National News

Latest Hindi national news headlines today-10 लाख में पती की किडनी बेचकर अपने आशिक के  साँथ फरार हुई पत्नी 

 Latest Hindi national news headlines today-पति को धोखा देकर अपने आशिक के साथ भागते हुए पत्नी के बारे में तो आपने जरूर सुना होगा लेकिन ये हैरान कर देने वाली घटना है जहाँ पर आप सुनेंगे कि पति की किडनी को बेचकर पत्नी अपने आशीक  के साथ फरार हो गई बताते चले की ये पश्चिम बंगाल का मामला है जिसे सुनकर प्रत्येक व्यक्ति आश्चर्यचकित हो जा रहा है|

  Latest Hindi national news headlines today-पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के साकार राइल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहाँ पर एक महिला के द्वारा कथित तौर पर पहले तो अपने पति को बहला फुसलाकर 10,00,000 में किडनी बेचने के लिए मजबूर किया गया और जब किडनी का पैसा मिला तब वह उन पैसों को लेकर अपने आशिक के सामने फरार हो गई|

Latest Hindi national news headlines today- किडनी बेचने के लिए तैयार हो गया पति

 लगातार पत्नी के द्वारा बनाए जा रहे दबाव से परेशान होकर पति किडनी बेचने के लिए तैयार हो गया बताते चलें न्यूज़ 18 की रिपोर्ट के मुताबिक यह जानकारी मिली है कि महिला अपनी बेटी की शिक्षा और शादी के लिए पैसे जुटाने हेतु पति के ऊपर जबरदस्त दबाव बनाती थी जिससे मजबूर होकर पति अपनी एक किडनी बेचने के लिए तैयार हो गया फिर लंबे समय तक ढूंढने के बाद उसे किडनी का खरीदार भी मिल गया और ₹10,00,000 में किडनी का सौदा हो गया|

Top 10 most powerful weapons in mhabhart-महाभारत काल के 10 सबसे भयंकर  हथियार जिसके चलने से कांप जाता था  ब्रह्मांड

  Latest Hindi national news headlines today-पैसा मिलते ही फरार हुई पत्नी

 मिलने जुलने के बाद जैसे ही पति की किडनी बिक गई और दूसरे व्यक्ति में ट्रांसप्लांट हुई और जैसे ही पैसा महिला को मिला वैसे ही महिला उस पैसे को लेकर अपने आशिक के साथ ने रफूचक्कर हो गई बताते चलें कि महिला का आंशिक लगातार उसके संपर्क में बना हुआ था उसका उसके घर पर भी आना जाना हुआ करता था|

Latest national news in Hindi today-बाबा रामदेव की हालत हुई खराब कोर्ट ने गैर जमानती वारंट किया जारी बालकृष्ण पर भी  संकट 15 फरवरी को पेश होने के आदेश

  Latest Hindi national news headlines today-फेसबुक पर हुई थी मुलाकात

 एक और पति अपनी किडनी बेच कर अपने परिवार को गरीबी के दलदल से निकालने की योजना बना रहा था तो वहीं दूसरी ओर उसकी पत्नी अपने पति की किडनी बेचकर अपने आशीक के साथ रंगरेलियां मनाने की योजना बना रही थी बताते चलें कि अपने भविष्य को लेकर वह एक अलग ही रूपरेखा तैयार कर चुकी थी जिसकी रूपरेखा में उस पैसे को लेकर अपने आशिक के साथ अय्याशी करना शामिल था बताते चलें कि महिला बैरकपुर के रहने वाले एक चित्रकार से फेसबुक पर मिली थी इसके बाद दोनों रिलेशनशिप में आ गए थे|

Hindi news updates today national coverag
Today’s top national Hindi news stories

  Latest Hindi national news headlines today-पुलिस ने दोनों को खोज निकाला

  पत्नी के भागने के बाद पति के द्वारा पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई गई और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को खोज निकाला बताते चलें की पति अपनी 10 साल की बेटी को लेकर बैरकपुर पहुंचा लेकिन महिला ने घर के दरवाजे खोलने से पूरी तरीके से इनकार कर दिया|

वहीं पति को भी धमकी देते हुए यह कहा कि उसे जो समझ में आए हाँ वो कर ले महिला ने यह कहा की वह जल्दी ही उसे तलाक दे गी पति लगातार पूरे परिवार और अपनी बेटी के साथ तो उससे हाथ पैर जोड़ता रहा लेकिन महिला टस से मस नहीं हुई वह लगातार अपने प्रेमी से चिपकी रही|

  Latest Hindi national news headlines today-मानव अंगों की बिक्री गैरकानूनी

 भारत में 1994 से मानव अंगों की बिक्री गैरकानूनी है परंतु लगातार इलाज बीमारियों के कारण यह प्रथा अब भी जारी है और इसी की आड़ लेकर लोग अपने अंगों की सौदेबाजी करते हैं वहीं डॉक्टरों का भी ये कहना है कि दानदाताओं की कमी के कारण और मानवीय अंगों में आने वाली गंभीर बीमारियों के कारण यह प्रक्रिया लगातार जारी है जिसमें कि मानव अंगों की बिक्री की जा रही है|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index