Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Technology News

Laptop for students under 20000-स्टूडेंट्स की जरूरतों को पूरा करेगा मोबाइल की कीमत में आने वाला यह लैपटॉप जानिये खासियत|

Laptop for students under 20000-वर्तमान समय में पढ़ाई-लिखाई के लिए बच्चों के पास एक लैपटॉप होना अत्यंत आवश्यक हो गया है कई स्कूलों ने तो इसे बिल्कुल कंपलसरी कर दिया है ऐसे में आपके पास अगर ज्यादा बजट नहीं है और आप कम कीमत में एक बेहतरीन लैपटॉप अपने बच्चों के लिए खरीदना चाहते हैं तो यहाँ पर आप की तलाश पूरी हो सकती है क्योंकि हम आपको एक ऐसा लैपटॉप के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी कीमत एक मोबाइल के बराबर है लेकिन क्षमताएं काफी अच्छी है तो चलिए शुरू करते हैं और आपको बताते हैं किअपने आप को क्या खासियत देखने को मिलेंगे|

इस स्टोरेज कितनी होगी

इस लैपटॉप का नाम प्राइम बुक एस वाईफाई एमटी8183(Prime Book S WiFi MT8183) है इसमें 4 gb रैम और 128gb की स्टोरेज मिलती है ये स्टोरेज एक  स्टूडेंट के उपयोग के लिए पर्याप्त है पढ़ाई-लिखाई में बहुत सारी फाइल्स को स्टोर करके रखने की आवश्यकता नहीं होती है उन्हें लेक्चर्स देखने होते हैं अपने असाइनमेंट करने होते है तो उसके लिए एक लिमिटेड रिसर्च करने की जरूरत होती है जिसके लिए ये लैपटॉप परफेक्टऔर इतनी स्टोरेज भी पर्याप्त है|

पावर बैकअप और दूसरे स्पेसिफिकेशन

इस लैपटॉप को बनाने वाली कंपनी के द्वारा ये दावा किया जाता है कि एक बार चार्ज करने के बाद ये 10 घंटे तक का पावर बैकअप देता है लेकिन यह दावा बिल्कुल झूठा है ऐसा नहीं है कि ये 10 घंटे का पावर बैकअप देगा लेकिन हाँ ये जरूर है कि आपको इतना पावर बैकअप तो देगा ही थोड़े समय तक आप इसका उपयोग कर सकते हैं|

मल्टीटास्किंग के लिए भी कर सकते हैं उपयोग

कंपनी की ओर से यह दावा किया गया है कि इसका उपयोग मल्टीटास्किंग प्रोसेसिंग के लिए भी किया जा सकता है और दूसरे जरूरत के कामों को भी इसमें अंजाम दिया जा सकता है खासतौर पर जैसे आप एक टेप से दूसरे खोलते हैं तो तमाम लैपटॉप जैसे हैंग होते हैं तो आपको इसमें ये समस्या देखने को नहीं मिलेंगी आप इसमें मल्टी टाइप खोलकर मल्टीटास्किंग काम कर सकते|

प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम

लैपटॉप में मीडियाटेक का प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है जिसका नाम एमटी 8183 है इसमें किसी भी तरह का एसडी कार्ड नहीं मिलता है और आप बाहर से शॉट भी नहीं कर सकते हैं इसमें lpddr रैंम  का इस्तेमाल किया गया है इसका ग्राफिक प्रोसेसर मीडियाटेक इंटिग्रेटेड एमटी 8183 (mediatek integrated mt8183) लैस है लैपटॉप एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड है|

डिस्प्ले कितना बड़ा होगा

तमाम खूबियों के साथ के लैपटॉप पोर्टेबल भी है आप इसे कहीं लेकर जा भी सकते हैं बैग में भी करी कर सकते हैं इसमें 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है और 30 fps की वीडियो रिकॉर्डिंग भी इसमें कर सकते हैं प्राइम ऑपरेटिंग सिस्टम स्पेशल की भी शॉर्टकट वाला कीबोर्ड भी इसमें लैस किया गया है इसका वजन एक किलोग्राम है इसमें11.6 इंच का डिस्प्ले लैस किया गया है इसमें एचडी आईपीएस स्क्रीन भी लगाया गया है दूसरे फिचर  में स्पीकर्स और इंटरनल माइक सिस्टम को भी इसमें लैस किया गया है कंपनी की तरफ से 1 साल की वारंटी दी जाती है जिसके बारे की जो क्वालिटी है वो ये है कि कस्टमर सर्विस वाले आपके घर से इस लैपटॉप को लेकर जाएंगे और रिपेयर करके आपके घर पर वापस ले आएंगे|

कीमत कितनी है?

जो सबसे महत्वपूर्ण बात निकलकर आती है कि आखिर इस लैपटॉप की कीमत कितनी है जिसका आप भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत ₹20,990 है लेकिन 33% का डिस्काउंट भी आपको मिलता है जिसके बाद से कीमत ₹13,990 हो जाती है ₹684 महीने की ईएमआई जो कि 24 महीने की होगी देकर भी आप इसे खरीद सकते हैं|

डॉ. चिरंजीवी प्रताप सिंह चौहान

कंटेंट राइटिंग में 6 साल का अनुभव है अर्थशास्त्र, तकनीकी, ऑटोमोबाइल, इंश्योरेंस पॉलिसी के विषय में व्यापक स्तर पर पकड़ रखते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button