Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Technology News

Iphone 13 under 40000-Apple iphone 13 को महज 40000 रुपये में खरीदने का मौका साल के सबसे कम कीमत  में उपलब्ध|

Iphone 13 under 40000-अगर आप भी एप्पल आईफोन के शौकीन हैं और आपके पास में अभी ज्यादा बजट नहीं है तो ऐसे में आपके लिये  काफी बड़ी खुशखबरी है क्योंकि Apple iphone 13 को फिर से ₹40,000 में खरीदने का मौका है यह साल के सबसे कम दाम में उपलब्ध है और हो सकता है कि आने वाले समय में इसकी कीमत बढ़ जाए और आपके हाथ से मौका निकल जाए आइये  आपको बताते हैं कि कैसे डिस्काउंट के बाद में ईस  आइफोन 13 की कीमत महज 38000 रुपये रह गई है ऐसे में आप इसे खरीद कर अपना शौक भी पूरा कर सकते हैं और पैसे भी बचा सकते हैं|

IQOO 13 launch date in india-IQOO 13 के सुपर कंप्यूटिंग प्रोसेसर ने samsung galexy s 24 ultra को पछाड़ा महीने के अंत तक हो सकता है लॉन्च|

कीमत ऑफर और वेरिएंट का नाम

128 gb वाले Apple iphone 13  स्मार्ट फ़ोन को फिलहाल ₹43,999 में ऐमज़ॉन पर बेचा जा रहा है अगर आपके पास एचडीएफसी बैंक का कार्ड है तो आपको नो कॉस्ट ईएमआई भी ऑफर की जा रही है जिसके बाद इसकी कीमत महज 38000₹ पर आ जाती है अगर आप 12 महीने के लिए नो कॉस्ट ईएमआई का भी लाभ उठाना चाहते हैं तो यह छूट आपको और भी ज्यादा मिल जाएगी और इसमें किसी भी प्रकार का ब्याज आपको नहीं देना होगा यह छूट उन सभी यूजर्स के लिए है जिनके पास एचडीएफसी कार्ड नहीं है|

Best 5g smartphone under 25000-बेहद सस्ता हुआ IP68 रेटिंग वाला बेस्टसेलर स्मार्ट फ़ोन 256GB मिलती है स्टोरेज 5000 mah की बैटरी लैस|

Apple iphone 13  के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स क्या है

Apple iphone 13  को आज से 3 साल पहले लॉन्च किया गया था लेकिन आज कई साल बीत जाने के बाद भी आईफोन 13 2024 में भी एक बेहतरीन स्मार्टफोन विकल्प के रूप में कायम है इसमें आपको काफी पॉवरफुल A15 बायोनिक चिप मिलती है जिसके कारण इसका जो प्रदर्शन है वो काफी अच्छा है पुराना मॉडल होने के कारण यह काफी किफायती भी हैं और आपके पॉकेट पर ज्यादा बर्डन यानी की बोझ भी नहीं डालता है और कम कीमत में मिल भी जाता है इसके सारे स्पेसिफिकेशन आइफोन 16 जैसे ही हैं सिर्फ कुछ बदलाव भी हुए हैं इसलिए आप इसे खरीद सकते हैं ये आईफोन 16 के जैसा ही हैऔर लंबे समय तक आप इसे चला भी सकते हैं|

Samsung galaxy A 16 5g in india-Samsung galexy A 16 5g के इंडियन वेरिएंट में लैस होगी डायमेंशन चिप 6 साल तक मिलते रहेंगे ऑपरेटिंग सिस्टम के अपग्रेड और भी बहुत कुछ|

डिस्प्ले कैमरा और दूसरे स्पेसिफिकेशन

Apple iphone 13  में 1170X2532 पिक्सल का रिजोल्यूशन वाला 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है इसके साथ ही इसमें Apple A15 Bionic चिप की ताकत मिलती है जो कि काफी आधुनिक तकनीकी का इस्तेमाल करके बनाई गई है इसमें 128 जीबी 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलते हैं आप अपनी सहूलियत के हिसाब से जिसे चाहे उसे खरीद सकते हैं इसमें सेंसर फिट ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन(Sensor Fit Optical Image Stabilization)के सपोर्ट के साँथ  12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 3227 एमएच की बैटरी मिलती है इसके साथ ही इसमें वायरलेस चार्जिंग भी दी गई है इस स्मार्टफोन का जो वजन है वह 174 ग्राम है और इसका जो डाइमेंशन है तो 71.561 46.71 7.65 एम है ये एक 5g स्मार्ट फ़ोन है और इसमें ip 67 की सपोर्ट रेटिंग भी मिलती है|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index