Latest hindi news delhi today-आम आदमी पार्टी का दामन छोड़कर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले आठ विधायक अब भारतीय जनता पार्टी के हो चूके हैं बताते चलें की उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत पांडा और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली इन सभी आठ विधायकों के द्वारा आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया गया था|
Latest hindi news delhi today-इन विधायको ने ग्रहण की सदस्यता
जिन विधायकों के द्वारा भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की गई उनके नाम हैं पालम से भावना गौड़, बिजवासन से बीएस जून ,आदर्श नगर से पवन शर्मा ,कस्तूरबा नगर से मदनलाल, जनकपुरी से राजेश ऋषि, त्रिलोकपुरी से रोहित मेहरोलिया ,महरौली से नरेश यादव और मादीपुर से गिरीश सोनी इन सभी आठ विधायकों के द्वारा भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण रूप से सदस्यता ले ली गयी है|
Latest hindi news delhi today-आप में मची भगदड़ एक साँथ 7 MLA ने एक साँथ दिया इस्तीफा बढ़ी टेंशन
Latest hindi news delhi today-आपदा से मुक्ति
सदस्यता ग्रहण करने के दौरान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत पांडा के द्वारा यह कहा गया कि आज अत्यंत ऐतिहासिक दिन है क्योंकि दिल्ली चुनाव से महज कुछ दिन पहले ही इतनी बड़ी संख्या में नेता आपदा से मुक्ति पा चूके हैं और दिल्ली की मुक्त होने की बारी है उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि 10 साल से झूठे वादे कर आपदा थोपा हुआ है दिल्ली पर जो लोग विश्वास करें इनके साथ थे वे भी अब इनका साथ छोड़ रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर विश्वास कर बीजेपी में शामिल हुए हैं|
Latest hindi news delhi today-हिटलर से कर चूके हैं अरविंद केजरीवाल की तुलना
जिन आठ विधायकों के द्वारा आम आदमी पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा गया उनमें से एक राजेश ऋषि भी हैं जिन्होंने अरविंद केजरीवाल की तुलना हिटलर से की थी उन्होंने यह कहा कि स्वाति मालीवाल हमारी सांसद हैं विभव कुमार ने अरविंद केजरीवाल आवास पर उनके साथ मारपीट की उन्हें उनके आवास पर जमकर प्रताड़ित किया गया और अरविंद केजरीवाल ने इस के खिलाफ़ आवाज उठाकर बल्कि विभव का साथ दिया|
![Delhi top news headlines today in Hindi](http://www.latesthindinews.in/wp-content/uploads/2024/08/istockphoto-1097333418-612x612-1.jpg)
Latest hindi news delhi today-हिटलर से व्यवहार की तुलना
वहीं राजेश ऋषि के द्वारा अरविंद केजरीवाल के व्यवहार की तुलना हिटलर से की गई उन्होंने कहा कि अब वो हिटलर की तरह व्यवहार कर रहे हैं उन्होंने पार्टी के संविधान में पूरी तरीके से बदलाव कर दिया है पहले संयोजक 2 साल के लिए होते थे और अब हमेशा के लिए संयोजक बन गए एक ईमानदार विचारधारा से शुरू हुई पार्टी अब एक गिरोह बनाकर काम कर रही है|