Technology News

iQOO Neo 10R 5g specifications-क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s Gen3 चिपसेट 8 gb रैम 50 कैमरा से लैस होकर लॉन्च होगा iQOO Neo 10R 5g जानिए कीमत 

iQOO Neo 10R 5g specifications-iqoo के द्वारा 15000 रुपए के नजर मे एक बहरतीं स्मार्टफोन iQOO Neo 10R 5g को लॉन्च करने की तैयारी पूरी की जा चुकी है और भारत मे इसकी लॉन्चिंग भी कान्फर्म कर दी गई है | यह अपने आय में बड़ा ही निजोड़ स्मार्टफोन है जिसमे एडवांस फीचर्स की भरमार है| इस व्लग में इसके सारे फीचर्स के विषय में जानने को मिलेगा |

iQOO Neo 10R 5g specifications-iQOO Neo 10R 5g , iQOO का नया फोन है जो अभी मार्केट मे लांच होने वाला है, जो अभी काम कीमतों मे आने वाला है । क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s Gen3 चिपसेट, एक शानदार LTPO AMOLED डिस्प्ले और एक बड़ी 5800  mAh बैटरी के साथ, Neo 10R को पावर यूज़र्स और गेमर्स दोनों को ध्यान में रखते हुये यह smartphone बनाया गया है । आइए इसके फीचर्स के बारे में  विस्तार से जानें।

iQOO Neo 10R 5G battery capacity and charging speed
iQOO Neo 10R 5G gaming performance and benchmark

iQOO Neo 10R 5g specifications-डिज़ाइन और डिस्प्ले

iQOO Neo 10R में 6.78-इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले है जिसका रिज़ॉल्यूशन 1260 x 2800 पिक्सल और पिक्सल डेनसिटी 453 ppi है। ईसमे बड़ी स्क्रीन के साथ स्मूद गेमिंग और बेहतरीन विडिओ क्वालिटीय के साथ इस स्मार्ट फोन को बनाया गया है जिसमे HDR10+ के सपोर्ट, 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ, डिस्प्ले ब्राइट आउटडोर कंडीशन में भी स्मूथ विजुअल और बेहतरीन कलर एक्यूरेसी देता है।

Best Smartphone under 30000-Poco x 7 pro पर 4000₹ का डिस्काउंट 6550 mah बैटरी 90 वाट फास्ट  चार्जर 8 gb रैम से लैस 

 iQOO Neo 10R 5g specifications-इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर 

 जबकि इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर डिस्प्ले पर मिलता है दूसरे फोन के अपेक्षा बेहतरीं सिक्यूरटी भी प्रदान करता है जिससे फोन सुरक्षित रहे और यह फोन बिजली की बचत भी करता है , जिससे डिस्प्ले बेहतरीन और शानदार दोनों बन जाता है।

Best 5g smartphone in india with good battery backup-50 mp कैमरा 5000 mah बैटरी वाला realme narzo 70x अब तक के सबसे कम कीमत में उपलब्ध 6391 रुपये हुआ सस्ता

iQOO Neo 10R 5g specifications-प्रोसेसर 

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s Gen3 चिपसेट और 3 गीगाहर्ट्ज पर चलने वाले ऑक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा यह फोन चलता है , iQOO Neo 10R 5g यह सभी प्रकार की मल्टीटास्किंग करने मे सक्षम है , ईसमें  कई प्रकार की  गेमिंग करने की क्षमता  है और इसमे हैवी एप्पस  का इस्तेमाल कर सकते है  यह फ़ोन आसानी से सब कुछ संभाल लेता है।

iQOO Neo 10R 5G detailed specs and review
iQOO Neo 10R 5G display size and refresh rate

iQOO Neo 10R 5g specifications-स्टोरेज 

डिवाइस 12 जीबी रैम और अतिरिक्त 12 जीबी वर्चुअल रैम के साथ आता है, जो बैकग्राउंड में कई ऐप चलने पर भी बेहतरीन  प्रदर्शन करता है। हालाँकि, 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है ,जो ज्यादा स्टोरेज रखते है उनके लिए यह कम पड़ सकता है लेकिन एक सीमित तरह के स्टोरेज रखने वालों के लिए बेहतरी फोन साबित हो सकता है , ईसमे मेमोरी कार्ड लगाने के लिए  कोई सुविधा नहीं है।

iQOO Neo 10R 5g specifications-कैमरा:

iQOO Neo 10R 5g में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 MP का प्राइमरी सेंसर और OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन) के साथ 8 MP का सेकेंडरी सेंसर शामिल है। यह रात मे भी दिन के जैसा फोटो लेने की क्षमता है , 30 fps पर 8K वीडियो रिकॉर्डिंग एक बेहतरीन फीचर है|

iQOO Neo 10R 5g specifications-फ्रंट कैमरा 

iQOO Neo 10R 5g – फ्रंट 16 MP का सेल्फी कैमरा बढ़िया फोटो लेता है, लेकिन कम रोशनी में बड़िया फोटो की सुविधा नहीं  है। अगर आपकी पहली प्राथमिकता कैमरा है तो आपके लिए यह फोन नहीं  है |

iQOO Neo 10R 5g specifications-कनेक्टिविटी 

iQOO Neo 10R 5G यह फोन 4g ,  5 g और VoLTE को सपोर्ट करता है, जो भविष्य में कनेक्टिविटी सुनिश्चित करता है। इसमें ब्लूटूथ v5.4, WiFi, NFC और USB-C v2.0 पोर्ट भी शामिल है। IR ब्लास्टर का एक अच्छा कनेक्शन उपलब्ध  है, जिससे आप अपने फ़ोन से ही tv  ओर ac को भी अपने फोन से ही कंट्रोल कर सकते है इस फोन मे यह भी सुविधा उपलब्ध है जिससे आप बैठे – बैठे ही tv के चैनल भी बदल सकते है और ac के टेम्परेचर को भी सुविधा अनुसार सेट कर सकते है ।

iQOO Neo 10R 5g specifications-बैटरी और चार्जिंग

iQOO Neo 10R 5g  की सबसे खश बात यह है की इसकी बैटरी  6400 mAh की बड़ी बैटरी है। यह लगातार इस्तेमाल पर आसानी से पूरे दिन चल जाती है और कम इस्तेमाल पर यह  दो दिन तक भी चल सकती है। 80W का फास्ट चार्ज की सुविधा भी मिलती है यह कुछ ही समय में 0 से 100% तक चार्ज फास्ट तरीके से हो जाती है , जो यह फोन दूसरे के अपेक्षा बेहरीन साबित होता है ।

iQOO Neo 10R 5g specifications-कीमत और उपलब्धता 

iQOO Neo 10R 5g की कीमत 22,990 के कीमत से मार्केट मे लॉन्च होंने  वाला है , इसके अलग -अलग वैरियंट के हिसाब से ईसकी कीमत भी कम अधिक हो सकती है लेकिन बढ़ती कीमत आपको इसमें हाईटेक फीचर्स की गारंटी भी देगा|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index