Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Technology News

Iphone 16 plus  price in india- Iphone 16 pro में चाँद की क्लियर इमेज लेने वाला कैमरा 1 TB स्टोरेज से लैस इतनी होगी कीमत|

Iphone 16 plus price in india-apple  के आईफोन को भारत में भी काफी ज्यादा पसंद किया जाता है पिछले साल आईफोन 15 के सभी सेगमेंट की जमकर बिक्री भारत में हुई थी इस साल भी कंपनी के द्वारा Iphone 16 p के सभी सेगमेंट को लॉन्च कर दिया गया है जिसका तीसरा वेरिएंट Iphone 16 plus   है इसमें 4,006 MAH की बैटरी मिलती है साँथ  में 512 जीबी की स्टोरेज भी लैस की गई है सबसे खास बात ये है कि इसका कैमरा इतना बेहतरीन है कि आप एडवाँस लेवल की फोटोग्राफी भी काफी अच्छे से कर सकते हैं गेमिंग तथा मल्टी टास्किंग के काम के लिए जब भी यह डिवाइस काफी उपयुक्त  है|

iPhone 16 Plus release date and price
iPhone 16 Plus vs iPhone 16 comparison

Iphone 16 plus  का कैमरा 

 iphone 16 plus में डुअल रियर कैमरा सेटअप पैक किया गया है इसका प्राइमरी कैमरा 48 mp का और सेकेंडरी कैमरा 12 mp का है 60 fps  पर 4K  क्वालिटी के साँथ अल्ट्रा एचडी क्वालिटी की विडिओ रिकॉर्डिंग भी  इसमें की जा सकती है सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो कि काफी खूबसूरती और बारीकी से इमेज क्लिक करता है|

Feature Specification Quality Additional Info
Camera Setup 48 MP + 12 MP Dual Rear Camera Average Dual rear cameras for versatile shots
Video Recording 4K @ 60 fps UHD Average High-quality video recording
Front Camera 12 MP Average Suitable for selfies and video calls

प्रोसेसर की  ताकत 

 iphone 16 plus में apple A18 chipset प्रोसेसर लैस किया गया है यह हेक्सा कोर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है जो कि मल्टीटास्किंग और हेवी गेमिंग के लिए काफी उपयुक्त है और इसके साथ है आपको काफी हेवी वेटेज वाले ऐप्लिकेशंस को भी इसमें रन  कर सकते हैं|

Feature Specification Details
Chipset Name Apple A18 Chipset Advanced mobile SoC (System on Chip)
Processor Architecture Hexa Core High-efficiency performance
Core Distribution 6 Cores Balance of power and efficiency
Performance Cutting-edge speed Suitable for multitasking and gaming
Power Efficiency Improved battery life Optimized for power management
Graphics Integrated Apple GPU Superior gaming and video experience
AI Processing Enhanced neural engine Fast AI and machine learning tasks

स्टोरेज कैपेसिटी कितनी है

 iphone 16 plus को तीन  स्टोरेज वेरियंट के साथ में लॉन्च किया गया है जिसमें पहला वेरियंट 128 जीबी दूसरा वैरिएंट 256 जीबी और तीसरा वेरियंट 512 जीबी का है और रैम  की अगर बात करें तो इसमें 8 जीबी का रैम मिलता है और एप्पल का जो रैम  होता है वो काफी   बेहतरीन होता है क्योंकि दूसरे स्मार्टफोन में  अगर 32 जीबी रैम होंगे तो एप्पल के 8 जीबी रैम के बराबर है|

Feature Specification Details
Inbuilt Storage 128 GB Sufficient for apps and media
Storage Expandability Memory Card Not Supported No external memory slot
RAM 8 GB Smooth multitasking
Memory Size Smallest Minimal for this category

डिस्प्ले फीचर्स क्या हैं?

 iphone 16 plus में 6.7 इंच का डिस्प्ले लैस किया गया है जो की ज्यादा लंबा तो नहीं है लेकिन ठीक है इसके डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1290×2796 पिक्सल  है इसकी स्क्रीन डेंसीटी  469 PPI है जिससे कि आप छोटे से छोटे टेक्स्ट  को भी बिना ज़ूम कीये डिटेल में पढ़  सकते हैं डायनमिक आइसलैंड के साथ तमाम स्पेसिफिकेशन्स के मिलते हैं साथ ही में 60 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट  और स्मॉल नॉच डिस्प्ले की क्वालिटी इसमें दी गई है|

Feature Specification Quality Additional Info
Screen Size 6.7 inch, OLED Screen Average Vivid colors, high contrast
Resolution 1290 x 2796 pixels Average Sharp visuals with fine details
Pixel Density (PPI) 460 ppi Good Crisp and clear image quality
Display Technology OLED, Dynamic Island, HDR, True Tone Excellent Wide color (P3), Haptic Touch
Brightness Levels 1,000 nits (typical), 1,600 nits (HDR) Excellent 2,000 nits peak brightness (outdoor)
Contrast Ratio 20,00,000:1 (typical) Excellent Deep blacks, vibrant colors
Display Glass Ceramic Shield (2024 gen) Durable High resistance to damage
Refresh Rate 60 Hz Average Smooth scrolling and transitions
Notch Design Small Notch Standard Space-efficient for more screen visibility
Special Coating Fingerprint-resistant oleophobic Useful Helps keep the screen clean
HDR Support Dolby Vision Excellent Enhanced video and media playback

कनेक्टिविटी फीचर्स और ऑपरेटिंग सिस्टम

 iphone 16 plus  IOS v 18 पर आधारित है यह एक 5जी नेटवर्क को सपोर्ट करने वाला डिवाइस है यह 4G को भी सपोर्ट करता है ब्लूटूथ V 3.5.3 NFC  WIFI की कनेक्टिविटी इसमें मिलती है|

Feature Specification Details
Network Support 4G, 5G, VoLTE High-speed mobile connectivity
Bluetooth Version Bluetooth v5.3 Faster pairing, energy-efficient
WiFi WiFi (Dual-Band) Supports 2.4GHz & 5GHz bands
NFC Yes Supports contactless payments
USB USB-C v2.0 Fast data transfer and charging

पावर बैकअप और चार्जिंग स्पीड

 iphone 16 plus  फास्ट चार्जिंग की कैपेसिटी मिलती है साथ ही में 25 वाट  का वायरलेस चार्जिंग भी इसमें दिया गया है इसमें 4006 MAH की बैटरी ईसमें लैस किया गया है जो की लगभग ठीक-ठाक बैकअप देता है|

Feature Specification Details
Battery Capacity 4006 mAh Decent battery life for daily use
Charging Type Fast Charging Speeds up charging times
Wireless Charging 25W Wireless Charging Convenient, fast wireless charging

कीमत और भारत में उपलब्धता

  •  iphone 16 plus भारत में 3 स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है|
  • जिसमें  iphone 16 plus का पहला वेरिएंट 128 gb का है और इसकी कीमत ₹89,900 भारत में है|
  •  iphone 16 plus तब दूसरा वेरिएंट 256 gb का है और इसकी कीमत ₹99,900 है
  •  iphone 16 plus का तीसरा वेरिएंट 512 gb का है जिसकी कीमत ₹1,19,900 है
  •  iphone 16 plus कुब 13 सितंबर की शाम 5:00 बजे से बुक कर सकते हैं या 20 सितंबर तक आपके पास पहुँच जायेगा|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index