National News

Latest hindi news delhi today-आप में मची भगदड़ एक साँथ 7 MLA ने एक साँथ दिया इस्तीफा बढ़ी टेंशन 

 Latest hindi news delhi today-दिल्ली विधानसभा चुनाव के वोटिंग के ठीक पहले आम आदमी पार्टी के साथ विधायकोने पार्टी का दामन छोड़ दिया है और इस्तीफा दे दिया है राजनीतिक विश्लेषकों एवं बुद्धिजीवियों का मानना है की आम आदमी पार्टी में भगदड़ मची हुई है|

Latest hindi news delhi today-दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले ही आम आदमी पार्टी के साथ विधेयकों ने पार्टी का दामन छोड़ दिया है पता तो चले की सातों विधेयकों ने पार्टी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है वोटिंग से महज 5 दिन पहले ही विधायकों का इस्तीफा देना वो भी बड़ी संख्या में पार्टी में मचे भगदड़ की ओर इशारा करता है बताते चले कि आम आदमी पार्टी लगातार चुनाव में अपने जीत का दावा कर रही है इसी बीच सात विधेयकों का जाना कई सारे इशारे करता है|

Latest hindi news delhi today-इन विधेयकों ने दिया इस्तीफा

फिर जिन विधेयकों के द्वारा पार्टी का साथ छोड़कर इस्तीफा दिया गया है उनके नाम है राजेश ऋषि,नरेश यादव और रोहित कुमार महरौलिया ,भावना गौड़, मदलाल समेत सात विधेयकों ने शुक्रवार को इस्तीफ़े की घोषणा की है उन्होंने यह सुनिश्चित कर लिया है कि वह अब पार्टी के साथ में नहीं रहेंगे|

32 inch smart tv under 10000-32 इंच डिस्प्ले 60 hz रिफ्रेश रेट से लैस smart tv पर 54% का डिस्काउंट खरीदने का सुनहरा मौका जानिये फीचर्स 

Latest hindi news delhi today-आप से दो बार विधायक ने छोड़ा पार्टी का साथ

जनकपुरी से दो बार आम आदमी पार्टी के सीट पर विधायक बनने वाले राजेश ऋषि ने आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता तथा सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है टिकट कटने से नाराज चल रहे हैं राजेश जोशी ने अरविंद केजरीवाल को भेजे इस्तीफ़े में इस प्रकार के आरोप लगाए हैं कि पार्टी मूल सिद्धांतों को त्याग कर भ्रष्टाचार में डूब चुकी है चुनाव से कुछ दिन पहले ही इस तरीके के आरोप लगाना पार्टी के लिए काफी मुश्किल खड़ा कर सकता है लेकिन विधायक ने यही आरोप लगाते हुए इस्तीफा दिया है|

5G phones under 15000 with 128GB storage-Lawa blaze x 5g पर शानदार डिस्काउंट 5000 mah बैटरी 64 mp कैमरा से लैस  जानिये फीचर्स 

Latest hindi news delhi today-हत्यारे को टिकट देने का आरोप

राजेश मिश्रा ने संतोष कोली के बलिदान के साथ गलत व्यवहार करने और उनके हत्यारे को टिकट देने का आरोप लगाया है उन्होंने पार्टी में भाई भतीजावाद किए जाने का भी आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दिया है उन्होंने “अनियंत्रित गिरोह बताते हुए लिखा है कि आम आदमी पार्टी एक अनियंत्रित गिरोह के लिए स्वर्ग बन गई है पार्टी का नेतृत्व भ्रष्टाचार भाई भतीजावाद और तानाशाही के साथ पर्यायवाची हो गया है”|

iQOO Neo 10R 5g specifications-क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s Gen3 चिपसेट 8 gb रैम 50 कैमरा से लैस होकर लॉन्च होगा iQOO Neo 10R 5g जानिए कीमत 

Latest hindi news delhi today-बहरौली विधायक ने भी लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

महरौली के विधायक नरेश यादव ने भी पार्टी पर गंभीर भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाया है तथा उन्होंने यह भी कहा है कि नरेश यादव को पार्टी ने टिकट दिया था लेकिन बाद में वापस ले लिया गया और वापस लेने का कारण भ्रष्टाचार है यादव को कुरान के अपमान से जुड़े केस में पंजाब की एक अदालत ने सजा भी सुनाई है हालांकि उन्होंने ऊपरी अदालत से इस सजा पर स्टे ले लिया है गौरतलब है कि नरेश यादव को टिकट दिए जाने में दिल्ली में मुसलमानों के बीच कांग्रेस और एआईएमआईएम ने मुद्दा बनाना शुरू कर दिया था इसलिए उन्हें टिकट देकर भी वापस ले लिया गया था|

Latest hindi news delhi today-रोहित कुमार महरौलिया ने भी छोड़ा साथ

आलोकपुरी से आम आदमी पार्टी की सीट पर विधायक और दलित नेता और प्रमुख चेहरा रोहित कुमार महरौलिया के द्वारा भी इस्तीफा दे दिया गया है पार्टी ने इनका टिकट इस बार काट दिया था रोहित कुमार अन्ना आंदोलन के दौर से ही आम आदमी पार्टी के सक्रिय सदस्य थे और साथ में थे इन्होंने अरविंद केजरीवाल के साथ कंधा से कंधा मिलाकर काम किया था बताते चलें कि जीतने एक्स्पर्ट इस्तीफ़े की कॉपी साझा करते हुए लिखा है कि जिन्हें बाबा साहब की केवल फोटो चाहिए उनके विचार नहीं ऐसा मौका परस्त और बनावटी लोगों से आज से मेरा नाता खत्म आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता सहित सभी पदों से इस्तीफा देता हूँ|

Latest hindi news delhi today-पालम विधायक ने भी छोड़ा दामन

पालन से आप पार्टी के  विधायक भावना गौड़ के द्वारा भी इस्तीफा सौंप दिया गया है उन्होंने इस बार पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर नाराजगी जताई उन्होंने पांच लाइनों का इस्तीफा भेजते हुए कहा कि अब उनका अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी पर किसी भी प्रकार का कोई भरोसा नहीं है|

Latest hindi news delhi today-आदर्श नगर के विधायक ने भी दिया इस्तीफा

आदर्श नगर से विधायक रहे पवन शर्मा के द्वारा भी आबादी पार्टी से इस्तीफा का ऐलान कर दिया गया है पवन शर्मा ने भी केजरीवाल को भेजे पत्र में लिखा है कि आम आदमी पार्टी जिसे ईमानदार विचारधारा पर पड़ी थी उससे पार्टी भटक चुकी है आम आदमी पार्टी की दुर्दशा देखकर मन बहुत दुखी है कृपया मेरा इस्तीफा स्वीकार किया जाए|

Latest hindi news delhi today-ऐन मौके पर छोड़ा साथ

आम आदमी पार्टी के सातों विधायक जिन्होंने इस्तीफा दिया है उन्होंने पार्टी का साथ मौके पर छोड़ दिया है बताते चलें कि आने वाले 5 तारीख को दिल्ली में विधानसभा चुनाव संपन्न होंगे और 8  तारीख को परिणामों की घोषणा होगी ऐसे में पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी को छोड़ना पार्टी के लिए एक गंभीर समस्या खड़ा करने वाला है राजनैतिक बुद्धिजीवियों ने यह बताया है कि इससे पार्टी को काफी नुकसान हो सकता है|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index