भदोही-इंसान अपने खून पसीने से मेहनत करते करते सारे जिंदगी गुजार देता है लेकिन उसके अकाउंट में 10 ₹12,00,000 इकट्ठा होने में भी हालात खराब हो जाते हैं लेकिन एक किसान जो कि काफी गरीब है उनके ऊपर छप्पर फाड़कर पैसों की बारिश हुई है बताते चलें कि उनके खाते में अचानक 100 अरब आ गये जब उन्होंने इसे देखा तो उन्हें यकीन नहीं हुआ पता चला है कि किसान के मोबाइल पर एक मैसेज आया है क्योंकि खाते में 99 अरब 99,94,00,000 अरब 95 हजार ₹999 हैं आपको ये एक चमत्कार लग रहा होगा लेकिन यह चमत्कार नहीं है बल्कि सच है बताते चलें कि किसान को खुद पता नहीं है कि उसके खाते में 100 अरब रुपये कहाँ से आ गए|
शादीशुदा पुलिस कांस्टेबल का नर्स से था अफेयर शादी करने के लिये कहा तो दि रूह कंपा देने वाली मौत
रातों रात बना रंक से राजा
भदोही दुर्गागंज के अर्जुनपुर गांव के निवासी भानु प्रकाश बिंद के खाते में यह रुपये आए हैं बताते चलें कि बीते दिनों 16 मई 2024 को अचानक भानुप्रकाश के खाते में यह पैसा आया किसान भानू प्रकाश को जब कुछ समझ नहीं आया तो उन्होंने गांव के कुछ बुद्धिमान लोगों को दिखाया तब उन्होंने बताया कि उनके खाते में ₹99 अरब आये हैं सुनकर भानु के पैरों तले की जमीन खिसक गई और वह हैरान रह गया कि आखिर अचानक से इतना पैसा कहाँ से आया और वह रातोंरात रंग से राजा बन गया|
रिकवरी एजेंसी संचालक ने अपने ही ऑफिस की युवती के साथ किया दुष्कर्म पीड़िता ने जहर खाकर की आत्महत्या
बैंक वालो की हालत हुई खराब
इसके बाद भानु प्रकाश बिंदु सीधे बैंक में पहुंचे तो बैंक के कर्मचारी या मैसेज देखकर काफ़ी हैरान हो गए बताते चलें कि बैंक मैनेजर आशीष तिवारी के द्वारा बताया गया है कि भानु प्रकाश बिंद का केसीसी खाता है जिसपर एक लोन भी चल रहा है या खाता एनपीए के चलते बंद पड़ा था बैंक मैनेजर ने खाते की रकम को होल्ड पर डाल दिया है जिसे की निकाला नहीं जा सकता है हेड ऑफिस में ये खबर भेजी गई है ताकि यह पता चल सके कि किसान के खाते में यह पैसा आया कहाँ से है|