Iran-Israel dispute in india-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इजरायल और ईरान के बीच उथल-पुथल का असर कई चीजों पर देखने को मिलेगा जिसमें कि एक सोना भी है अपने नए ऑलटाइम हाईक पर है भारतीय सर्राफा बाजार में बहुत जल्द सोने की कीमत 1,00,000 से ऊपर पहुंचने की उम्मीद एक्स्पर्ट के द्वारा जताई गई है सराफा मार्केट में शादियों के सीज़न से पहले सन्नाटा है सोने चांदी के आसमान छूते भाव ने बाजारों की रौनक को पूरी तरह से परास्त कर दिया है लोग सोने और चांदी को खरीदने से परहेज कर रहे हैं सोना शुक्रवार को ₹73,000 प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम ऊँचाई पर बंद हुआ था चांदी भी ₹83,819 प्रति किलो पर पहुँच गई है|
खास आपके लिये
UPSC अभ्यर्थियों को IAS अवनीश शरण की सलाह ऐसे ब्लॉग से रहें दूर जानिए आप भी|
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उथल-पुथल का असर
अंतरराष्ट्रीय संबंधों एवं व्यापार मामलों के एक्स्पर्ट का कहना है कि दुनिया भर में जो परिस्थितियां निर्मित हो रही है इन्हीं परिस्थितियों की वजह से सोने के भाव में किसी भी प्रकार से शीघ्रता से कमी आने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं इजरायल और ईरान के मध्य उपजे तनाव के कारण सोने की कीमतों में वृद्धि होती जा रही है और होती ही जाएगी वैश्विक फर्म गोल्डमैन के द्वारा बताया गया है कि इस साल के अंत तक सोना $2700 प्रति औंस के पार जा सकता है|
विशेष आपके लिये
ईरान-इजरायल के बीच उथल-पुथल का दिखेगा सोने और चांदी के भाव पर असर1 लाख के पार जा सकता है दाम
1,00,000 के पार जायेगा सोना
बाजार विशेषज्ञों ने कहा है कि भारतीय बाजार पर जो असर देखने को मिल रहा है उसके मुताबिक देश में सोना ₹73,000 प्रति 10 ग्राम से ज्यादा के उच्चतम स्तर पर पहुँच गया है मौजूदा समय में सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर सोना मौजूद है चांदी की कीमतों भी पहली बार ₹83,000 प्रति किलोग्राम के पार कर गई तो वहीं विशेषज्ञों का ये मानना है कि चांदी भी 1 लाख रुपए प्रति किलो तक पहुँच सकती है और सोने का भाव भी इसे कदर बढ़ सकता है|