सिंगरौली-सिंगरौली जिले में पीएम श्री वायु सेवा के तहत विमान की शुरुआत की गई थी जो कि हर हफ्ते सिंगरौली में लैंड हुआ करता था और यहाँ से रीवा भोपाल और जबलपुर के लिए उड़ान भरता था लेकिन अब यहाँ एक बड़ी समस्या सामने आ गई है जिसके कारण विमान सिंगरौली से हर हफ्ते उड़ान नहीं भरेगा हालांकि यह एक मध्यम आकार का एयरक्राफ़्ट था जिसकी शुरुआत सिंगरौली जिले में बड़े धूमधाम से की गई थी और कुछ दिनों तक यह चमक-दमक कायम रही लेकिन अब इसमें समस्या आ गई है|
विमान को नहीं मिल रहे हैं यात्री
गौरतलब है कि विमान सेवा की शुरुआत जून में हुई थी तब से यह हर एक सप्ताह सिंगरौली में उतरता था और यहाँ से यात्रियों को लेकर रवाना होता था लेकिन अब विमान हर हफ्ते में बने हवाई पटरी पर नहीं उतरेगा क्योंकि हर हफ्ते इस विमान को यात्री ही नहीं मिल रहे हैं आप यह विमान सिंगरौली तभी आएगा जब उसे भोपाल से सिंगरौली के लिए यात्री मिलेंगे पिछले सप्ताह साप्ताहिक उड़ान में बदलाव कर गुरुवार की जगह बुधवार को विमान से हवाई पट्टी पर लैंड हुआ था|
यात्री नहीं मिलने के कारण कंपनी का घाटा
भोपाल से सिंगरौली जब विमान उड़ान भर कर आएगा तो इसमें जो फ्यूल और पायलट का खर्चा होता है वो काफी ज्यादा हो जाता है और इस खर्चे का आधा भी अगर नहीं निकल पाता है तो ऐसे में कंपनी को भारी घाटा होगा और कंपनि अपने आप को घाटे में नहीं डालना चाहती यही कुछ कारण हैं जिसके कारण प्रत्येक सप्ताह में विमान की लैंडिंग रोक दी गई है क्योंकि सिंगरौली से दूसरे शहरों में जाने के लिए यात्री नहीं मिल पा रहे है|
जारी किया गया है नया शेड्यूल
विमान कंपनी के सूत्रों के मुताबिक एक नया शेड्यूल जारी किया गया है जिसके तहत विमान 3 अगस्त, 6 अगस्त, 7 अगस्त, 10 अगस्त, 13 अगस्त और 14 अगस्त को भोपाल सिंगरौली आएगा इसके बाद का शेड्यूल अलग से जारी किया जाएगा वहीं सिंगरौली के एसडीएम सृजन वर्मा के द्वारा यह जानकारी दी गई कि विमान सेवा कंपनी द्वारा 14 अगस्त तक का शेड्यूल जारी किया गया हैउसके बाद का शेड्यूल टिकट बुकिंग के हिसाब से जारी किया जाएगा जिसका मतलब साफ है अगर यात्री मिलते हैं तो विमान सिंगरौली आएगा अन्यथा की स्थिति में नहीं|
क्यों नहीं मिल रहे हैं यात्री?
दरअसल यात्रियों के नहीं मिलने के कारण का जब अध्ययन किया गया तब यह पता चला कि विमान का किराया ज्यादा है सुविधा कम है जितना किराया विमान का है उससे कम किराये में बेहतरीन सुविधा सिंगरौली से रीवा के लिए उपलब्ध है और बेहतरीन तरीके की रेल सेवा भी सिंगरौली से भोपाल या जबलपुर के लिए उपलब्ध है तो यात्री ज्यादा प्राथमिकता बस सेवा और रेलवे सेवा को ही देते है क्योंकि यह कम कीमत में बेहतरीन सुविधा दे रहा है ऐसे में विमान से जाने का कोई सवाल ही नहीं उठता|