iqoo 13 launch date in india-iqoo 12 के बाद iqoo 13 मार्केट में तहलका मचाने के लिए तैयार है इसमें चौथी पीढ़ी का आधुनिक और सुपर फास्ट प्रोसेसर लगा हुआ है जो कि इसे किसी भी प्रकार के गेम के लिए उपयुक्त बनाता है और किसी भी प्रकार के हैवी टास्क को झेल जाने की क्षमता देता है इसमें हाई क्वालिटी के इन्स्ट्रुमेंट और मशीनरी का इस्तेमाल करके इसे बेहतरीन बनाया गया है अब तक ऐप्पल के द्वारा जितने भी आईफोन लॉन्च किए गए हैं यह फीचर्स और स्पेसिफिकेशन में उन सब से काफी बेहतरीन और उपयुक्त हैं आइए इसके विषय में जानते हैं कि इसमें क्या फीचर्स मौजूद हैं और उसकी कीमत कितनी होगी|
डिस्प्ले की विशेषता
iqoo 13 में 6.8 इंच का T SIX AMO LEDस्क्रीन वाला डिस्प्ले लैस है जो कि काफी हाई क्वालिटी का है इसमें 1260X2880 पिक्सल्स का रिज़ॉल्यूशन शामिल हैं Screen Density 465 पीपीआई है HDR10 plus P3 कलर का इस्तेमाल इसमें किया गया है डिस्प्ले को मजबूती देने के लिए Corning Gorilla Glass Victus 2 का इस्तेमाल किया गया है 165 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट पंच होल डिस्प्ले के साथ में मौजूद है|
हाई क्वालिटी का प्रोफेशनल कैमरा
iqoo 13 महज एक स्मार्ट फ़ोन ही नहीं बल्कि एक इस प्रोफेशनल कैमरा भी है क्योंकि इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा 50 मेगा पिक्सल का सेकन्डरी कैमरा और 32 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा विद ois सपोर्ट के साथ मौजूद हैं इसमें कई तरह के आर्टिफिशियल इन्टेलिजेन्स AI के फीचर्स भी दिए गए हैं जो कि इसे और भी ज्यादा हाइटेक और ऐडवान्स बना देते हैं 8 K अल्ट्रा एचडी विडीयो रिकॉर्डिंग की कैपीसिटी भी इसमें मिलती है 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है जिससे कि आप प्रोफेशनल फोटोग्राफी के तौर पर इस कैमरे का शानदार तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं|
Feature | Description | Quality |
---|---|---|
Rear Camera | 108 MP + 50 MP + 32 MP Triple Rear Camera with OIS | Average |
Video Recording | 8K UHD Video Recording | |
Front Camera | 32 MP Front Camera | Average |
प्रोसेसर की क्षमता
iqoo 13 में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 4 Chipsetका प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है जो की अत्याधुनिक सुपर फास्ट प्रोसेसर है यह ऑक्टाकोर प्रोसेसर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है यह प्रोसेसर इतना ताकतवर है कि अब तक एंड्रॉयड वर्जन में किसी भी स्मार्टफोन में इतना ताकतवर प्रोसेसर इस्तेमाल नहीं हुआ है खुद आईफोन 16 प्रो मैक्स में भी iqoo 13 जैसे स्पेसिफिकेशन नहीं होंगे क्योंकि यह तो सभी जानते हैं कि आईफोन यानी कि ऐप्पल सिर्फ अपने ब्रैंड का हवा फेंकता है उसके आई फोन्स में कुछ खास बातें नहीं होती है|
Feature | Description |
---|---|
Chipset | Qualcomm Snapdragon 8 Gen4 |
Processor | Octa Core Processor |
स्टोरेज की क्षमता कितनी है
iqoo 13 में 12 जीबी का फिजिकल रैम और 8 जीबी का वर्चुअल रैम इंस्टाल है कुल मिलाकर 20 जीबी का रैम इसमें मौजूद हैं 256 जीबी की इनबिल्ट मेमोरी स्टोरेज भी मिलती है|
कनेक्टिविटी फीचर्स
iqoo 13 एक 5G स्मार्टफोन है यह 4 G को भी सपोर्ट करता है ब्लूटूथ वी 5.4 wifi nfc यूएसबी cV थ्री 2.1 की कैपेसिटी इसमें मिलती है यह एंड्रॉयड भी 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है तथा in display fingerprint sensor इस में मौजूद है|
Feature | Description |
---|---|
Mobile Network | 4G, 5G, VoLTE |
Wireless | Bluetooth v5.4, WiFi, NFC |
Wired | USB-C v3.1 |
पावर बैकअप कितना है
iqoo 13 में 6000 mah की बैटरी मौजूद है जो कि 120 वॉट के फास्ट चार्जिंग से चार्ज होती है यानी की 10-15 मिनट में आप इसे एक चौथाई चार्ज कर सकते हैं अगर आपको कहीं लंबी दूरी पर जाना है तो आप इसे तुरंत कुछ ही मिनटों में चार्ज कर सकते हैं और लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं|
3000 रुपये के डिस्काउंट में खरीदें 5000 mah बैटरी प्रोफेशनल कैमरा से लैस 5g स्मार्टफोन
- 6000 mAh BatteryLarge
- 120W Fast Charging
कितनी होगी कीमत
iqoo 13 फिलहाल अभी लॉन्च नहीं हुआ है यहाँ लॉन्चिंग से पहले लीक हुई उसकी स्पेसिफिकेशन है लेकिन जब यह भारत में लॉन्च होगा तो इसकी कीमत ₹57,000 से शुरू होकर ₹72,500 पर खत्म होगी ऐसी संभावना व्यक्त की गई है|