iPhone 16 Pro Max features-आईफोन निर्माता कंपनी एप्पल के द्वारा जब भी कोई अपने नए सीरीज को लॉन्च किया जाता है तो उस के लॉन्च होने के पहले और लॉन्च होने के बाद स्मार्टफोन इंडस्ट्री में तहलका मच जाता है क्योंकि यह कंपनी अपने आईफोन में हर साल नए अपडेट करती है और नए अपडेट ग्राहकों को इतने ज़्यादा पसंद आते है कि लंबे समय तक आईफोन्स की धूम मची रहती है आईफोन 15 के बाद अब एप्पल के द्वारा आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च किया जाएगा इसमें आईफोन 16 ,आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स तीन सीरीज होंगे इसके नए स्पेसिफिकेशन लीक हो चूके हैं तो आइए आपको बताते हैं कि नए iPhone 16 Pro Maxमें क्या खासियत दी जाएगी|
गर्म होने से बचाने के लिए दिया गया है सिस्टम
iPhone 16 Pro Max में बीआरएस टेक्नोलॉजी (BRS Technology) को लैस किया गया है इसके साथ ही इनोवेटिव हिट कंट्रोल्ड टेक्नोलॉजी(Innovative HIT Controlled Technology) का भी इस्तेमाल इसमें किया गया है इसका असर यह होगा की जैसे आईफोन 15 में गर्म होने की शिकायत आ रही थी उस शिकायत को आईफोन 16 के सीरीज में दूर कर लिया गया है और आईफोन 16 प्रो मैक्स में गर्म होनेकी स्थिति में उसे कंट्रोल करने के लिए यह सिस्टम लैस किया गया है|
पढ़ना ना भूलें ..
बेहद पतला होगा iPhone 16 Pro Max
forbs की एक रिपोर्ट के अनुसार जानकारी मिली है कि iPhone 16 Pro Max बेहद ही पतला होगा इसलिए बॉडी के साथ बेजल लेस डिस्प्ले भी इस सीरीज में देखने को मिलेंगी एक्शन बटन को पावर बटन की जगह पर सेट किया गया है इसके साथ ही इसमें मैनुअल फोकस लॉक भी लगाया गया हैइस तरह से कुछ मैन्युफैक्चरिंग चेंज भी किये गए हैं|
हाइ स्पीड प्रोसेसर मिलने की संभावना
iPhone 16 Pro Max में जो प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया था उससे हटकर एक नया प्रोसेसर आईफोन 16 सीरीज के अंदर लैस किया जाएगा जैसे की स्पीड के मामले में कोई कॉंप्रमाइज़ ना करनी पड़े पैरामाउंट ऐक्शन बटन में कैमरा शटल भीलैस किया जाएगा 6.3 इंच का डिस्प्ले भी हो सकता है|