नई दिल्ली-भारत में गायब हुए बांग्लादेशी संसद अनवारुल अजीम तारकी कोलकाता में हत्या कर दी गई इस संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है वहीं बांग्लादेश गृह मंत्री असदुज्जमां खान के द्वारा बुधवार को यह जानकारी दी गई कि उन्होंने कहा की भारत में लापता हुए अवामी लीग के सांसद की हत्या कर दी गई है उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक हमें जो जानकारी प्राप्त हुई है उसके अनुसार हत्या में शामिल सभी हत्यारे बांग्लादेशी है यह एक सुनियोजित तरीके से की गई ह्त्या की गई थी|
इलाज के लिये आये थे भारत
गृहमंत्री द्वारा यह कहा गया है कि बांग्लादेश पुलिस के द्वारा सांसद की हत्या के संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार किया दे चुका है मंत्री ने यह कहा है कि भारत की पुलिस इस मामले में व्यापक सहयोग दे रही है|
प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सांसद की मौत पर हैरानी और दुखीका भाव जागृत किया है खबर के मुताबिक तीन बार के सांसद अवामी लीग के को संसद इलाज के लिये 12 मई को भारत के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती होने के लिए आए थे और वह गायब हो गए थे इसकी शिकायत भी दर्ज करवाई गई थी वह अवामी लोग लीग के सांसद थे इसी बीच दिल्ली स्थित बांग्लादेश दूतावास में दूतावास ने बांग्लादेश के प्रेस मंत्री शबाना महमूद के द्वारा कहा गया है कि भारत हमारा पुराना और भरोसेमंद मित्र है और भारतीय अधिकारियों से अधिक जानकारी की उम्मीद कर रहे हैं|
कोलकाता पहुंचने की नहीं थी जानकारी
लापता हुए सांसद की मोबाइल की अंतिम लोकेशन मुजफ्फरपुर जिले में मिली थी बताते चलें कि मुजफ्फरपुर के एसएसपी राकेश कुमार ने बताया है की हमें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली थी उन्होंने कहा कि मुझे इसमें कोई जानकारी नहीं है उन्होंने यह भी बताया कि इस संबंध में मुजफ्फरपुर पुलिस को किसी तरह की सूचना बंगाल पुलिस गृह मंत्रालय या बांग्लादेश के दूतावास ने मुजफ्फरपुर में उनके मोबाइल की लोकेशन मिलने के बीच पुलिस की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई|