Laptop under 20000 in india- लैपटॉप बनाने वाली कंपनी एसर के द्वारा इंस्पायर सीरीज के तीसरे लैपटॉप यानी एसर्स एस्पायर 3 के 2025 वर्जन को लॉन्च कर दिया गया है या लैपटॉप काफी अच्छा है इसमें 8 जीबी का रैम और 256 जीबी का इंटरनल स्टोरेज मिलता है अगर आपका बजट ज्यादा नहीं है और 20,000 तक का है और कॉलेज स्टूडेंट ,स्कूल स्टूडेंट या कम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी करने वाले बच्चों के लिए आप इसे खरीदना चाहते हैं तो ये लैपटॉप काफी बेहतरीन है इस ब्लॉग में आपको इस लैपटॉप के विषय में विस्तृत जानकारी मिले गी जो आपको जाननी चाहिए जिससे की आप इस लैपटॉप को खरीद सकें|
Laptop under 20000 in india-डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन
लैपटॉप का डिस्प्ले 11.6 इंच का है इसका रिज़ॉल्यूशन 1366×768 पिक्सल है इसकी पीपीआइ 135 डेंसीटि है यानी की जो स्क्रीन डेंसीटि है वो 135 पीपीआइ है कुल मिलाकर अपने रेंज के हिसाब से इसका डिस्प्ले अच्छा है हाँ अगर आपको बड़ा स्क्रीन चाहिए तो बड़ा स्क्रीन आपको इस लैपटॉप में नहीं मिलेगा|
Laptop under 20000 in india-प्रोसेसर कैपेसिटी
इस लैपटॉप में एक बहुत ही अच्छा प्रोसेसर इन्स्टॉल किया गया है जिसका नाम है intel celeron N4500 इसका प्रोसेसर 2.2.1 गिगाहर्टज स्पीड से काम करता है और इसका जो टर्बो स्पीड है वो 2.8 गीगाहर्ट्ज़ है ड्यूल कोर क्वालिटी के साथ मैं इस प्रोसेसर में डबल थ्रेड्स है और यह जो प्रोसेसर है इस लैपटॉप को अच्छे तरीके से ऑपरेट करने में मदद करता है आपके जीतने बेसिक और फंडामेंटल जरूरतें हैं वह इस लैपटॉप के द्वारा पूरे कर दिए जाएंगे|
Laptop under 20000 in india-ग्राफिक प्रोसेसर
लैपटॉप का ग्राफिक प्रोसेसर उसे बेहतरीन बनाने में काफी मदद करता है इस लैपटॉप का जो ग्राफिक प्रोसेसर है वो काफी अच्छा है इसमें इंटेल इंटिग्रेटेड यूएसडी ग्राफिक प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो कि इसके ग्राफिक्स से जुड़े हुए सारे कार्यों को पूरा करता है फिलहाल यह जो लैपटॉप है वो अपने रेंज के हिसाब से बहुत ही अच्छे और खास फीचर्स के साथ में आता है|
Laptop under 20000 in india-स्टोरेज कैपेसिटी
स्टोरेज के लिहाज से भी ये लैपटॉप काफी अच्छा है इसमें 8 जीबी का ddr 4 रैम और 256 जीबी एसडी स्टोरेज मिलता है ये जो रैम और स्टोरेज है इस लैपटॉप में बहुत सारे डेटा को स्टोर करने की अनुमति तो नहीं देता लेकिन एक जो महत्वपूर्ण आवश्यकता है उतना डेटा इस लैपटॉप में संचित किया जा सकता है यानी स्टोर किया जा सकता है|
Laptop under 20000 in india-कनेक्टिविटी फीचर्स
कनेक्टिविटी फीचर्स के बारे में अगर बताए तो इसमें एचडीएमआई पोर्ट मिलता है बताते चलें कि वाईफाई ब्लूटूथ वी 5.4 की क्वालिटी इसमें दी गई है यूएसबी टाइप सी का चार्जर भी इस लैपटॉप में मिलता है|
Laptop under 20000 in india-पावर बैकअप कैपेसिटी
इस लैपटॉप का पावर बैकअप काफी अच्छा है इसमें 38 वाट की बैटरी इस्तेमाल की गई है बताते चलें की ये जो बैटरी है तकरीबन 6 घंटे तक चलती है लेकिन अगर आप इसका इस्तेमाल लंबे समय तक करेंगे और बहुत सारे मल्टीटास्किंग के ऑपरेशन्स करेंगे तो इसकी बैटरी 2 घंटे तक का बैकअप देगी|
Laptop under 20000 in india-कीमत और उपलब्धता
इस लैपटॉप को हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है यह विंडो 11 सिस्टम पर ऑपरेट होता है और पूरी तरीके से मेटल बॉडी का बना हुआ है जिसकी कीमत ₹33,999 है लेकिन इसे 47% के डिस्काउंट पर ₹17,990 में बेचा जा रहा है नो कॉस्ट ईएमआइ का फायदा उठाकर आप इसे ₹1000 महीने में खरीद सकते हैं अगर आपके पास एक्स्चेंज करने के लिए कोई लैपटॉप है तो ₹14,490 का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिलेगा|