Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Technology News

Huawei MAXE XT try fold price in india-Huawei 2025 में लॉन्च करेगा संसार का पहला try -fold स्मार्टफोन सैमसंग और एप्पल से भी निकला आगे 

Huawei MAXE XT try fold price in india-Huawei इस स्मार्टफोन की दुनिया में क्रांति और तहलका मचाने जा रहा है क्योंकि चीन में उसने अपने अनोखे स्मार्टफोन जो कि try  फोल्ड है उसकी शिफ्टिंग शुरू कर दी है आपने सैमसंग के द्वारा फोल्ड स्मार्ट फ़ोन तो देखा और सुना भी होगा और बहुत लोगो ने उपयोग भी किया होगा और एक ओर ऐप्पल अभी तक फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च ही नहीं कर पाया है लेकिन इस चाइनीज ब्रैंड ने ट्राई फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर ली है यानी कि एक स्मार्ट फ़ोन तीन बार फोल्ड किया जा सकेगा चाइना में इसके शिपमेंट की तैयारी शुरू हो गई है एक्स्पर्ट ये बताते हैं कि 2025 के तिमाही तक कंपनी से ग्लोबली रोलआउट करना शुरू कर देगी|

Comparison of Huawei MAXE XT try fold vs competitors
Huawei MAXE XT try fold release date and price

दुनिया का पहला ट्राइ फोल्ड स्मार्टफोन 

Huawei MAXE XT  दुनिया का पहला अनोखा ऐसा स्मार्टफोन होगा जिसे try फोल्ड किया जा सकेगा इसमें 10.2 इंच का फोल्डिंग व एलईडी डिस्प्ले से लैस किया जायेगा जो कि दो बार फोल्ड होकर अधिक कॉम्पैक्ट आकार में आ जाता है इसका जो कॉम्पैक्ट साइज है वही इसे खूबसूरत और अनोखा भी बनाता है ये लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पर बनाया गया बारीकी से डिजाइन किया गया एक शानदार मशीन होगा जो लोगों के हाथ में होगा और इसे दुनिया में स्मार्टफोन के नाम से जाना जाएगा|

Cheapest foldable phone in india-Motrola के porteble  5जी स्मार्ट फ़ोन पर 15000 रुपये का भारी डिस्काउंट आज ही अपना बनाएं यह बेहतरीन डिवाइस

दुनिया के चुनिंदा स्मार्टफोन्स में होगा शामिल

MAXE XT  यह दुनिया के उन चुनिंदा और अजूबे स्मार्टफोन्स की सूची में शामिल होगा जो कि अपने आप को एक अनोखा खासियत और बहुमूल्य तथा बेशकीमती होने का दावा करते हैं Huawei  का यह स्मार्टफोन भी उनके लिस्ट में पूरी तरह से शामिल हो सकेगा क्योंकि इसकी  जो टेक्नोलॉजी है और इसकी जो काबिलियत है पावरफुल स्मार्ट फ़ोन के जैसी या तो उनसे बेहतर है|

Samsung Galaxy S24 Ultra vs Iphone 16 pro max which is batter-सैमसंग के इस फ़्लैगशिप फोन ने पावर बैकअप में iphone 16 pro max को छोड़ा पीछे  टेस्टिंग में हुआ साबित|

स्टोरेज कैपेसिटी इस प्रकार से होगी

पुख्ता जानकारी तो नहीं है लेकिन विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली है कि चीन में यह 16 जीबी ram और 256 जीबी बेस वेरिएंट की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध होगा और इसकी कीमत तकरीबन  2800 यूएस डॉलर होगी इसकी कीमत में उतार चढ़ाव भी हो सकता है वही इसकी कीमत को दूसरे मार्केट में कंपनी बढ़ाकर $3000 से लेकर $3500 तक कर सकती है भारत में स्मार्टफ़ोन सबके मुश्किल होगा और दूसरे देशों में भी यही हाल होगा|

Best 5g phone under 20000 108mp camera-Honor 200 lite 5G भारत में हुआ लॉन्च 17,999 रुपये में मिलता है 90 hz रिफ्रेश रेट के साँथ AMOLED डिस्प्ले 108 mp ट्रिपल रियर कैमरा से लैस 

Huawei Mate XT का बेसिक  स्ट्रक्चर

Huawei Mate XT के बेसिक स्ट्रक्चर यानी फन्डामेंटल फीचर्स के बारे में अगर बात की जाए तो इसमें मल्टी टास्किंग डिस्प्ले मिलता है जो की कई सारे उपयोग के लिए काफी बेहतरीन है बंद होने पर यह 6.4 इंच फुल एचडी प्लस फ़ोन के रूप में काम करने लगता है और जब आप इसे आधा खोलते हैं तब ये 7.9 इंच  की स्क्रीन में कन्वर्ट हो जाता है इस दौरान यह ईमेल तथा दूसरे एक काम के लिये  एकदम सही है पूरी तरह से ओपन हो जाने के बाद यह 10 .2 इंच का टेब्लेट बन जाता है जो कि डेस्कटॉप जैसा फील देता है खुलने पर इसका आकार सिर्फ 3.6 mm और मुड़ा हुआ होने पर 12. mm यह उस वक्त इतना स्लिम है जबकि इसे ट्राई फोल्ड किया जा सकता है यह अपने आप में एक अजूबा है|

Tecno spark go 2024 8gb ram 128 gb rom-5000 mah बैटरी 64 gb स्टोरेज एंड्रॉयड V13 पर ऑपरेट होने वाला  स्मार्टफोन महज₹6899 में

कैमरा सेटअप कैसा होगा

कैमरा सेटअप में वेरिएबल अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और 12 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस कैमरा शामिल होगा और सेल्फी वीडियो कॉल को मैनेज करने के लिए फ्रंट कैमरा भी दिया जाएगा

क्रिटिकल मैन्युफैक्चरिंग के बावजूद भी बेहतरीन पॉवर बैकअप

Huawei Mate XT डिजाइन काफी क्रिटिकल है लेकिन इतने क्रिटिकल मैन्युफैक्चरिंग के बावजूद भी इसमें 5600 एमएएच की बैटरी मिलती है जो कि सिलिकॉन कार्बन बैटरी है ये 66 वाट वायर  और 50 वाट  का  चार्जिंग सपोर्ट करता है और इसे अपनी तरह के डिजाईंन के मामले में दुनिया की पहली स्लिम बैटरी होने का भी दावा किया जाता है यानी की आज तक इससे इसलिए बैटरी बनी ही नहीं है|

चलता फिरता डेस्कटॉप

Huawei Mate XT  एक चलता फिरता डेस्कटॉप है और इसे आप डेस्कटॉप की तरह भी उपयोग कर सकते हैं जिससे कि आपके काम करने का तरीका काफी बदल जायेगा ये स्मार्ट फ़ोन अगर आपके पास में होगा तो जो आपकी वर्क लाइफ है आपके ऑफिस लाइफ है वो काफी चेंज हो जाएगी 2025 के तिमाही तक कंपनी के द्वारा इसे लॉन्च किए जाने का दावा किया जाता है अगर 2025 के तिमाही में इसे ग्लोबली रोलआउट किया गया तो कुछ ही दिनों के बाद ये भारत में भी पहुँच जायेगा|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index