Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Technology News

Laptop under 25000 with 8gb ram-8gb रैम 512gb रैम से लैस हाई क्वालिटी लैपटॉप की कीमत 14 हजार हुई कम जानिये कितना है इसमें दम

Laptop under 25000 with 8gb ram-अगर आप ऑफिस वर्क के लिए एक लैपटॉप तलाश रहें हैं जो कि कम बजट में बेस्ट क्वालिटी का हो तो ये पोस्ट आपके लिए ही है क्योंकि लेनवो V 15 सीरीज(lenevo V 15 series) athlon dual core  का लैपटॉप बेहद पर्फेक्ट है खास तौर से ऑफिस वर्क के लिए क्योंकि इसमें 8 जीबी रैम 512 gb स्टोरेज लॉन्ग टाइम बैटरी बैकअप सहित एक हाई क्वालिटी का प्रोसेसर लगा हुआ है जिससे की आपको एक अच्छी परफॉरमेंस तो मिलते ही है साथ में आपको मल्टी टास्किंग जैसे काम को करने की सुविधा भी इस लैपटॉप में मिलती है आइए विस्तार से जानते हैं कि इसकी खासियत क्या है|

Laptop under 25000 with i3

lenevo V 15 series laptop

प्रोसेसर और परफॉरमेंस

lenevo V 15 series के इस लैपटॉप से AMD का प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है जिसका नाम है इसमें एस एस टी स्टोरेज का भी इस्तेमाल किया जा सकता है इसमें 512 जीबी की स्टोरेज मिलती है आठ जीबी का रैम भी मौजूद हैं रैंप की क्वालिटी डीडीआर फाइवइसके प्रोसेसर का वेरिएंट 712 यू है इसकी प्रोसेसर की क्लॉक स्पीड मैक्स टर्बो फ्रिक्वेन्सी अब टू 3.5 डाउट है ट्रैफिक प्रोसेसर ए एम डीरे डॉन एम् डी का इस्तेमाल किया गया है|

₹39,999की कीमत वाला 500gb  स्टोरेज 8gb  रैम से लैस pc  महज 12,935 ₹ में जानिये खासियत 

ऑपरेटिंग सिस्टम और कनेक्टिविटी फीचर्स

इस लैपटॉप में विण्डो 11 ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है यूएसबी पोर् टाइप सी , यु एस बी 3.0  का इस्तेमाल हुआ है एचडीएमआइ पोर्ट व एक्स एचडीएमआई पोर्ट शामिल हैं|

डिस्प्ले और ऑडियो क्वालिटी

इस लैपटॉप में  टच स्क्रीन डिस्प्ले तो नहीं है लेकिन स्क्रीन की साइज 15.6 इंच है इसके लिए रिज़ॉल्यूशन 1920X1080 पिक्सल स्क्रीन टाइप फुल एचडी क्वालिटी का मिलता है इसमें dual स्पीकर्स का इस्तेमाल किया गया है जिससे कि इसका साउंड काफी अच्छा है इंटरनल माईक  भी इसमें लैस की गई है जिससे कि आप voice  टाइपिंग भी कर सकते हैं|

Iqoo z 9 5g review-OIS सपोर्ट AMOLED डिस्प्ले से लैस स्मार्टफोन के लोग हुये दीवाने इतनी है कीमत|

वाईफाई और एडिशनल फीचर्स

 इसने wifi 6 का इस्तेमाल किया गया है जिससे कि यह आपके एक्सटर्नल डिवाइस से फास्ट स्पीड में कनेक्ट हो जाता है और इंटरनेट सप्लाई चालू हो जाती है ब्लूटूथ का भी इस्तेमाल इसमें हुआ है इसका वजन 1.6 किलोग्राम है यह एक लाइट वेट लैपटॉप है इसने एचडी वेब कैमरे का इस्तेमाल किया गया है जिससे कि आप वीडियो कॉलिंगऔर जो मीटिंग भी कर सकते हैं|

1 साल तक की मिलती हैं वारंटी

lenevo V 15 series के इस लैपटॉप को खरीदने के बाद आपको 1 साल की वारंटी मिलती है जिसमे की मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट्स को कवर किया जाता है अगर फिजिकल डैमेज होता है तो उसे कंपनी के द्वारा कवर नहीं किया जाएगा|

मिडिल क्लास को दीवाना बना रहा है स्नैपड्रैगन 4zen2 प्रोसेसर 5000 mah बैटरी से लैस ये स्मार्टफोन कौड़ियों के बराबर है कीमत 

किस काम के लिए है बेहतरीन

lenevo V 15 series मूल रूप से स्टूडेंट्स और ऑफिस वर्क के लिए बनाया गया है अगर आप ऑफिस का काम करना चाहते हैं तो बहुत ही अच्छे से कर सकते हैं अगर आप एक कंटेंट राइटर हैं तो कंटेन्ट राइटिंग के लिए भी ये लैपटॉप अच्छा है हैवी गेमिंग आप इसमें नहीं कर सकते हैं लेकिन हल्की-फुल्की कोडिंग के लिए लैपटॉप अच्छा है आप इसमें ऐवरेज वीडियो एडिटिंग भी कर सकते हैं एक्सल ,पॉवरपॉइंट के काम को भी आप आसानी से निपटा सकते हैंअगर आप स्टूडेंट हैं तो वीडियो लेक्चर्स को देखने के लिए ये काफी अच्छा है आप अपने प्रोजेक्ट और असाइनमेंट के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं|

Infinix gt 20 pro review-रेडमी ,सैमसंग से आगे निकला  infinix भारत में लॉन्च किया 12 gbरैम से लैस बेहद सस्ता गेमिंग स्मार्टफोन जानें डिटेल 

भारत में कीमत और उपलब्धता 

lenevo V 15 series  के लैपटॉप की भारत में कीमत 38900 है लेकिन 35% के डिस्काउंट के साथ हाथ से मात्र ₹24,490 को खरीद सकते हैं यह  वैल्यू फॉर मनी प्रोडक्ट है और मीडियम रेंज में आने वाला बेस्ट क्वालिटी का लैपटॉप है|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index