IQOO 13 launch date in india-IQOO के जीतने स्मार्ट फ़ोन होते हैं प्रोसेसर के मामले में इनका कोई उदाहरण नहीं मिलता है ऐसा ही एक स्मार्ट फ़ोन IQOO के द्वारा लॉन्च किया जाने वाला है जिसका नाम है IQOO 13 अभी इसे लॉन्च नहीं किया गया है लेकिन गीकबेंच वेबसाइट पर लिस्टिंग के मुताबिक इसका जो प्रोसेसर है वो सुपर कंप्यूटिंग प्रोसेसर है samsung galexy s 24 ultra के प्रोसेसर को भी ये पछाड़ रहा है एक रिपोर्ट के मुताबिक यह बताया गया है कि इस प्रोसेसर में डिस्प्ले फीचर्स और सुपर कंप्यूटिंग चिप Q 2 चिप को इन्स्टॉल किया गया है जो कि मेन प्रोसेसर के साथ में वर्क करता है|
प्रोसेसर की क्लॉक स्पीड आधिकारिक तौर पर
IQOO 13 में इससे Snapdragon 8 generation 4k core प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और इसकी जो क्लॉक स्पीड है वह 3.53 गिगाहर्ट्ज है रूमर्स की बात करें तो इसमें 6+2 कोर आर्किटेक्चर की भी पुष्टि की गई है यहाँ पर प्रदर्शन के मामले में यह काफी दमदार बताया जा रहा है इसका ईसकी जो मैक्सिमम क्लॉक स्पीड है वो 4.3 गीगाहर्ट्ज़ है और आपको यह भी बता दें कि इस तरह के स्मार्टफोन मार्केट में बहुत कम ही अवेलेबल हैं|
गेमिंग स्पेसिफिकेशन्स
गेमिंग स्पेसिफिकेशन्स के बारे में आपको बता दें की चिपसेट में नया कोर आर्किटेक्चर है लेकिन इसमें 3 nm फैब्रिकेशन का जो पावर है वो काफी बेहतरीन है लेकिन इसके बारे में अभी कुछ कहना काफी जल्दबाजी होगी लॉन्चिंग के बाद ही इसमें बताया जा सकता है हालांकि ये गेमिंग के लिए काफी अच्छा स्मार्ट फ़ोन होगा क्योंकि iqqo 12 ही गेमिंग में बहुत अच्छा परफॉरमेंस करता था तो ये तो iqqo 13 है|
पावर बैकअप कैसा होगा
IQOO 13 में 6150 mah की बिग साइज बैटरी मिलती है IQOO 12 में 5500 एमएच की बैटरी थी इसमें बैटरी बैकअप काफी ज्यादा बढ़ा दिया गया है देखा जाये तो यह एप्पल से काफी ज्यादा आगे निकल कर काम कर रहा है क्योंकि एप्पल तो 100 और 50 mah बैटरी को बढ़ाता है इसमें 100वाट की PD और PPS चार्जिंग भी आपको मिलती है जिससे की यह काफी कम समय में चार्ज भी हो जाता है और इससे आपका समय भी बचता है|