Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
National News

Latest breaking news in india-धूमधाम से हुई शादी लेकिन खुशियों पर फिरा पानी सुहागरात के दुल्हन ने किया ऐसा कारनामा की मचा हड़कंप|

मुजफ्फरपुर-उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरपुर जिले के तिवानी  थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव खेड़ी दुधारी निवासी एक परिवार के साथ ऐसी घटना घटी जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया दरअसल इस परिवार ने धूमधाम से अपने बेटे बादल की शादी की ओर पूरा परिवार काफी खुश था क्योंकि घर में नई दुल्हन आने की खुशीयां चारों तरफ फैली हुई थी लेकिन अचानक सुहागरात के दिन दुल्हन ने ऐसा कारनामा किया की जिससे चारों तरफ हड़कंप मच गया दरअसल जिससे वो सब लोग दुल्हन समझ रहे थे वो दुल्हन नहीं बल्कि एक लुटेरी गैंग की सदस्य थी और दुल्हन ने मौका पाकर सुहागरात के दिन कीमती जेवर ,नगदी और दूसरे जरूरी समान को लेकर फरार हो गई|

Police arrested 7 accused
Muzaffarpur police arrested 7 members of the gang who committed robbery after marriage.

विशेष खबर 

दुष्कर्म पीड़िता का बयान सुनकर जोश में आ गया पुलिस अधिकारी महिला से कर दिया ऐसा डिमांड|

शादी के नाम पर चलाते थे गिरोह 

मुजफ्फरपुर जिले के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक आदित्य बंसल के द्वारा बताया गया की तितावी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गाँव खेड़ी दुधारी निवासी बादल ने थाना उपस्थित होकर शिकायत दर्ज कराई की उसकी शादी उत्तराखंड के उधमसिंह नगर निवासी निक्की के साँथ में 1 अप्रैल को हुई थी सुर शादी के बाद जब बारात की घर वापसी हुई तो सुहागरात के दिन निक्की गहने और रुपये लेकर फरार हो गई शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज करके जब इस मामले की जांच शुरू हुई तब पता चला कि निक्की एक ऐसे गिरोहआपकी एक्टिव मेंबर हैं जो कि फर्जी शादियां करवा कर के घरों से कीमती सामान को फरारकरवा लेते गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गएऔर सात लोगों को गिरफ्तार किया गया|

रात में बाहर घूमाने के बहाने महिला सांसद को पिलाई नशीली दवाई फिर किया बलात्कार का प्रयास 

ऐसे बनाते थे निशाना 

लोगों की फर्जी शादियां करवाने वाले इस गिरोह में कुल मिलाकर सात लोगफिर और शादी करने वाली दुल्हन के माता पिता और भाई बहन तथा रिश्तेदार भी बन जाते थे इसमें एक मध्यस्थता निभानेवाला व्यक्ति भी होता था जो कि जरूरतमंदों के यहाँ पर शादी लगाने के लिए जाता था और शादी तय करने से लेकर सुहागरात के आखिरी दिन गहने लेकर भागने तक उस दुल्हन की मदद करता था और दुल्हन अपने गिरोह के सदस्यों की मदद से गहने और जेवर लेकर फरार हो जाती है मुजफ्फरनगर के एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने बताया कि जब इनके आपराधिक रिकॉर्ड को देखा गया तब पता चला कि इनके नाम पर पुरानेओर छोटे मोटे बाइक लूट के मुकदमे भी दर्ज है आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है|

देश की अन्य बड़ी खबरें 

ससुर- देवर मिलकर 20 सालों तक करते रहे महिला से रेप पती खुद पत्नी को परोसता था दूसरों के सामने|

सेना के कर्नल-मेजर रैंक के अधिकारियों ने 100 बच्चों का किया यौन शोषण ब्लैकमेल करने के लिए बनाई वीडिय

poco m6 pro 5 g review-मिडिल क्लास को दीवाना बना रहा है स्नैपड्रैगन 4zen2 प्रोसेसर 5000 mah बैटरी से लैस ये स्मार्टफोन कौड़ियों के बराबर है कीमत 

डॉ. चिरंजीवी प्रताप सिंह चौहान

कंटेंट राइटिंग में 6 साल का अनुभव है अर्थशास्त्र, तकनीकी, ऑटोमोबाइल, इंश्योरेंस पॉलिसी के विषय में व्यापक स्तर पर पकड़ रखते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index