Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Technology News

Infinix zero 40 5g price in india-Infinix zero 40 5g की लांचिंग डेट हुई कन्फर्म 108 mp कैमरा  प्रो ब्लॉगिंग सहित iphone 16 से भी बेहतरीन फीचर्स से होगा लैस|

Infinix zero 40 5g price in india-Infinix zero 40 5g  को Infinix ने  इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च कर दिया है लेकिन अभी तक भारत में इसकी लॉन्चिंग नहीं हुई है कंपनी के द्वारा भारत में इसकी लॉन्चिंग डेट को अब कन्फर्म कर दिया गया है कंपनी सूत्रों के मुताबिक 18 सितंबर को भारत में zero 40 अल्ट्रा 5जी के और ऑफिशिल लॉन्च  की घोषणा की गई है आपको बताते चलें  की ये एक ऐसा फ़ोन है जिसमें आइफोन 16 से भी बेहतरीन फीचर्स हैं सुनने में आपको थोड़ा अटपटा लगेगा लेकिन वाकई में हम आपको बता रहे है की इसमें फीचर्स आपको काफी अच्छे मिलेंगे लाखों खर्च करने के बाद में आपको अच्छा पावर बैकअप आइफोन 16 जो किसी भी सीरीज में नहीं मिलता है लेकिन इसमें मिलेगा और भी क्या है तमाम सारी ऐसी खासियतें हैं जो कि इस स्मार्टफोन में आपको देखने को मिलेंगी यह लो बजट में आने वाला एक बेहतरीन स्मार्टफोन होगा|

Iphone 16 pro price in india- भारत में कितनी होगी Iphone 16 plus की कीमत जानिये फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Infinix Zero 40 5G specifications and features
Best price for Infinix Zero 40 5G in India

Infinix zero 40 5g के इंडियन वेरिएंट्स में होंगे स्पेशल फीचर्स

Infinix zero 40 5g के भारतीय वैरियंट में कुछ स्पेशल फीचर्स भी होंगे सबसे बड़ा स्पेसिफिकेशन यह होगा कि यह इनफिनिक्स AI सूट के एआई संचालित फीचर्स से लैस होगा जो कि बाँकी  स्मार्ट फ़ोन से काफी बेहतरीन होगा इसके मदद से आप अनवांटेड ऑब्जेक्ट को हटाने के लिये एक कस्टम वॉलपेपर बनाने के लिए इन वॉलपेपर बनाने में  भी कि स्टिकर बनाने के लिये एआइ कटआउट स्टिकर ,एआइ ट्रांसलेट, एआइ टेक्सट जेनरेटर और ब्लॉग लिखते समय आसानी से आर्टिकल बनाने के लिए AI ब्लॉग  भी शामिल होंगे हालांकि यह चैट GPT के जैसा ही होगा लेकिन चैट जीपीटी से अलग इसका एक नया फीचर होगा|

Infinix Zero 40 5G camera performance review
Infinix Zero 40 5G battery life and charging speed comparison

ट्रिपल कैमरा से होगा लैस

Infinix zero 40 5g मॉडल ट्रिपल कैमरा सेटअप से लैस होगा जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन OIS की सुविधा भी मिलेगी इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन EIS के साथ 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सबको आश्चर्यचकित कर रहा है कि आखिर इतने सस्ते स्मार्टफोन में इतना तगड़ा कैमरा कैसे हो सकता है लेकिन यह सच है 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेन्सर और एक डेप्थ सेंटर भी शामिल है सेल्फी के लिए भी 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा आपको इसमें मिलता है स्पेशल फीचर्स की अगर बात करें तो फ्रंट कैमरा के साथ-साथ पीछे का प्राइमरी कैमरा अडैप्टिव एंटी शिप टेक्नोलॉजी के साँथ 60 fps पर 4k क्वालिटी की वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है जो ब्लॉगर्स और कंटेंट क्रिएटर हैं उनके लिए यह एक बेहतरीन फीचर्स हैं|

Iphone 16 plus  price in india- Iphone 16 pro में चाँद की क्लियर इमेज लेने वाला कैमरा 1 TB स्टोरेज से लैस इतनी होगी कीमत|

DSLR से बेहतर फोटोग्राफी के लिये बेस्ट 

इनफिनिक्स ने अपने उद्घोषणा में यह बताया है कि zero 40 5g ग्रुप को कैमरों के साथ काफी सहजता से असेंबल होकर लॉन्च होगा जिससे की यूजर्स सीधे फ़ोन में सेटिंग्स के साथ की ऑब्जर्वेशन तथा दूसरे मटेरियल को ऑपरेट कर सकते हैं लंबे समय तक एक्सपोजर वाली फोटोग्राफी के लिए भी यह उपयुक्त होगा इसमें क्लियर ऑडियो के लिये  तीन माइक्रोफोन के साथ प्रोफेशनल वॉयस रिकॉर्डिंग की सुविधा भी मिलती है विडियो पोर्ट्रेट मोड में DSLR कैमरों के जैसे ही एक पेशेवर ब्लड बैकग्राउंड भी देता है जिसमें की आप प्रोफेशनल फोटोग्राफी कर सकते हैं फ्रंट कैमरा जूम विकल्प में आपको 0. A टेक्स्ट टू एक्स के साथ ही ग्रुप सेल्फी मोड भी मिलता है जैसे कि काफी फ्लैगशिप स्मार्टफोन होते हैं जिससे की रोजाना के इमेज शूट में आपकी काफी मदद करते हैं ये स्मार्टफोन ऐसा ही है|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index