गाजियाबाद – गाजियाबाद जिले के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में मंगलवार को 30 हजारी कोर्ट में वकालत करने वाली महिला वकील ने घर जाने के लिए शाम को कैब बुक किया और जैसे ही वह कैब में सवार हुई वैसे ही कैब चालक ने अश्लील हरकतें शुरू कर दी इसके साथ ही उसने फुल आवाज में पोर्न विडीयो चला दिया फिर इसके बाद महिला अधिवक्ता के द्वारा स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है|
यह भी पढ़ें
ये हुई थी घटना
सूत्रों के मुताबिक जानकारी मिली है कि थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला अधिवक्ता दिल्ली के 30 हजारी कोर्ट में बतौर अधिवक्ता प्रैक्टिस करती हैं मंगलवार की शाम को वह कैब बुक करके न्यायालय से घर आ रही थी तब उन्होंने ये कैब बुक किया और कैब चालक ने उनसे कई तरह की बदतमीजी भी की जब उन्होंने कैब चालक को इस तरह की हरकतें करने से मना किया तो उसने विडियो को फुल वॉल्यूम में चलाकर अश्लील बातें शुरू कर दी|
पुलिस ने दर्ज किया मामला
अधिवक्ता के द्वारा इसकी शिकायत सहायक पुलिस आयुक्त अंकुर विहार भास्कर वर्मा से की गई है शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ़ नामजद मुकदमा दर्ज किया है वहीं भास्कर वर्मा का यह भी कहना है कि मामले की जांच करके उचित कार्रवाई की जाएगी आप भी अगर कभी इस तरह की परिस्थितियों में फंसते हैं तो तत्काल पुलिस की मदद नहीं डरें नहीं और घबराएं नहीं पुलिस आपकी मदद करने के लिए हमेशा तैयार है|