Technology News

Laptop under 20000 in india-Acer ने लॉन्च किया 17,000 रुपये में 256 gb स्टोरेज window 11 लैपटॉप जानिये फीचर्स  

Laptop under 20000 in india- बात चाहे बच्चों की पढ़ाई की हो या फिर ऑफिस वर्क की आज के जमाने में लैपटॉप सब की महत्वपूर्ण आवश्यकता बन गया है लेकिन लैपटॉप काफी महंगे होते हैं और इसीलिए सब की खरीद से भी  बाहर  होते हैं लेकिन ईसके द्वारा आपको एक ऐसा मौका दिया जा रहा है जिसके द्वारा आप ₹20,000 की कीमत में एक अच्छा लैपटॉप खरीद सकते हैं जैसे 2025 में ही लॉन्च किया गया है|

Laptop under 20000 in india- लैपटॉप बनाने वाली कंपनी एसर के द्वारा इंस्पायर सीरीज के तीसरे लैपटॉप यानी एसर्स एस्पायर 3  के 2025 वर्जन को लॉन्च कर दिया गया है या लैपटॉप काफी अच्छा है इसमें 8 जीबी का रैम और 256 जीबी का इंटरनल स्टोरेज मिलता है अगर आपका बजट ज्यादा नहीं है और 20,000 तक का है और कॉलेज स्टूडेंट ,स्कूल स्टूडेंट या कम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी करने वाले बच्चों के लिए आप इसे खरीदना चाहते हैं तो ये लैपटॉप काफी बेहतरीन है इस ब्लॉग में आपको इस लैपटॉप के विषय में विस्तृत जानकारी मिले गी जो आपको जाननी चाहिए जिससे की आप इस लैपटॉप को खरीद सकें|

Acer Aspire 3 Front
Best laptops for video calls under 20000 in India

Laptop under 20000 in india-डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन

 लैपटॉप का डिस्प्ले 11.6 इंच का है इसका रिज़ॉल्यूशन 1366×768 पिक्सल है इसकी पीपीआइ 135 डेंसीटि है यानी की जो स्क्रीन डेंसीटि  है वो 135 पीपीआइ है कुल मिलाकर अपने रेंज के हिसाब से इसका डिस्प्ले अच्छा है हाँ अगर आपको बड़ा स्क्रीन चाहिए तो बड़ा स्क्रीन आपको इस लैपटॉप में नहीं मिलेगा|

Latest Allahabad High Court news updates-धार्मिक स्थल प्रार्थना के लिये नही कर सकते लाउडस्पीकर का प्रयोग इलाहाबाद हाईकोर्ट का आदेश

Laptop under 20000 in india-प्रोसेसर कैपेसिटी

 इस लैपटॉप में एक बहुत ही अच्छा प्रोसेसर इन्स्टॉल किया गया है जिसका नाम है intel celeron N4500  इसका  प्रोसेसर 2.2.1 गिगाहर्टज स्पीड से काम करता है और इसका जो टर्बो स्पीड है वो 2.8 गीगाहर्ट्ज़ है ड्यूल कोर क्वालिटी के साथ मैं इस प्रोसेसर में डबल थ्रेड्स है और यह जो प्रोसेसर है इस लैपटॉप को अच्छे तरीके से ऑपरेट करने में मदद करता है आपके जीतने बेसिक और फंडामेंटल जरूरतें हैं वह इस लैपटॉप के द्वारा पूरे कर दिए जाएंगे|

Madhya Pradesh political news in Hindi-मध्यप्रदेश में विधवा महिलाओं को मिलेंगे 2 लाख जेल से होगी पेशी 17 नगर पंचायत में पूर्ण शराबबंदी 

Laptop under 20000 in india-ग्राफिक प्रोसेसर

 लैपटॉप का ग्राफिक प्रोसेसर उसे बेहतरीन बनाने में काफी मदद करता है इस लैपटॉप का जो ग्राफिक प्रोसेसर है वो काफी अच्छा है इसमें इंटेल इंटिग्रेटेड यूएसडी ग्राफिक प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो कि इसके ग्राफिक्स से जुड़े हुए सारे कार्यों को पूरा करता है फिलहाल यह जो लैपटॉप है वो अपने रेंज के हिसाब से बहुत ही अच्छे और खास फीचर्स के साथ में आता है|

Laptop under 20000 in india-स्टोरेज कैपेसिटी

 स्टोरेज के लिहाज से भी ये लैपटॉप काफी अच्छा है इसमें 8 जीबी का ddr 4 रैम  और 256 जीबी एसडी स्टोरेज मिलता है ये जो रैम और स्टोरेज है इस लैपटॉप में बहुत सारे डेटा को स्टोर करने की अनुमति तो नहीं देता लेकिन एक जो महत्वपूर्ण आवश्यकता है उतना डेटा इस लैपटॉप में संचित किया जा सकता है यानी स्टोर किया जा सकता है|

Laptop under 20000 in india-कनेक्टिविटी फीचर्स

  कनेक्टिविटी फीचर्स के बारे में अगर बताए तो इसमें एचडीएमआई पोर्ट मिलता है बताते चलें कि वाईफाई ब्लूटूथ वी 5.4 की क्वालिटी इसमें दी गई है यूएसबी टाइप सी का चार्जर भी इस लैपटॉप में मिलता है|

Acer Aspire 3 left side
Laptops with long battery life under 20000 in India

Laptop under 20000 in india-पावर बैकअप कैपेसिटी

 इस लैपटॉप का पावर बैकअप काफी अच्छा है इसमें 38 वाट  की बैटरी इस्तेमाल की गई है बताते चलें की ये जो बैटरी है तकरीबन 6 घंटे तक चलती है लेकिन अगर आप इसका इस्तेमाल लंबे समय तक करेंगे और बहुत सारे मल्टीटास्किंग के ऑपरेशन्स करेंगे तो इसकी बैटरी 2 घंटे तक का बैकअप देगी|

Acer Aspire 3 right side
Entry-level laptops under 20000 for basic tasks

Laptop under 20000 in india-कीमत और उपलब्धता

 इस लैपटॉप को हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है यह विंडो 11 सिस्टम पर ऑपरेट होता है और पूरी तरीके से मेटल बॉडी का बना हुआ है जिसकी कीमत ₹33,999 है लेकिन इसे 47% के डिस्काउंट पर ₹17,990 में बेचा जा रहा है नो कॉस्ट ईएमआइ का फायदा उठाकर आप इसे ₹1000 महीने में खरीद सकते हैं अगर आपके पास एक्स्चेंज करने के लिए कोई लैपटॉप है तो ₹14,490 का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिलेगा|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index