजलि योगपीठ के अध्यक्ष आचार्य बालकृष्ण का नाम भी इसमें शामिल हैं|

Latest national news in Hindi today-क्यों जारी किया गया वारंट?

पलक्कड़ जिले की न्यायालय के द्वारा दोनों के खिलाफ़ यह जो गैरजमानती वारंट जारी किया गया है या कोर्ट में उनकी अनुपस्थिति की वजह से जारी किया गया है हालांकि इसके विरुद्ध हाईकोर्ट में अपील करके वहाँ से जमानत ले सकते हैं उनके पास एक कानूनी विकल्प है जानकारी के लिए बता दें कि केरल के ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा दिव्य  फार्मेसी के  खिलाफ़ दायर किए गए आपराधिक मामले में बाबा रामदेव व आचार्य बालकृष्ण पेश नहीं हुए थे|

Latest national news in Hindi today-रिश्वत लेकर देते थे कॉलजों को A प्लस ग्रेड CBI ने JNU के एक प्रोफेसर व NAAC की निरीक्षण समिति के चेयरमैन सहित 10 को किया अरेस्ट|

Latest national news in Hindi today-पेश होने के लिए गैरजमानती वारंट जारी

दोनों को पेश होने के लिए इन दोनों के खिलाफ़ न्यायालय के द्वारा गैर जमानती वारंट जारी किया गया है और उन्हें 15 फरवरी को पेश होने के लिए बाध्य किया गया है इससे पहले कोर्ट ने 1 फरवरी को इन आरोपियों के खिलाफ़ ज़मानती वारंट जारी किया था ताकि वे कोर्ट में पेश हो सके परंतु यह कोर्ट में पेश नहीं हुए थे जिसके बाद कोर्ट ने मजबूरन गैर जमानती वारंट जारी किया है|

Mahkumbh men snan ke fayde-महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में  स्नान का घर बैठे पाएं लाभ जनिये महर्षि व्यास के  बताए हुये अमोघ उपाय 

Latest national news in Hindi today-भ्रामक विज्ञापन से जुड़ा हुआ है मामला

यह मामला दिव्य फार्मेसी से संबंधित किसी प्रॉडक्ट को लेकर भ्रामक विज्ञापन से जुड़ा हुआ है बताते चलें कि इस मामले में केरल ड्रग्स इंस्पेक्टर के द्वारा कार्रवाई की गई है और आपराधिक मामला न्यायालय में जारी दायर किया गया है जो की विचारणीय है|

Railways and transport news of India in Hindi
National technology and science news in Hindi

Latest national news in Hindi today-आदेशों का उल्लंघन करने पर सजा

गौरतलब है कि बाबा रामदेव व पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के अध्यक्ष आचार्य बालकृष्ण पर कई मामले हैं बताते चलें की इनमें भ्रामक विज्ञापन प्रमुख हैं साथ ही में अवमानना और ट्रेडमार्क का उल्लंघन जैसे मामले भी शामिल हैं| इन मामलों में सुप्रीम कोर्ट के द्वारा बाबा रामदेव व आचार्य बालकृष्ण को राहत तो देगी हैं परंतु अगर वह न्यायालय के आदेश का उल्लंघन करते हैं तो आने वाले समय में उन्हें सजा भी हो सकती है|

Latest national news in Hindi today-भारत के बड़े पैमाने पर होती है बिक्री

बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि के द्वारा जो प्रोडक्ट बनाए जाते हैं उनकी भारत में बड़े पैमाने पर बिक्री होती है और इनकी  बिक्री का मूल आधार है वह यह है कि बाबा रामदेव इन्हें स्वदेशी  बताकर लोगों को बेचते हैं उनके द्वारा यह दावा किया जाता है कि यह पूर्ण रूप से स्वदेशी तरीके से बनाई जाने वाली दवाएं और उत्पाद हैं जिसके कारण उन्हें भारत के लोग जबरदस्त तरीके से खरीदते हैं|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index