Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Blog

Infinix gt 20 pro review-रेडमी ,सैमसंग से आगे निकला  infinix भारत में लॉन्च किया 12 gbरैम से लैस बेहद सस्ता गेमिंग स्मार्टफोन जानें डिटेल 

Infinix gt 20 pro review-गेमिंग कोडिंग और वीडियो एडिटिंग करने वालों के लिए इनफिनिक्स के द्वारा एक बहुत ही अच्छा और बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है खास बात ये है कि सैमसंग रेडमी को को विवो इन सभी  स्मार्टफोन कम्पनियों के द्वारा इस रेंज में इतना एडवांस स्मार्टफोन अभी तक लॉन्च नहीं किया गया है इसकी खास बात ये है की कीमत काफी कम है स्पेसिफिकेशन काफी हाइ है इसलिए अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो सबसे पहले इसकी खासियत को  जान लीजिए तो आइये यहाँ पर विस्तार से चर्चा करते हैं कि ऐसी क्या विशेषता है और इसकी कीमत कितनी है और आपको यह कहा उपलब्ध हो सकेगा|

Infinix gt 20 pro review
Infinix gt 20 pro full specification

Infinix gt 20 pro का परफॉरमेंस कैसा है

 Infinix gt 20 pro में मीडियाटेक डायमेंसिटी 8200 प्लस चिपसेट(MediaTek Dimensity 8200 Plus Chipset)का प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है जो कि ऑक्टाकोर टेक्नोलॉजी पर बेस्ट है कुल मिलाकर इसमें आठ कोर इस्तेमाल किए गए हैं जिससे इसके cpu की स्पीड 3.1 की गिगाहर्ट्ज है|

Feature Specification
Operating System Android v14
Custom UI XOS

5160mah बैटरी 24 gb रैम सहित 256 gb स्टोरेज के  साँथ iqoo का स्मार्टफोन लॉन्च जानें डिटेल|

क्या यह स्मार्टफोन हैवी टास्क को कंप्लीट कर सकेगा?

Infinix gt 20 pro में 4 nm की फैब्रिकेशन का इस्तेमाल किया गया है इसका मतलब ये होता है कि इसमें जो प्रोसेसर इन्स्टॉल हुआ है उसके ट्ट्ट्रांजिस्टर के बीच की जो दूरी है वह 4 nm की है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ट्रांज़िस्टर के बीच में जितनी कम दूरी होती है वो प्रोसेसर उतना ही अधिक हाइ कैपेसिटी वाला होता है तो 4 nm की फैब्रिकेशन का मतलब यह हुआ कि Infinix gt 20 pro हाईस्पीड में काम करने वाला यह स्मार्टफोन हैं जिससे कि यह सिद्ध होता है की यह स्मार्ट फ़ोन है भी टास्क को भी कंप्लीट कर सकता है|

Vivo x fold 3 pro price and launch date in india- 5700 mah बैटरी 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साँथ लॉन्च होगा vivo का ये फ़ोल्डिंग स्मार्टफोन 512 gb स्टोरेज से लैस 

Feature Specification
Operating System Android v14
OS Quality Good
Thickness 8.2 mm
Thickness Quality Average
Weight 194 g
Weight Quality Heavy
Special Feature In Display Fingerprint Sensor

Infinix gt 20 pro प्रो का डिजाइन कैसा है

Infinix gt 20 pro 6.47 इंच लंबा और 2.97 इंच चौड़ा है इसका थीकनेस  0.32 इंच  हैइसका जो वजन है वह 194 ग्राम है यह ब्लू ऑरेंज सिल्वर कलर में आता है यह एक वाटरप्रूफ स्मार्टफोन है इसमें IP 54 की रेटिंग मिलती हैयह स्मार्टफोन डस्टप्रूफ और वाटर प्रूफ भी है इसमें स्क्रीन लॉक के लिए फिंगरप्रिंट और फेस लॉक सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है|

Feature Specification
Height 6.47 inches (164.26 mm)
Width 2.97 inches (75.43 mm)
Thickness 0.32 inches (8.15 mm)
Weight 194 grams
Colors Mecha Blue, Mecha Orange, Mecha Silver
Water Resistant Yes, Splash proof, IP54
Ruggedness Dust proof, Water proof
Screen Unlock Fingerprint, Face unlock

डिस्प्ले क्वालिटी कैसी है?

Infinix gt 20 pro में 1080×2436 पिक्सल्स का रिज़ॉल्यूशन इंस्टाल किया गया है इसका ऐस्पेक्ट रेशियो 0.9 है डिस्प्ले टाइप amoled है इसका साइज 6.78 इंच है बेजल  लेस डिस्प्ले पंच होल क्वालिटी के साथ इस्तेमाल किया गया है इसका ppi  393 पिक्सल्स है इसमें टच स्क्रीन के लिये कैपेसिटिव मल्टी टच स्क्रीन का इस्तेमाल किया गया है कलरप्रो डक्शन के लिए वन बिलियन कलर का सपोर्ट मिलता है स्क्रीन टू बॉडी परसेंटेज  9. 242% है इसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज  हैं|

Feature Specification
Display 6.78 inch, AMOLED Screen
Size Large
Resolution 1080 x 2436 pixels
Panel Quality Good
Pixel Density 388 ppi
Color Gamut 100% DCI-P3 Color Gamut, Upto 1300nits Peak Brightness, 2304Hz PWM Frequency
Refresh Rate 144 Hz
Touch Sampling Rate 360 Hz
Design Punch Hole Display

कैमरे की क्वालिटी कैसी है

Infinix gt 20 pro  में  3 कैमरे का इस्तेमाल किया गया है जिसमें प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल है  इस का सेकेंडरी कैमरा 32 मेगा पिक्सल का है जिसमें डेप्थ  लेंस का इस्तेमाल किया गया है इसका तीसरा कैमरा जो है वह का है जो कि माइक्रो लेंस के साथ में आता है फ्रंट कैमरा सेटअप के लिए सिंगल कैमरा दिया गया है जिसका इस्तेमाल आप सेल्फ भी के लिए कर सकते हैं लेकिन यह भी काफी हाई क्वालिटी का है 32 मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल लेंस(wide angle lens) से लैस है जो की सेल्फी इमेज को हाई क्वालिटी भी कन्वर्ट कर देता है|

Feature Specification
Rear Camera 108 MP + 2 MP + 2 MP Triple Rear Camera with OIS
Overall Quality Average
Video Recording 4K @ 60 fps UHD Video Recording
Front Camera 32 MP
Front Camera Quality Average

कैमरे में उपयोग किया गया फीचर

Infinix gt 20 pro  का कैमरा फीचर्स auto flash autofocus ,फेस डिटेक्शन, टच टु फोकस जैसे क्वालिटीज की साथ में आता है इसमें शूटिंग मोड भी दिया गया है जिसका इस्तेमाल आप कन्टिन्यूअस शूटिंग के लिए कर सकते हैं यह हाई डाइनेमिक रेंज मोड(High Dynamic Range Mode)यानी की एचडीआर क्वालिटी के साथ में ये लैस है माइक्रो मोड की क्वालिटी भी इसमें दी गई है जिसे आप नजदीक के फोटोग्राफी के लिए इस्तेमाल में ला सकते हैं|

स्टोरेज कैपेसिटी कितनी है?

Infinix gt 20 pro में 256 gb की इंटरनल मेमोरी का इस्तेमाल किया गया है इसका मेमोरी टाइप ufs 3.1 है यह ऐन्ड्रॉइड v 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड  है इसका कस्टम यूआई 100 स है इसमें 8 gb का रैम इस्तेमाल किया गया है इसका ग्राफिक प्रोसेसर Mali G6110 MC 6 है|

Feature Specification
Rear Camera 108 MP + 2 MP + 2 MP Triple Rear Camera with OIS
Overall Quality Average
Video Recording 4K @ 60 fps UHD Video Recording
Front Camera 32 MP
Front Camera Quality Average

Infinix gt 20 pro में इस्तेमाल किया गया सेन्सर

Infinix gt 20 pro में फिंगर प्रिंट सेंसर(finger print sensor) ,ऑन स्क्रीन इस्तेमाल किया गया है फेसलॉक भी इसमें मिलता है इसमें दूसरे सेंसर की बात करें तो लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर(proximity sensor),एक्सीलेरोमीटर ,कंपास ड्राइव  जैसे सेंसर्स मिलते हैं जो कि इसकी क्वालिटी को काफी ज्यादा इम्प्रूव कर देते हैं|

पावर बैकअप कैपेसिटी कितनी है

Infinix gt 20 pro में लिथियम पॉलिमर बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जिसकी कैपेसिटी 5000 mah  है इसे आप रिमूव नहीं कर सकते फास्ट चार्जिंग कैपेसिटी इसमें मिलती है 45 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ या स्मार्ट फ़ोन चार्ज होता हैयहाँ 48 मिनट में 20% से 100% तक चार्ज हो जाता है|

Feature Specification
Battery 5000 mAh
Overall Quality Average
Charging 45W Fast Charging

Infinix gt 20 pro की भारत में कीमत और उपलब्धता

Infinix gt 20 pro को दो वेरिएंट में भारत में लॉन्च किया गया है इसका पहला वेरिएंट है 8 जीबी रैम +256 जीबी स्टोरेज जिसकी कीमत ₹22,999 है वहीं 12 जीबी +256 जीबी स्टोरेज जिसकी कीमत ₹24,999 है आप इसे फ्लिपकार्ट ऐमज़ॉन तथा दूसरे ई-कॉमर्स वेबसाइट पर खरीद सकते हैं खरीद सकते हैं क्योंकि इसे मंगलवार को ही लॉन्च किया गया है इसलिए हो सकता है कि रिटेलर के पास में आपको यही स्मार्टफोन न मिले इसके लिए आप थोड़े दिन इंतजार कर सकते हैं|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index